How To Spend Your First Salary? : पहली सैलरी आने पर हमें अंतों की ख़ुशी होती है। इससे ना सिर्फ़ हमें फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस का एहसास होता है बल्कि ज़िम्मेदार होना भी आता है।
कैसे खर्च करें पहली तनख़्वाह
हमारी ज़िंदगी का बहुत ही ख़ुशनुमा फ़ेज होता है - पहली सैलरी आना। पूरा महीना मेहनत करने के बाद हमें जब अकाउंट में सैलरी के पैसे आते हैं तो हमें पता ही नहीं चलता कि हम पहले क्या करें और क्या ना करें। इसी चक्कर में हम पूरे महीने की सैलरी 4 दिन में ख़त्म कर बैठते हैं और फिर सोचते हैं कि यह क्या हो गया।
पहले बनाएँ बजट
अपना पूरे महीने का एक बजट तैयार करें। अपने आने वाले और हो चुके खर्च नोट डाउन करें। फिर हिसाब लगायें कि कौन सा खर्च पहले ज़रूरी है कौन सा बाद में। इसके बाद हर खर्च का हिसाब रखना भी ज़रूरी है। इससे आपके पास हर चीज़ का रिकॉर्ड रहेगा।शुरुआती दौर में हम 50-30-20 का सिंपल रूल लेकर चलें तो आपका 50% ज़रूरतों पर, 30% आपकी ख़्वाहिशों पर और 20% आपकी बचत होनी चाहिए।
किसी भी तरह का क़र्ज़ हो तो उतार दें
सबसे पहले किसी से लिया हुआ उधार या पेंडिंग बिल हो तो उतार दें। इससे आपकी कितनी चिंता कम हो जाएगी। अगर क़र्ज़ की रक़म ज़्यादा भी हो तो उसे हर महीने की कुछ इनस्टॉलमैट्स में चुकता कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आगे से जब भी क़र्ज़ लें, हमेशा एसेट्स बनाने के लिए ही लें जैसे कि होम लोन वगेरा।
इन्वेस्ट करना करें शुरू
चाहे थोड़े से ही लेकिन इन्वेस्ट करने की आदत ज़रूर बनाएँ। आप ख़ुद रिसर्च करें, ऑप्शंस को देखें और थोड़ा-थोड़ा पैसा इन्वेस्टमेंट में लगाना शुरू करें। लोंगटर्म में ये इन्वेस्टमेंट आपको अच्छी रिटर्न देंगीं।
इंश्योरेंस पालिसी ले सकते हैं
अपने एसेट्स को फ्यूचर के लिये इंश्यूर करवाने के लिए आप को इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए। हम सब को पता है कि हमारा फ्यूचर अन्सर्टेन है, आने वाले पोटैंशियल रिस्क को कवर करने के लिए आप यह कदम ज़रूर उठाएँ।
फैमिली के लिये कुछ गिफ्ट्स लें
फ़ैमिली हमारे अच्छे बुरे की साथी है। जब हम बुरे हालात में होते हैं तो फ़ैमिली ही हमें सम्भालती है तो इसी बात का ध्यान रखते हुए आप अपनी फ़ैमिली के लिए कुछ ना कुछ तोहफ़े ज़रूर लें। यक़ीन मानिए उन्हें आप पर बहुत नाज़ होगा।
ख़ुद को पैम्पर करना ना भूलें
अंत में, अपने आप को रिवॉर्ड करना ना भूलें। अपनी ज़रूरत के हिसाब से चीज़ें लें। अपनी जॉब पर पहनने के लिए कुछ कपड़े लें और अपनी कोई ख्वाहिश हो तो उसे पूरा करें। आपने पूरा महीना मेहनत की है तो आपकी ट्रीट तो बनती ही है।
अगर आप शुरू से ही सारी सैलरी शॉपिंग पर ना लग कर सेविंग की अच्छी आदत लगा लेंगे तो यह अमाउंट आपके फ्यूचर में बहुत काम आयेगा और आप ज़िंदगी के बुरे वक़्त में भी कभी पैसे को लेकर तंग नहीं होंगे।