Advertisment

Workplace: कैसे करें हैंडल ऑफिस में अनप्रोफेशनलिज़म

कामकाजी औरतों और मर्दों का ज़्यादातर समय ऑफिस में निकलता है। अगर आपके ऑफिस का माहौल प्रोफेशनल होगा तो आपका पूरा दिन अच्छा गुज़रता है। इसके उलट अगर माहौल अनप्रोफेशनल हो तब गुज़ारा मुश्किल सा हो जाता है।

author-image
Mandie Panesar
New Update
Unprofessional (The Times of India).png

How to handle Unprofessionalism at Workplace (Image Credit: The Times of India)

How to handle Unprofessionalism at Workplace : कामकाजी औरतों और मर्दों का ज़्यादातर समय ऑफिस में निकलता है। अगर आपके ऑफिस का माहौल प्रोफेशनल होगा तो आपका पूरा दिन अच्छा गुज़रेगा। आपके कोलीगस आपके साथ प्रोफेशनल बिहेवियर और पूरा कोआपरेट करें तो आपका मूड भी अच्छा रहता है और काम में भी मन लग रहता है। इसके उलट अगर माहौल अनप्रोफेशनल हो तब गुज़ारा मुश्किल सा हो जाता है। इसके निपटने के लिए हमें कुछ स्टेप्स लेने पड़ते हैं। आइए बात करते है इसके बारे में।

Advertisment

कैसे करें हैंडल ऑफिस में अनप्रोफेशनलिज़म

शांति बनाए रखें

जब कोई कलीग या बॉस आपके साथ रूड बिहेव करे तो आप अपने आप पर कंट्रोल रखें। अपने आप को डिफेंसिव होने से रोकें और कोई भी रिएक्ट ना करें क्योंकि इससे बात और बिगड़ सकती है और तमाशा बन सकता है।

Advertisment

सुनें ज़रूर

किसी टॉक्सिक और अनप्रोफेशनल कलीग की बातों को कई बार हम सुनते ही नहीं और इग्नोर कर देते हैं लेकिन इग्नोर करने की बजाए उन्हें ध्यान से सुनें। हो सकता है कि कुछ बात आप के या आपकी कंपनी के इंटरेस्ट की हो।

क्लियर बात करें

Advertisment

किसी भी रूड ऑफिस कलीग से आप एक बार बात ज़रूर करें और उनको क्लियर करें कि उनके बिहेवियर में क्या इनअप्रोप्रीइट है जो आपको पिंच कर रहा है। हो सकता है कि वे बात करने से ही समझ जायें तो इससे अच्छा ही क्या हो सकता है।

नोट डाउन करें

अनप्रोफेशनल कंडक्ट को उनके ऐक्शंस और तारीख़ के साथ नोट डाउन करें। इससे आपको अंदाज़ा रहेगा कि उन्होंने आपके साथ कितने बार और कब-कब बदतमीज़ी की है। इससे आप उनकी शिकायत भी कर सकेंगे और क्लियरली सब कुछ एक्सप्लेन भी कर पायेंगे।

Advertisment

अपने काम को इफ़ेक्ट ना होने दें

ऑफिस वर्क में आपने काम को किसी भी अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से इंपैक्ट ना होने दें। ख़ुद को पॉजिटिव रखें जिससे आपकी परफॉरमेंस अच्छी रहे। आप इसके लिए ओवर स्ट्रेस, ओवर्थिंक से बचें। ख़ाना-पीना भी टाइम से करें ताकि आपका तन और मन दोनों स्वस्थ रहें।

बाउंडरीज़ सेट करें 

Advertisment

अगर आप को लग रहा है कि आपके बात कर समझाने से भी वे नहीं समझ पा रहे और उनकी हरकतें और बिहेवियर वैसा ही है तो अपनी बाउंडरीज़ सेट करें। जितना हो सके उन्हें अवॉयड ही करें। आप उनको फेस करते रहेंगे तो या तो आपकी मेंटल हेल्थ पर नेगेटिव असर होगा या फिर आप कि पेशेंस ख़त्म हो जाएगी।

अगर आपको ज़रूरत लगे तो उनकी कंप्लेंट हायर लेवल पर करने से पीछे ना हटें। आपकी जॉब और मेंटल हेल्थ दोनों आपके लिए ज़रूरी है और किसी टॉक्सिक या अनप्रोफेशनल को-वर्कर से तंग हो कर हम पीछे तो नहीं हो सकते।

ऑफिस अनप्रोफेशनल कंडक्ट बाउंडरीज़
Advertisment