Advertisment

Friendship: जानें दोस्ती के 5 बेहतरीन ग्रीन फ्लैग्स

लाइफ़स्टाइल: एक सच्चा साथी आपके हर सुख-दुख एवं ऊंच-नीच में आपका साथ निभाने का वादा करता हैI यदि वह आपके खुशी के वक्त मौजूद ना भी हो लेकिन आपकी मुश्किल के समय आप उसे अपने पास अवश्य पाएंगे ऐसे मित्र को ही तो ग्रीन फ्लैग कहते हैं!

author-image
Sukanya Chanda
New Update
png_20230712_144505_0000.png

Green Flags In A Friendship (image credit: NPR)

Green Flags In A Friendship: एक सच्चा साथी आपके हर सुख दुख एवं ऊंच-नीच में आपका साथ निभाने का वादा करता हैI यदि वह आपके खुशी के वक्त मौजूद ना भी हो लेकिन आपकी मुश्किल के समय आप उसे अपने पास अवश्य पाएंगे ऐसे मित्र को ही तो ग्रीन फ्लैग कहते हैं! आज की दिखावट छल एवं कपट के युग में एक सच्चा दोस्त मिलना कीचड़ में किसी गुलाब के फूल के खिलने की भांति है परंतु इस नेक दोस्त को हम कैसे पहचाने? हमारी दोस्ती में उन ग्रीन फ्लैग्स को कैसे ढूंढे?

Advertisment

फ्रेंडशिप में ग्रीन फ्लैग्स क्या हैं

1. जब वह दोस्त आपको अपना परिवार माने

दोस्त तो जीवन में बहुत मिल जाते हैं लेकिन ऐसे कितने ही दोस्त होते हैं जो हमारा परिवार बन जाते हैंI जिनके साथ हम अपने सुख-दुख, सुकून एवं पीड़ा सब बांट सकें और वह हमें एक परिवार की तरह समझे चाहे समय जैसा भी हो वह हमारा साथ ना छोड़े वही दोस्त हमारा परिवार बन जाते हैं और शायद परिवार से बढ़कर क्योंकि हमें शायद हमारे परिवार वाले भी उतना नहीं समझते जितना वह दोस्त समझते हैंI

Advertisment

2. आप के चेहरे में खुशी लाने के लिए वह कुछ भी कर जाए

हम जिससे प्रेम करते हैं उनकी खुशी हमारे लिए सर्वप्रथम मायने रखती है और यदि वह इंसान पीड़ा में हो तो वह हमारे लिए भी समान रूप से आघात देती है और ऐसे में एक सच्चा मित्र हरदम यह प्रयास करेगा कि वह अपने मित्र की मदद कर सके उसको मुश्किल से निकाले और उसकी चेहरे पर खुशी देख सके यदि वह हमारी मुश्किल आसान करने में सफल भी ना हो परंतु वह कोशिश करें वह होते हैं सच्चे दोस्तI

3. आपके लिए समय निकालना

Advertisment

आज के इस भागा-दौड़ी में यह ज़ाहिर सी बात है कि लोग काफ़ी व्यस्त रहते हैI उनके पास शांति से बात करने तक का समय नहीं रहता और ऐसे में दोस्तों से कहीं ना कहीं संपर्क ठीक से नहीं हो पाती हैI परंतु जब अपने व्यस्त दिनचर्या में से भी जो दोस्त आपके लिए थोड़ा सा भी समय निकालें या फिर यदि समय की तंगी हो तो आपसे स्पष्ट रूप से कहे कि वह व्यस्त है और बाद में बात करे ना कि आपको इंतजार करवाए तो समझना कि उन्हें आपकी परवाह हैI

4. आपकी कामयाबी से खुश होना

इस कॉन्पिटिशन के ज़माने में हर कोई कुछ बनना चाहता है, कुछ कर दिखाना चाहता है और इस लड़ाई में यदि कोई आप से आगे निकल जाए तो आप खुद को अयोग्य समझने लगते है और समझते है कि आप परास्त हो गएI जो आगे निकल गया उसके लिए आपके मन में ईर्ष्या की भावना उत्पन्न होने लगती है और ऐसी जलन के कारण दोस्त एक दूसरे के दुश्मन बन जाते है, ऐसे में यदि कोई आपकी कामयाबी में सच में खुश हो और आप को लेकर गर्व महसूस करे तो उसे हमेशा अपने पास रखिएI

Advertisment

5. आपको सही गलत का पाठ पढ़ाए

आप को हर वक्त  अच्छी-अच्छी बातें कहने वाले लोग तो बहुत मिल जाएंगे परंतु ऐसे कितने ही होते है जो आपकी आंखों में आंखें डाल कर आपसे कहे कि आप गलत हैं और आपके किसी निर्णय से आपको हानि पहुंच सकती हैI किसी और का आपके किसी फैसले से चाहे कोई लेना-देना हो या ना हो लेकिन वह आपको भटकते हुए कभी नहीं देख सकताI एक सच्चा साथी हमेशा आपका मार्गदर्शन करते हैं और आपको सही राह दिखाते हैं क्योंकि वह आपको जीवन में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं, आपको बेहतर इंसान बनने की सीख देकरI

Friendship Green flags दोस्त फ्रेंडशिप
Advertisment