Advertisment

Open Pores: स्किन के ओपने पोर्स को कम करने के कुछ टिप्स

लाइफ़स्टाइल: कई सारे कैमिकल प्रोडक्ट्स और पॉल्यूशन की वजह से ये स्किन पोर्स बड़े हो जाते हैं और यह दूर से भी साफ़-साफ़ दिखाई देने लगते हैं। आइये इस ब्लॉग में जानते हैं स्किन पोर्स को आप कैसे कम या बंद कर सकते हैं।

author-image
Priya Singh
New Update
Open Pores(SkinCraft)

Some Tips To Reduce The Open Pores Of Skin (Image Credit - SkinCraft)

Some Tips To Reduce The Open Pores Of Skin: हमारी स्किन पर पोर्स होते हैं जो हमारी स्किन से आयल और टॉक्सिन को बाहर निकाल कर हमार स्किन को हेल्दी और नॉरिस करने का काम करते हैं। लेकिन कई सारे कैमिकल प्रोडक्ट्स और पॉल्यूशन की वजह से ये स्किन पोर्स बड़े हो जाते हैं और यह दूर से भी साफ़-साफ़ दिखाई देने लगते हैं। जो दिखने में तो बुरे लगते ही हैं साथ ही इनकी वजह से हमारी स्किन बहुत ज्यादा डैमेज होने लगती है। अक्सर लोग इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं जिसके लिए वो कई सारे उपाय भी करते हैं। आइये जानते हैं स्किन पोर्स को आप कैसे कम या बंद कर सकते हैं। 

Advertisment

ओपन स्किन पोर्स को कम करने के उपाय 

1. अपना चेहरा साफ रखें

गंदगी, तेल और टॉक्सिंस को हटाने के लिए नियमित रूप से अपने चेहरे को हल्के बिना कॉमेडोजेनिक क्लींजर से साफ करें जो पोर्स को बंद कर सकते हैं और उन्हें बड़ा दिखा सकते हैं।

Advertisment

2. एक्सफोलिएट करें

डेड स्किन सेल्स को हटाने और ओपन पोर्स के निर्माण को रोकने के लिए वीक में 1-2 बार आरामदायक एक्सफोलिएटर का उपयोग करें। ज्यादा भारी स्क्रब से बचें क्योंकि ये स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं।

3. टोनर का उपयोग करें 

Advertisment

पोर्स को टाइट करने और कम करने में मदद करने के लिए विच हेज़ल या सैलिसिलिक एसिड जैसे तत्वों वाला टोनर लगाएं।

4. मॉइस्चराइज़ करें 

गैर-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइज़र से अपनी स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखें। हाइड्रेटेड स्किन में एक्स्ट्रा ऑइल बनने की संभावना कम होती है जो पोर्स को बंद कर सकता है।

Advertisment

5. रेटिनोइड्स आधारित प्रोडक्ट्स का यूज करें  

रेटिनोइड आधारित उत्पादों को अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल करें। रेटिनोइड्स पोर्स को खोलने और कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित करने में मदद कर सकते हैं, जिससे स्किन की बनावट में सुधार होता है।

6. मिट्टी का मास्क

Advertisment

वीक में एक बार मिट्टी का मास्क लगाने से टॉक्सिंस को बाहर निकालने और स्किन को कसने में मदद मिल सकती है, जिससे पोर्स अस्थायी रूप से छोटे दिखाई देते हैं।

7. खाने-पीने का उचित ध्यान रखें

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर स्वस्थ खाना खाने और खूब पानी पीने से स्किन की ओवरआल हेल्थ को बढ़ावा मिलता है जिससे ओपन पोर्स की उपस्थिति कम हो सकती है।

skin उपाय Open Pores
Advertisment