Advertisment

Saving Electricity: जानें हम कैसे बिजली की बचत कर सकते हैं

blogs | issues: बिजली की बचत करने के लिए सभी लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। इसके लिए वे कई वैज्ञानिक तरीकों का भी इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी बिजली की खपत कम हो। आज के युग में हर जगह बिजली का इस्तेमाल बहुत अधिक होता है।

author-image
Ayushi
New Update
png_20230227_211428_0000.png

We Can Save The Electricity

Saving Electricity: बिजली की बचत करने के लिए सभी लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। इसके लिए वे कई वैज्ञानिक तरीकों का भी इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी बिजली की खपत कम हो। आज के युग में हर जगह बिजली का इस्तेमाल बहुत अधिक होता है, जिसके कारण आने वाले फ्यूचर में बिजली की कमी होगी। इसके लिए हमें अभी से ही बिजली की बचत करनी चाहिए। बिजली आज के युग में सबसे महत्वपूर्ण हो गई है।

Advertisment

बिजली की बचत कैसे की जा सकता है 

रात के समय लाइट ऑफ रखें 

बहुत से लोग होते है जो रात में सोने के समय घर की लाइट ऑफ नहीं करते हैं और लाइट को ऑफ किये बिना सो जाते है। ऐसे में बिजली बिना किसी वजह के ख़र्च होती है। अगर आपको रात में बिना लाइट के नींद नहीं आती है तो इसके लिए आपको अपने कमरे में 3 वॉट का एल ई डी बल्ब का इस्तेमाल करना चाहिए। आप बिजली के ख़र्च को कम करना चाहते हैं तो रात के समय कमरे की लाइट को ऑफ रखें इससे आप काफ़ी बिजली की बचत कर सकेंगें।

Advertisment

सोलर पैनल का इस्तेमाल करें 

आज के युग में हर जगह सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार भी सोलर पैनल लगाने के लिए जोर दे रही है जिससे बिजली की खपत को कम किया जा सके। आप अगर अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको सरकार की तरफ़ से कुछ सहायता भी मिल सकती है। सोलर पैनल लगाने में काफी रुपए खर्च करने पड़ते है लेकिन बाद में इसके फायदे बहुत होते हैं। सोलर पैनल लगाकर आप बिजली के खर्चे को कम कर सकते हैं।

एल ई डी बल्ब का इस्तेमाल करें 

Advertisment

एल ई डी बल्ब सामान्य बल्ब की तुलना में बहुत कम बिजली की खपत करता है और साथ ही एल ई डी  बल्ब की लाइफ भी काफ़ी लंम्बी होती है। परंतु यह सामान्य बल्बों की तुलना में महंगे मिलते हैं इसलिए ज़्यादातर लोग महंगे होने की वजह से नहीं खरीदतें है। आप अपनें पूरे घर में एल ई डी बल्ब का इस्तेमाल करते है तो इससे बिजली की बचत काफी होगी।

बिजली खर्च से बचें 

हम में से अधिकतर लोग कई बार यूं ही पंखे, टीवी या फिर किसी दूसरे उपकरण को चालू कर के छोड़ देते हैं। उपकरणों का इस्तेमाल जरूरत के समय ही आपको करना चाहिए। ऐसा करके आप अच्छी खासी मात्रा में अपनी बिजली की बचत कर सकेंगे। 

Saving Electricity Electricity बिजली लाइट सोलर पैनल
Advertisment