Breaking Stereotypes: 7 माह की प्रेग्नेंट सोनिका यादव ने किया 145 किलो का डेडलिफ्ट

सोनिका यादव दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल हैं जिन्होंने आंध्रप्रदेश में हुए ऑल इंडिया वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 25-26 में 145kg का weightlifting की और ब्रॉन्ज मेडल जीता। सोनिका ने इस मिथक को तोड़ते हुए की प्रेगनेंसी सपनों में बाधा हैं और सबको चकित कर दिया।

author-image
Nainsee Bansal
New Update
sonika yadav

Photograph: (The Indian express (Instagram))

सोनिका यादव की कहानी एक प्रेरणादायक महिला की हैं, जहां पहले ही महीने से सामान्य महिला को आराम की सलाह दी जाती हैं वहीं सोनिका ने इस मिथक को तोड़ते हुए की प्रेगनेंसी सपनों में बाधा हैं 7 माह प्रेगनेंसी में भी 145 kg का deadlift उठा कर सबको चकित कर दिया हैं।

Advertisment

Breaking Stereotypes: 7 माह की प्रेग्नेंट सोनिका यादव ने किया 145 किलो का डेडलिफ्ट

जानिए सोनिया यादव के बारे में

सोनिका यादव दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल हैं जिन्होंने आंध्रप्रदेश में हुए ऑल इंडिया वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 25-26 में 145kg Weightlifter उठाया, इंडियन एक्सप्रेस की आई खबर के अनुसार वह 7 महीने प्रेगनेंट होने के बावजूद ऐसा कर पाई और ब्रॉन्ज मेडल जीता। सोनिका बताती हैं कि प्रेगनेंसी उनके सपनों में बाधा नहीं बननी चाहिए इसलिए उन्होंने अपने सपने और जज्बे को जारी रखते हुए एक साहस भरा कदम उठाया और सबको चौका दिया ।

कैसे बनी सोनिका इतनी प्रेरणादायक महिला ?

किसी के लिए भी चुनौती से लड़ना आसान नहीं होता, लेकिन जब चुनौती को चुनौती की तरह लेकर आगे की राह तय की जाएं तो इससे लड़ना और जीतना दोनों ही आसान हैं। सोनिका ने अपने जज्बे की शुरुआत कबड्डी से की और आगे बढ़ते हुए जिम में वेटट्रेनिग को अपना नया हुनर माना। इस जज्बे के चलते हुए उन्हें 2022 में दिल्ली पुलिस आयुक्त द्वारा सम्मानित भी किया गया और स्मृति ईरानी जी द्वारा उनकी सराहना भी की गई। इस साहस भरे काम में उन्होंने अपने सेहत और डॉक्टर से परामर्श को नजरअंदाज नहीं किया और इतना साहस भरा काम कर दिखाया। सोनिका बताती हैं कि जब उनके काम की सराहना हुई और सब उनके साथ फोटो लेने आएं उन्हें स्वयं पर गौरवान्वित महसूस हुआ, और यह होना भी चाहिए , क्योंकि यह उनके साहस और कड़ी मेहनत का ही परिणाम हैं।

Advertisment

क्या सफर मुश्किल था ?

एक मां के तौर पर सफर मुश्किल ही था लेकिन जज्बे और हौसले ने सब कर दिखाया। सोनिका शुरुआत से ही जुझारू महिला रही हैं जो सदैव चुनौतियों को ही चुनौती देती आई हैं, और यह सफर आसान नहीं था पर उनके पति अंकुर के सपोर्ट ने भी उन्हें प्रेरित किया। लुसी मार्टिन जो कि अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर हैं उनसे सोनिका ने सलाह मशवरा किया और इंस्टाग्राम के जरिए उनसे जुड़ी और अपनी यात्रा में निगरानी रखती रहीं।

Weightlifter pregnant