अपनी वाइफ से अर्थिक मदद लेने में समाज को क्यों परेशानी हो जाती है?

कई बार क्या होता है कि कुछ घरों में पति अपनी पत्नियों से आर्थिक मदद ले लेते हैं जिसमें कुछ भी बुरा नहीं है। अब ऐसे में समाज के लोगों को इस कारण भी बहुत परेशानी हो जाती है। चलिए आज इस पर बात करते हैं

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Financial Help

Image Credit: Freepik

Society Needs To Learn That Men Can Take Financial Help From Women: ट्रेडिशनल जेंडर रोलस के अनुसार पुरुष घर से बाहर जाकर काम करेंगे और कमा कर लाएंगे। इसके उल्ट, महिलाएं घर पर रहेंगी और परिवार की देखभाल करेंगी। आज के समय में यह सिनेरियो बहुत ज्यादा चेंज हो रहा है। महिलाएं पढ़-लिखकर जॉब कर रही हैं। इसके साथ ही बहुत सारी महिलाएं एंटरप्रेन्योर की जर्नी में भी घुस चुकी हैं। ऐसे में सिर्फ पुरुष ही नहीं कमाते हैं बल्कि महिलाएं भी वर्किंग हैं। अब कई बार क्या होता है कि कुछ घरों में पति अपनी पत्नियों से आर्थिक मदद ले लेते हैं जिसमें कुछ भी बुरा नहीं है। अब ऐसे में समाज के लोगों को इस कारण भी बहुत परेशानी हो जाती है। चलिए आज इस पर बात करते हैं-

अपनी वाइफ से अर्थिक मदद लेने में समाज को क्यों परेशानी हो जाती है?

स्टीरियोटाइप सोच का नतीजा

Advertisment

परिवार में जब एक महिला वर्किंग ना होकर घर को संभालती हैं और उसकी देखभाल करती है तो सभी खर्च पुरुष की तरफ से उठाए जाते हैं। इस स्थिति में खुशी से सब कुछ स्वीकार किया जाता है। वहीं अगर एक पति कम कमा रहा है या फिर जॉब को न चुनते हुए घर और बच्चों की संभाल कर रहा है। इसके साथ ही अपनी पत्नी से आर्थिक मदद ले रहा है तो समाज में इसे अच्छा नहीं माना जाता है।

सबसे पहले पुरुष की काबिलियत के ऊपर सवाल उठाए जाते हैं। उसकी चॉइस की रिस्पेक्ट नहीं की जाती है। ऐसा समझा जाता है कि यह काम नहीं करना चाहता है या फिर यह अच्छा पति या फिर पिता नहीं है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है। यह सब कुछ स्टीरियोटाइप सोच का नतीजा है। अपनी पत्नी से आर्थिक मदद मांगना किसी भी तरीके से बुरा नहीं है।

एक-दूसरे को सपोर्ट करना सबसे जरूरी

रिश्ते में एक दूसरे को सपोर्ट करना सबसे जरूरी होता है।  अब कौन किस तरीके से सपोर्ट कर रहा है, यह मायने नहीं रखता है। यह सब आपकी चॉइस, डिजायर और प्रेफरेंस के ऊपर निर्भर करता है। अगर एक पुरुष आर्थिक रूप से सपोर्ट कर सकता है तो महिला क्यों नहीं? अगर एक महिला घर की देखभाल कर सकती है तो पुरुष क्यों नहीं? यह कोई फिक्स्ड नहीं है कि कौन क्या काम करेगा। यह सब कुछ आपकी अंडरस्टैंडिंग पर निर्भर करता है। आप रिश्ते को किसी भी तरीके से चला सकते हैं। सबसे जरूरी होता है कि आप दोनों खुश रहे और हर समय एक दूसरे के साथ खड़े रहें। रिश्ते में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता है। हर कोई अपने तरीके से उसमें योगदान करता है।

आपकी कमाई आपको डिफाइन नहीं करती

Advertisment

अगर आपके रिश्ते में भी कुछ ऐसा है जो ट्रेडिशनल जेंडर रोड से हटकर है तो आपको भी ऐसी बातों का सामना करना पड़ रहा होगा लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अगर आपकी पत्नी आपसे ज्यादा कमा रही है या फिर आपको आर्थिक रूप से मदद कर रही है तो इससे आप कम पुरुष नहीं हो जाते हैं या फिर आप योग्य नहीं है। पुरुषों की काबिलियत उनकी कमाई पर निर्भर नहीं होती है ना ही वह उनसे डिफाइन होते हैं।

gender equality FInancial Equality Financial Empowerment Financial Decision