Meerut Murder Case: मुस्कान प्रेग्नेंट, सौरभ के भाई ने कही बच्चे को गोद लेने की बाद, रखी ये शर्त

मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस में उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी जेल में गर्भवती पाई गई है। मृतक के भाई ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई है, लेकिन डीएनए जांच को शर्त बनाया है।

author-image
Priya Singh
New Update
Meerut Murder Case

Photograph: (Hindustan times)

Meerut Murder Case Muskan is pregnant: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस में अब एक नया मोड़ सामने आया है। हत्या के आरोप में जेल में बंद सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी गर्भवती पाई गई है। मेडिकल जांच में गर्भधारण की पुष्टि होने के बाद, मृतक के भाई बबलू राजपूत ने बच्चे को गोद लेने की बात कही है। हालांकि, उन्होंने यह शर्त रखी है कि पहले डीएनए टेस्ट के जरिए यह साबित होना चाहिए कि गर्भ में पल रहा बच्चा सौरभ का ही है। मामले ने एक बार फिर भावनात्मक और कानूनी बहस को जन्म दे दिया है।

Advertisment

Saurabh Rajput Murder case: मुस्कान प्रेग्नेंट, सौरभ के भाई ने कही बच्चे को गोद लेने की बाद, रखी ये शर्त

आजतक की खबर के अनुसार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि मुस्कान की शुरुआती जांच में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन ने उसे अल्ट्रासाउंड जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि गर्भावस्था किस स्तर पर है और कब से है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में आने वाली हर महिला कैदी की नियमित जांच होती है और मुस्कान की जांच भी उसी प्रक्रिया का हिस्सा थी।

सौरभ के भाई की भावनात्मक शर्त

Advertisment

सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने मीडिया से कहा, "अगर DNA रिपोर्ट से यह साबित होता है कि बच्चा मेरे भाई का है, तो मैं उसे खुशी से गोद लूंगा और अपना नाम दूंगा। लेकिन अगर बच्चा किसी और का निकला, तो हम उससे कोई संबंध नहीं रखेंगे।" इस बयान के बाद यह स्पष्ट है कि परिवार अब भी न्याय और सच्चाई की उम्मीद में है।

मुस्कान से मिलने नहीं आया परिवार

जेल सूत्रों के मुताबिक, मुस्कान से अब तक उसके परिवार का कोई भी सदस्य मिलने नहीं आया है। केवल सह-आरोपी साहिल की दादी पुष्पा एक बार जेल में उससे मिलने पहुंचीं। जेल प्रशासन का कहना है कि मुस्कान को गर्भावस्था की जानकारी डॉक्टरों से मिली हो सकती है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक उसे औपचारिक रूप से सूचित नहीं किया है।

Advertisment

दिल दहला देने वाली हत्या की कहानी

जांच में सामने आया कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की बेरहमी से हत्या की थी। हत्या के बाद शव के टुकड़े किए गए, उसका सिर और दोनों हाथ काटे गए और फिर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ के दिल में तीन बार चाकू मारा गया था। पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने पुष्टि की कि यह हमला बहुत ही निर्मम और योजनाबद्ध था। बताया जा रहा है कि मुस्कान नवंबर 2023 से ही इस हत्या की साजिश रच रही थी। दोनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। मुस्कान जेल में सिलाई का काम करती है, जबकि साहिल खेती करता है। अब सभी की निगाहें डीएनए टेस्ट और मुस्कान की गर्भावस्था की पुष्टि पर टिकी हैं, जो केस की दिशा तय कर सकती है।

Saurabh Rajput Murder case Murder Case Meerut Murder Case