Single Motherhood: अकेली माएं कैसे करें सपोर्ट सिस्टम के लिए पहल

अकेली मां होना एक बहुत ही साहस से भरा और चुनौतीपूर्ण भूमिका होती है। आइए जानते हैं कि अकेली माएं कैसे खुद के लिए एक हेल्दी सपोर्ट सिस्टम बनाने की पहल कर सकती हैं।

author-image
Udisha Mandal
New Update
Single Mothers Can Initiate a Support System

Photograph: (freepik)

Single Mothers Can Initiate a Support System: अकेली मां होना एक बहुत ही साहस से भरा और चुनौतीपूर्ण भूमिका होती है। इस दौरान जहां एक तरफ आत्मनिर्भरता और हिम्मत की जरूरत होती है, तो वहीं दूसरी ओर इमोशनल और सोशल सपोर्ट की भी बेहद जरूरी होती है। अक्सर अकेले सब कुछ संभालना कई बार मां के लिए थका देने वाला और तनाव पूर्ण हो सकता है, इसलिए एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम बनाना आपकी ज़िंदगी को आसान और संतुलित बना सकता है। आइए जानते हैं कि अकेली माएं कैसे खुद के लिए एक हेल्दी सपोर्ट सिस्टम बनाने की पहल कर सकती हैं।

अकेली माएं कैसे करें सपोर्ट सिस्टम के लिए पहल

1. मदद मांगने में कभी भी नहीं हिचकिचाएं

Advertisment

कई बार महिलाएं खुद को साबित करने की कोशिश में हर ज़िम्मेदारी अकेले उठाना चाहती हैं। लेकिन मदद मांगना कोई कमजोरी नहीं होती बल्कि यह एक समझदारी है। परिवार, दोस्त, पड़ोसी या अपने सहकर्मियों से छोटे-छोटे कामों में भी सहायता लेने से मानसिक बोझ कम होता है।

2. दूसरी सिंगल मदर्स से जुड़ें रहें

आजकल कई ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां सिंगल पेरेंट्स एक-दूसरे से जुड़ते हैं। ये नेटवर्क न केवल आपको इमोशनल सपोर्ट देने में मदद करते हैं, बल्कि इससे हेल्पफुल टिप्स और प्रेरणा भी मिलती है।

3. ओपन कम्युनिकेशन बनाकर रखें

अपने करीबी लोगों जैसे माता-पिता, भाई-बहन, दोस्तों से खुलकर बात करें कि आपको कहां और किस तरह की मदद की जरूरत है। क्योंकि ऐसा करने से अपनों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होते हैं और उनसे जरूरत के समय सहयोग भी मिल पाता है।

4. प्रोफेशनल हेल्प लेने से कभी न डरें

Advertisment

अगर आप भावनात्मक या मानसिक तनाव से जूझ रही हैं, तो किसी काउंसलर या थैरेपिस्ट से मदद लेने से न डरें। क्योंकि एक प्रोफेशनल मार्गदर्शन आपको खुद को बेहतर समझने और मजबूत बनने में मदद कर सकता है।

5. स्कूल और शिक्षकों से मदद लें

अपने बच्चे के स्कूल में शिक्षकों और स्टाफ से अच्छी बात बनाकर रखें। वो आपकी परिस्थितियों को समझते हैं और कई बार आपकी बच्चे के होमवर्क गाइडेंस आदि में भी अतिरिक्त मदद कर सकते हैं।

6. खुद की देखभाल को पहले रखें

कोई भी सपोर्ट सिस्टम तभी मददगार होता है जब आप खुद मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे। इसके लिए आप हेल्दी डाइट, नींद, एक्सरसाइज और थोड़ी-सी खुद के लिए समय को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

7. फाइनेंशियल प्लानिंग करने में मदद लें

Advertisment

एक फाइनेंशियल एडवाइज़र या भरोसेमंद दोस्त से अपनी आर्थिक योजना बनाएं। इससे आपके और बच्चे के भविष्य के लिए तैयारी करना आसान होता है और आपको तनाव भी कम होता है।

support single mother