Skin Care Tips: नेचुरल स्क्रब से डेड स्किन हटाने के 5 घरेलू उपाय

घरेलू नैचुरल स्क्रब्स एक सुरक्षित और असरदार विकल्प होता हैं। ये न केवल त्वचा डेड स्किन हटाने में मदद करते हैं, बल्कि त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग भी बनाते हैं। आइए जाने 5 बेहतरीन घरेलू स्क्रब जो डेड स्किन हटाने में मदद करते हैं।

author-image
Udisha Mandal
New Update
5 Home Remedies To Remove Dead Skin With Natural Scrub

Photograph: (freepik)

5 Home Remedies To Remove Dead Skin With Natural Scrub: डेड स्किन सेल्स हमारे त्वचा की मृत कोशिकाएं होती है, त्वचा को बेजान, रूखी और डल बना देती हैं। इस कारण कभी-कभी हमारी स्किन बहुत खराब हो जाती है और अपनी चमक खोने लगती है। वैसै तो बाजार में कई तरह के स्क्रब्स मौजूद हैं लेकिन उनमें केमिकल्स होने के कारण कभी-कभी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घरेलू नैचुरल स्क्रब्स एक सुरक्षित और असरदार विकल्प होता हैं। ये न केवल त्वचा डेड स्किन हटाने में मदद करते हैं, बल्कि त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग भी बनाते हैं। आइए जाने 5 बेहतरीन घरेलू स्क्रब जो डेड स्किन हटाने में मदद करते हैं।

नेचुरल स्क्रब से डेड स्किन हटाने के 5 घरेलू उपाय

1. शहद और चीनी का स्क्रब

Advertisment

आप 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच बारीक चीनी लेकर उसे मिला लें। फिर अपने चेहरे या अपने शरीर पर इसे लगाए और हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक अच्छे से स्क्रब करें, फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और चीनी डेड स्किन को सॉफ्ट तरीके से हटाने में मदद करता है।

2. कॉफी और नारियल तेल स्क्रब

आप 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 चम्मच नारियल तेल सर्कुलर मोशन में स्किन पर अच्छे से स्क्रब करें और फिर उसे धो लें। कॉफी में एक एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होती है और इससे स्क्रब करने से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है।

3. ओटमील और दूध का स्क्रब करें

आप एक 1 चम्मच ओट्स को छोड़ा दरदरा पिस लें फिर उसमें + 2 चम्मच कच्चा दूध मेलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे चेहरे या अपने शरीर पर 5 मिनट तक अच्छे से मसाज करें, फिर ठंडे पानी से धो लें। ओट्स सेंसिटिव स्किन के लिए भी सुरक्षित है और दूध त्वचा को नरम बनाता है।

4. बेसन, हल्दी और दही स्क्रब लगाएं

Advertisment

आप 1 चम्मच बेसन और चुटकी भर हल्दी में 1 चम्मच दही मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने स्किन पर लगाएं फिर सूखने से पहले हल्के हाथों से अच्छे से रगड़ें और इसे धो लें। ये स्क्रब टैनिंग हटाने और त्वचा को निखारने में बहुत मददगार होते है।

5. चावल का आटा और एलोवेरा स्क्रब लगाएं

आप एक 1 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच एलोवेरा जेल का पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को बनाकर चेहरे या शरीर पर स्क्रब करें, फिर पानी से इसे धो लें। चावल का आटा त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और एलोवेरा स्किन को फ्रेश करता है।

home remedies Remove Dead skin natural Scrub