New Update
Time And Work: बहुत बार महिलाएं व्यस्त जिंदगी के चलते अपने काम को पूरा नहीं कर पातीं। आजकल की व्यस्त दिनचर्या में महिलाओं को बहुत से काम होते हैं, “आखिर दिमाग कब तक क्या-क्या याद करे?” हर महिला का प्रश्न होता है।
जिंदगी में समय तो सीमित है। ऐसे में हर चीज को उसी समय में पूरा करना होता है। जरूरी होता है इस समय के साथ सभी चीजें पूरी हो जाएं।
कैसे करें वक्त पर सभी काम
बेहतर हो कि सभी काम समय पर हो जाएं, आइए जाने कुछ उपाय :-
- नोट्स बनाएं : नोट्स बनाने बहुत अच्छी आदत होती है। जैसे-जैसे हम अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे होते हैं हमारे ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ता जाता है। अच्छी बात है कि इसे बोझ की तरह न लेकर अपना कर्तव्य समझा जाए। जो कुछ भी करना है उसके नोट्स बनाएं और समय-समय पर देखें। इससे कुछ भी काम करने से छूटा नहीं रहेगा।
- प्रैक्टिस में लाएं : बहुत से लोग होते हैं उनकी शिकायत होती है कि उनके पास ये या वो काम करने का समय नहीं है। उनको कुछ भी काम करना भारी लगने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप उस काम की प्रैक्टिस बनाएं। प्रैक्टिस बनाने से हर काम छोटा और आसान हो जाता है।
- लंबे काम बाद में निपटाए : अगर आप किसी काम को करने के लिए निश्चित नहीं है कि उसकी अवधि क्या है तो उस पर ज्यादा समय न देकर छोटे-छोटे काम को पहले निपटा लें। छोटे और आसान काम पहले निपटाने से बड़े काम आसानी से पूरे हो जाते हैं और टेंशन भी खत्म हो जाती है।
- तनाव न लें : तनाव लेना बहुत ही बुरी बीमारी है। तनाव को अपने जीवन से ही हटा दें। तनाव रोजाना की दिनचर्या खराब कर देता है। किसी काम को लेकर तनाव में हों तो उसे जल्दी निपटा लें। इससे तनाव कम हो जाएगा और अन्य कामों में आपका तनाव असर नहीं करेगा।
- शौक़ जरूरी है : बहुत बार हम अपने कामों के आगे अपने शौक को इग्नोर कर जाते हैं। आपको बता दें अगर हम अपने इंटरेस्ट का काम पहले करते हैं तो हमारे बाकी काम जल्दी हो जाते हैं। बेहतर है कि अपने मन को न मारें, शौक पूरा करें और आगे बढ़ें। बचे हुए काम पूरे हो जाएंगे।
इस तरह आप देखेंगे कि आपके समय का बहुत अच्छे से प्रबंधन हो रहा है। समय पर सारे काम पूरे हो रहे हैं।