Advertisment

जुलिमा डेका, एक ऐसी महिला जिन्होंने साबित किया की कोई भी कार्य महिला या पुरुष का नहीं, काम तो काम होता है

featured | topstories l Interview: जूलिमा डेका के निडर व्यक्तित्व ने उन्हें #BreakTheBias के लिए प्रेरित किया। आइए जानते हैं ShethepeopleTV के साथ इंटरव्यू में जूलिमा डेका ने अपनी एंटरप्रेन्योरियल जर्नी के बारे में क्या कहा-

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Julima Deka Interview

Julima Deka Interview

Interview: जूलिमा डेका गुवाहाटी की एक दृढ़निश्चयी महिला हैं। जूलिमा ने एक साहसिक पर्यटन उद्यमी बनने का करियर चुना। आपको बता दें की कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के तहत भारतीय उद्यमिता संस्थान (IIE) से साहसिक पर्यटन कार्यक्रम में जुलिमा ने दाखिला लिया। भारतीय उद्यमिता संस्थान (IIE) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन है। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य उद्यमिता विकास पर विशेष ध्यान देने के साथ लघु और सूक्ष्म उद्यमों (SME) में प्रशिक्षण, अनुसंधान और परामर्श गतिविधियां प्रदान करना है। जूलिमा डेका ने आगे बढ़ते हुए अपने कौशल को एक ऐसी कार्य भूमिका में परखने का फैसला किया जिसे भारत में ज्यादातर महिलाएं नहीं चुनती हैं। अपनी अद्भुत शारीरिक क्षमताओं और निर्णय लेने के कौशल के साथ, जुलिमा सभी के लिए एक आदर्श उदाहरण बन गई है।

Advertisment

जूलिमा डेका एक साहसिक पर्यटन उद्यमी (Adventure Tourism Entrepreneur) की भूमिका को अपने जीवन का उद्देश्य बनाया। डेका के निडर व्यक्तित्व ने उन्हें #BreakTheBias के लिए प्रेरित किया। आइए जानते हैं ShethepeopleTV के साथ इंटरव्यू में जूलिमा डेका ने अपनी एंटरप्रेन्योरियल जर्नी के बारे में क्या कहा-

Julima Deka Interview

प्रश्न: जूलिमा आपने एडवेंचर टूरिज्म एंटरप्रेन्योर को क्यों चुना?

Advertisment

बचपन से ही मुझे बहुत शौक था एडवेंचर करने का और मेरे बाबा यानी पिताजी की एक बाइक थी राजदूत। मुझे बाइक चलाना बहुत अच्छा लगता है और मेरे बाबा भी मुझे बहुत इनकरेज करते थे कुछ अलग करने का। तब मुझे लगा कि एडवेंचर ही ऐसा कुछ है जिसकी मदद से मैं खुद को प्रूव कर सकती हूं। मैंने अपना एडवेंचर का कैरियर गवाहाटी से ही शुरू किया। मैंने सोचा गुवाहाटी एक एडवेंचर हब बन सकता है और मेरा यह विचार मेरा एक सपना बन गया कि मैं यहां कुछ करूंगी। न्यूज़ पेपर की सहायता से मैंने IIE के बारे में जाना और वहां से मैंने एडवेंचर टूरिज्म का एक कोर्स किया और बस उसके बाद अपना करियर शुरू कर दिया।

प्रश्न: आपके जीवन में आपकी कुछ असफलताएँ क्या रही हैं और आपने उनसे क्या सीखा?

Advertisment

मेरा अब तक का जीवन बहुत ही स्ट्रगल से भरा हुआ रहा है। आज मैं एक एडवेंचर टूरिज्म एंटरप्रेन्योर हूं यहां तक आना इतना आसान नहीं था। शुरुआत में इतना समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है लेकिन फाइनेंशियल्स टेबल बनना था। इसके लिए मैंने फोटोग्राफी का कोर्स किया कुछ समय तक फोटोग्राफी भी की लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली, इन सबके बावजूद भी मैं हारी नहीं मैंने एक साइबर कैफे खोला वहां भी उतनी सफलता नहीं नजर आई, चीजें इतनी अच्छी नहीं हो पा रही थी जितना होना चाहिए, फिर कुछ समय बाद यह भी बंद हो क्या। लेकिन मुझे कुछ तो करना था, जिसमें में सफल हो जाऊं, मेरे घर में मेरे दो बच्चे हैं। मैं आपको बता दूं मैं एक सिंगल मदर हूं मुझे उनको एक अच्छा भविष्य देना था इसलिए मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा यही थी कि मेरे को उनको कुछ अच्छा देना है। कुछ बाद मैंने सोचा एडवेंचर में करियर बनाने का और शायद यह विकल्प काफी अच्छा साबित हुआ मेरे लिए।

जरूरी नहीं कि आप एक या दो बार असफल हो रहे हैं तो आप हमेशा असफल होंगे, एक दो बार असफल होने के बाद भी आप बेहद सफल व्यक्ति बन सकते हैं। हमेशा खुद पर भरोसा रखना और कभी भी अपने सपनों से हार मत मानना।

प्रश्न: जब आपने यह कार्य शुरू करने का सोचा तब आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा

Advertisment

जब मैं एडवेंचर टूरिज्म में आई तब मुझे बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा गाँव के  बहुत से लोग मेरे बारे में गलत बातें करते थे और मेरे माता-पिता से कहते थे कि मुझे इस तरह घूमने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। जब मेरे पति की डेथ हो गई और मैं वापस अपने माता-पिता के घर आई 2010 में अपने बच्चों के साथ तो मुझे बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा क्योंकि महिलाओं को दब्बू माना जाता है। लेकिन मैं उस समय मैं  अपने सपनों की नीव रख रही थी इसलिए मैं पीछे नहीं हटी। उस समय लोग उतना नहीं आते थे डर के कारण यहां पर उनको समझाना एक काफी बड़ी चुनौती थी। मैंने अपने बच्चों को भी तीन साल का होने के बाद इन ट्रेक पर ले जाना शुरू किया। मैं चहती हूं कि वे भी निडर हों। 

आज भी लोग कभी-कभी बातें करते हैं, लेकिन मैं उन्हें अनदेखा कर देती हूं। मैं चाहती हूं कि हर महिला जो मुझे देखने के लिए अयोग्य महसूस करे, देखें कि मैं देश के सबसे दूरस्थ हिस्सों में से एक में एक एडवेंचर टूरिज्म कंपनी का प्रबंधन कैसे कर रही हूं और महसूस करें कि वे भी कुछ भी कर सकती हैं।

प्रश्न: उन महिलाओं से आप क्या कहेंगी जो ऐसे ही कुछ काम करना चाहती हैं?

Advertisment

मैं चाहती हूं कि हर महिला जो मुझे देखने के लिए अयोग्य महसूस करे, देखें कि मैं देश के सबसे दूरस्थ हिस्सों में से एक में एक एडवेंचर टूरिज्म कंपनी का प्रबंधन कैसे कर रही हूं और महसूस करें कि वे भी कुछ भी कर सकती हैं। एक बात और मैं उन महिलाओं को कहूंगी जो एक उद्यमी बनना चाहती हैं कि उधमिता का रास्ता कठिन जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं, हो सकता है आपको कई बार असफलताएं हाथ लगे लेकिन आप कभी हार ना माने क्योंकि जब आप उसको पाने की चाह रखेंगे तो आप एक ना एक दिन जरूर पाएंगे बस आपको अपने ऊपर विश्वास रखना होगा।

image widget
Interview Entrepreneur Julima Deka Interview Julima Deka adventure tourism Entrepreneur
Advertisment