Skin Care: ये हैं 10 बेस्ट स्किन टोनर जो आपकी स्किन को रखते हैं हाइड्रेट

स्किन टोनर आपकी स्किन केयर रूटीन का एक बेहद जरूरी खास हिस्सा है। अगर आप भी तलाश कर रहे हैं अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए कोई बेस्ट हाइड्रेटिंग टोनर, तो ये है आपके लिए टॉप 10 स्किन टोनर ऑप्शन्स की लिस्ट।

author-image
Udisha Mandal
New Update
These Are The 10 Best Skin Toners That Keep Your Skin Hydrated

Photograph: (freepik)

These Are The 10 Best Skin Toners That Keep Your Skin Hydrated: स्किन टोनर आपकी स्किन केयर रूटीन का एक बेहद जरूरी खास हिस्सा है। इसका इस्तेमाल गर्मियों में, जब त्वचा जल्दी ड्राई, चिपचिपी या डल हो जाती है, तो एक अच्छा टोनर ना सिर्फ आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है बल्कि चेहरे के पोर्स को टाइट करने, pH बैलेंस करने और स्किन को फ्रेश बनाए रखने में काफी मदद करता है। अगर आप भी तलाश कर रहे हैं अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए कोई बेस्ट हाइड्रेटिंग टोनर, तो ये है आपके लिए टॉप 10 स्किन टोनर ऑप्शन्स की लिस्ट।

ये हैं 10 बेस्ट स्किन टोनर जो आपकी स्किन को रखते हैं हाइड्रेट

1. फ़ॉरेस्ट एसेंशियल फ़ेशियल टॉनिक मिस्ट

Advertisment

यह स्किन मिस्ट 100% शुद्ध गुलाब जल से बना है। ये टोनर स्किन को तुरंत रिफ्रेश करता है और त्वचा को हाइड्रेट रखता है।

2. कामा आयुर्वेदा प्योर लैवेंडर वॉटर

यह लैवेंडर वॉटर स्किन को न सिर्फ ठंडक देने में मदद करता है बल्कि यह ऑयली स्किन वालों के लिए भी परफेक्ट टोनर है।

3. प्लम ग्रीन टी अल्कोहल-फ्री टोनर

ग्रीन टी से भरपूर यह टोनर स्किन को डीप क्लीन करता है और साथ ही चेहरे के ऑयल को भी कंट्रोल करता है।

4. द फेस शॉप राइस एण्ड सेरामाइड मॉइस्चराइजिंग टोनर

Advertisment

यह टोनर ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इसकी खासियत ये है कि यह स्किन को हाइड्रेशन और पोषण दोनों देता है।

5. बायोटिक कुकुम्बर पोर टाइटनिंग टोनर

ये ककड़ी के गुणों से भरपूर होता है जिससे यह टोनर स्किन को कूलिंग और टाइटनिंग इफेक्ट देने में मदद करता है।

6. इनिसफ्री ग्रीन टी बैलेंसिंग स्किन टोनर

ये ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट से बना यह टोनर स्किन को क्लियर और बैलेंस बनाए रखता है। जिससे चेहरा चमकदार बनता है।

7. गुड वाइब्स रोज़ ग्लो टोनर

Advertisment

ये टोनर बजट-फ्रेंडली और काफी एफेक्टिव है। यह गुलाब जल से बना टोनर स्किन को इंस्टेंट ग्लो देने में मदद करता है।

8. सिंपल सूथिंग फेशियल टोनर

यह टोनर नो अल्कोहल, नो केमिकल्स से युक्त होता है और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह टोनर एक परफेक्ट ऑप्शन है।

9. WOW स्किन साइंस विटामिन सी स्किन मिस्ट टोनर

इस टोनर विटामिन C भरपूर मात्रा में मौजूद है जिससे यह टोनर स्किन को ब्राइट और फ्रेश बनाए रखता है।

10. मिनिमलिस्ट PHA 3% अल्कोहल-फ्री टोनर

Advertisment

यह टोनर स्किन को जेंटली एक्सफोलिएट करता है और साथ ही उसे हाइड्रेट भी रखता है। जिससे स्किन ड्राई नहीं होती और उसमें नमी बनी रहती हैं।

skin toner Best Skin Hydrated