Advertisment

जाने महिलाओं के लिए चिया सीड्स खाने के क्या फायदे हैं

चिया सीड्स एक तरह के सीड्स होते है जिन्हे खाया जा सकता है है। यह छोटे छोटे काले रंग के बीज होते है जो की आज कल बहुत ही ज़्यादा फिटनेस पर ध्यान देने वाले लोग इसका सेवन कर रहे है।

author-image
Ayushi Jha
New Update
chia seeds (freepik)

(image source: freepik)

Benefits Of Chia Seeds For Women: चिया सीड्स एक तरह के सीड्स होते है जिन्हे खाया जा सकता है है। यह छोटे छोटे काले रंग के बीज होते है जो की आज कल बहुत ही ज़्यादा फिटनेस पर ध्यान देने वाले लोग इसका सेवन कर रहे है। इसके कई सारे फायदे है और यह बहुत ही पौष्टिक होता है। इसका सेवन बहुत सारे तरीको से किया जा सकता है जैसे की पुडिंग, चिया वाटर डेटॉक्स ड्रिंक, ओट्स में डालकर इत्यादि। महिलाओं के लिए चिया सीड्स के कई फायदे हैं। आइये इस ब्लॉग में जाने महिलाओं के लिए चिया सीड्स खाने के क्या सब फायदे हैं। 

Advertisment

जाने महिलाओं के लिए चिया सीड्स खाने के क्या फायदे हैं 

1. भरी मात्रा में नुट्रिएंट्स

चिया सीड्स में बहुत मात्रा में नुट्रिएंट्स होते है। इसका एक से दो चम्मच आपके दिन के नुटीरेन्ट्स इन्टेक के लिए काफी होता है। इससे आपके शरीर के मिनरल्स और नुट्रिएंट्स के कमी को पूर्ण करा जा सकता है। यह आपके हड्डियों और हार्ट को स्वस्थ रखता है। 

Advertisment

2. वेट लोस्स में मदद 

चिया सीड्स का वेट लोस्स में मदद करना एक बहुत की महत्वपूर्ण फायदा है। जो लोग जिम जाते है या एक्ससरसीसे करते है या फिर अपना वेट मेन्टेन करने को फिटनेस की राह पर होते है, वह चिया सीड्स का सेवन करते है क्यूंकि इससे वज़न वज़न काम करने में सहायता होती है। इसके अंदर फइबर्स होते है जो आपका ज़्यादा समय तक पेट भरा रखता है और आपको ज़्यादा खाने से रोकता है, जिससे आपका बेल्ली फैट काम हो सकता हिअ। 

3. ग्लोइंग स्किन

Advertisment

इसके अंदर बहुत एन्टीऑक्सिडेंड्स होते है जो आपके स्किन के डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है और जिससे आपको एक ग्लोइंग त्वचा और चेहरा मिल सकता है। आप इसे खा भी सकते या लगा भी सकते है। यह आपके त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते है जो आपके हेल्थी सेल्स को डैमेज कर सकता है। 

4. ब्लड शुगर कण्ट्रोल करने में मदद 

चिया सीड्स के सेवन से आपका ब्लड शुगर लेवल मैनटैनेड रहता है। इसमें मौजूद फिबेर्स और ओमेगा 3 के कारन आपका कोलेस्ट्रॉल कण्ट्रोल में रहता है और आपको एक स्वस्थ हार्ट देता है।

5.  कॉन्स्टिपेशन से राहत 

पीरियड्स के समय कई औरतों को कॉन्स्टिपेशन हो जाता है। चिया सीड्स को खाने से आपके पीरियड्स के कॉन्स्टिपेशन से आपको राहत मिल सकती है। 

Chia Seeds
Advertisment