औरतों के खिलाफ Domestic Violence को खत्म कर सकते हैं यह तरीक़े

महिलाएं अब हर क्षेत्र में बढ़ कर हिस्सा लेती हैं और पुरुषों से कदम मिलाकर चलती हैं। परंतु आज भी ऐसे कुछ रूढ़िवादी विचार के लोग हैं जो कि घरेलू हिंसा जैसे कूरीतियों का हिस्सा है। आज भी महिलाएं घरेलू हिंसा जैसी समस्याओं से जूझ रहीं हैं।

author-image
Shruti
New Update
women violence (publicnewsservice.org).png

(Image Credit - publicnewsservice.org.)

Ways That May Help End Domestic Violence Against Women: हमेशा से ही महिलाएं अपने बराबरी के हक के लिए लड़ती आई हैं। आजकल जमाना बहुत ही बदल गया है और महिला सशक्तिकरण तेजी से हो रहा है। महिलाएं अब हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं और पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चलती हैं। परंतु आज भी ऐसे कुछ रूढ़िवादी विचार के लोग हैं जो कि घरेलू हिंसा जैसे कूरीतियों का हिस्सा है। आज भी लगभग एक तिहाई महिलाएं  घरेलू हिंसा जैसी समस्याओं से जूझ रहीं हैं। केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी कई बार अपने जीवन में अपने पार्टनर के साथ प्रताड़ना से गुजरते हैं। ऐसे में यह कुछ तरीकों से घरेलू हिंसा को कम करने में मदद मिल सकती है

औरतों के खिलाफ घरेलू हिंसा को खत्म कर सकते हैं यह तरीक़े

1. साइन को पहचानें

Advertisment

कई बार इंसान घरेलू हिंसा के साइंस को पहचान नहीं पाता। ज्यादातर रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में ही वायलेंस की शुरुआत हो सकती है। शुरुआत में घरेलू हिंसा छोटी चीजों से शुरू होती है जो कि वार्निंग साइन हो सकते हैं। ऐसे में इंसान को सतर्क रहना चाहिए। कई ऐसे साइंस है जिनको लेकर आप चेक कर सकते हैं जैसे कि बार-बार पार्टनर का आपके डिसीजंस लेना, आपको शेम करना, आपसे जलन होना, आपको कोई काम करने से रोकना, आपकी कोई प्रॉपर्टी को डैमेज करना, मारने पीटने की धमकी देना इत्यादि।

2. मदद करें

यदि आपका कोई दोस्त या कोई जान पहचान का इंसान आपको अपनी परेशानियों के बारे में बता रहा है और अपनी प्रताड़ना को लेकर बहुत चिंतित है तो ऐसे में उसे नजर अंदाज न करें। जितना हो सके उसकी मदद करने की कोशिश करें। उन्हें अपनी आवाज उठाने के लिए प्रेरित करें।

3. पुलिस की मदद लें

यदि कोई इंसान ऐसी घरेलू हिंसा या प्रताड़ना से गुजर रहा है तो उसे यह सलाह दें कि ऐसी बातों को सहना सही नहीं है। जितना जल्दी हो सके बाहरी मदद लें और इसके खिलाफ आवाज उठाएं।

4. किस्सों को लिखें

Advertisment

जो भी घरेलू हिंसा का किस्सा किसी के साथ हो रहा है वह उसे पूरे डिटेल में डेट, टाइम, लोकेशन, परिस्थिति इत्यादि के साथ लिखें। यह सारी इनफॉरमेशन बाद में पुलिस रिपोर्ट्स या केसेस में काम आ सकती हैं।

5. बच्चों को बचपन से ही एक दूसरे की इज्जत करना सिखाएं

इंसान का आधा चरित्र बचपन में ही बन जाता है। ऐसे में बड़े होकर वह अच्छे इंसान बने इसके लिए बचपन से ही उनमें अच्छे संस्कार डालना जरूरी है। बच्चों को छोटे से ही यह सिखाएं कि दूसरों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहें, हमेशा एक अच्छा व्यवहार रखें और कभी भी किसी से गलत तरीके से पेश न आएं।

domestic violence Domestic Violence Against Women