Advertisment

कैसे Stalking और रोमांस दो अलग-अलग चीजें हैं?

आज के समय में स्टॉकिंग बहुत कैजुअल शब्द है लेकिन इसका प्रभाव बहुत बुरा है। स्टॉकिंग सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है। इसके प्रभाव व्यक्ति की असल जिंदगी में भी पड़ता है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Stalking

Image Credit: Pinterest

Debunking the Romanticization of Stalking: आज के समय में स्टॉकिंग बहुत कैजुअल शब्द है लेकिन इसका प्रभाव बहुत बुरा है। स्टॉकिंग सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है। इसके प्रभाव व्यक्ति की असल जिंदगी में भी पड़ता है। इससे किसी व्यक्ति की आजादी और सुरक्षा का उल्लंघन होता है। बहुत सारे लोग इस ऐक्ट को प्यार के साथ जोड़ देते हैं जो कि बहुत गलत है। स्टॉकिंग एक तरह का एब्यूज है जिससे आप शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से परेशान होते हैं। वहीं पर प्यार एक बहुत ज्यादा स्ट्रांग फीलिंग है जिसमें आप किसी के प्रति स्नेह महसूस करते हैं। इन दोनों को एक समझने की गलती मत करें। चलिए जानते हैं कि स्टॉकिंग कैसे रोमांटिक नहीं है?

Advertisment

कैसे Stalking और रोमांस दो अलग-अलग चीजें हैं?

बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर ही छेड़छाड़ या फिर स्टॉकिंग को बहुत ही ग्लोरिफाई किया जाता है। ऐसा दिखाया जाता है कि अगर कोई पुरुष महिला के साथ जबरदस्ती रिश्ते के मना रहा है तो यह बहुत अच्छी चीज है और यह प्यार की निशानी है लेकिन प्यार ऐसा नहीं होता है। प्यार में आप किसी को तंग नहीं करते हैं या फिर उसकी मर्यादा का उल्लंघन नहीं करते। हमें इन सभी चीजों को भूलना होगा और स्टॉकिंग को रोमांटिक नहीं मानना है। 

कंसेंट का उल्लंघन

Advertisment

स्टॉकिंग में आपकी कंसेंट का उल्लंघन होता है। कोई व्यक्ति बिना आपकी सहमति के बिना आपसे बात करने की कोशिश करता है। उसकी तरफ से आपको टेक्स्ट, ईमेल या फिर फोन कॉल्स किए जाते हैं जिससे आप बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर आपको स्टॉक किया जाता है। किसी व्यक्ति का पीछा करना और जहां पर भी वह जा रहा है वहां पर पहुंच जाना बहुत डिस्टर्बिग हो सकता है। 

आपको शारीरिक नुकसान पहुंच सकता है

बहुत सारे लोगों को लगता है कि अगर कोई व्यक्ति स्टॉकिंग कर रहा है तो बहुत ज्यादा आपकी केयर कर रहा है या फिर लेकिन यहीं पर आप समझने की गलती करते हैं। ऐसे में आपको उस व्यक्ति के एक्शंस के नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि ऐसा व्यक्ति आपकी सुरक्षा को भी खतरे में डाल सकता है। इससे आपकी निजी लाइफ बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हो सकती है क्योंकि वह व्यक्ति आपके वर्क प्लेस या फिर आपके घर तक भी पहुंच सकता है। 

Advertisment

डर का माहौल

ऐसे व्यक्ति के कारण आप एक डर की जिंदगी जीने लगा जाते हैं। आपको बाहर जाने से डर लगता है और आप अपने घर में भी सुरक्षित महसूस नहीं करते। आपको लगता है कि आपका पीछा किया जा रहा है और आपका कोई हर समय पीछा कर रहा हैह आप अपनी लाइफ को बहुत ज्यादा सीमित कर लेते हैं। इससे आप अपने आसपास के लोगों के ऊपर भी भरोसा कर नहीं पाते हैं जिससे आपके रिश्ते भी खराब होने लग जाते हैं।

स्टॉकिंग के मामले में भी महिलाओं को दोषी करते ठहराया जाता है। ऐसा बोला जाता है कि महिलाओं को गलत समय पर बाहर ही नहीं निकलना चाहिए या फिर रात होने से पहले कर वापस आ जाना चाहिए लेकिन उसे व्यक्ति को की कोई बात करता जो महिला की कंसेंट के बिना और गलत इरादे से उसका पीछा कर रहा है। 

Advertisment

ऐसे में आपको इस बारे में अपने आसपास के लोगों से बात करनी चाहिए और कानून की मदद जरूर लेनी चाहिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति आपकी कंसेंट के बिना आप तक पहुंच नहीं सकता है। इससे आपका लाइफ सर्कल पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है और आपको मानसिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।

कानून की मदद

अगर आपको कोई परेशान कर रहा है तो आप कानून की मदद ले सकते हैं। भारतीय कानून में यह अपराध है और इसके तहत सजा भी मिल सकती है। अगर किसी भी महिला को लगता है कि कोई व्यक्ति गलत इरादे से उसका पीछा कर रहा है तो वह इसके तहत कंप्लेंट दर्ज करवा सकती है। Live Law Hindi के अनुसार, आईपीसी की धारा-354 को 4 कैटेगरी में बांटा गया है वे हैं-A, B, C, D लड़की का पीछा करने पर आईपीसी की धारा-354 डी के तहत केस दर्ज होता है।

sexual Consent In Relationship Consent and Boundaries Consent Is Important accused of sexual harassment consent is essential Bad Sexual Experiences
Advertisment