Sudha Murty And Narayan Murty Welcomes Their Third Grandchild: 10 नवंबर को इंफोसिस के अध्यक्ष सुधा मूर्ति एवं उनके पति नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और पत्नी अपर्णा कृष्णन ने एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम 'एकाग्र' रखा गया हैI इसका मतलब है एकाग्रता यानी कंसंट्रेशनI जब आप किसी चीज़ को प्राप्त करने के लिए जी जान से अपने लक्ष्य की ओर अपना ध्यान केंद्रित करते है उसे ही हम एकाग्र होना कहते हैI खबरों की माने तो मूर्ति परिवार महाभारत में अर्जुन के अटूट एकाग्रता के गुण से इतनी प्रेरित हुई कि उन्होंने अपने नए मेहमान का नाम एकाग्र मूर्ति रखा हैI
कितना बड़ा है मूर्ति परिवार?
यह सुधा मूर्ति एवं नारायण मूर्ति के तीसरे ग्रैंड चाइल्ड है और इससे पहले भी उनके दो और पोतियां है जिनका नाम है कृष्णा सुनक एवं अनुष्का सुनक जिनके माता-पिता का नाम है अक्षता मूर्ति (सुधा मूर्ति की बड़ी बेटी) एवं ऋषि सुनकI अक्षता पेशे से एक बिजनेस वूमेन एवं फैशन डिजाइनर है और ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री हैI हाल ही में उन्होंने यह साबित कर दिया कि चाहे वह जहां पर भी हो लेकिन कभी भी अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को नहीं भूलते जब उन्होंने अपने लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट घर पर बड़ी धूमधाम से दिवाली मनाईI
#MCTrends | #Infosys Founder NR #NarayanaMurthy and Author-Philanthropist Sudha Murty became grandparents again last week after their son Rohan Murty, his wife Aparna Krishnan welcomed a baby boy.
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) November 16, 2023
Read on ⬇️https://t.co/QWwKsUklDh#Trending
कौन है रोहण मूर्ति?
अब यदि सुधा मूर्ति के छोटे बेटे रोहन मूर्ति की बात करें तो वह अमेरिका में बसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी सोरोको के संस्थापक है जो डेटा को जरूरी जानकारी में बदलने में मदद करती है। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत की मूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी की भी स्थापना की जो अमेरिकन संस्कृत स्कॉलर शेल्डन पोलक की नेतृत्व में चलने वाली क्ले संस्कृत लाइब्रेरी का विस्तार हैI रोहन अपर्णा कृष्णन से 2016 को एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से मिले थे और तब से उनकी मुलाकात जारी रहीI बाद में जाकर 2019 में उन्होंने एक दूसरे से शादी कर लीI अपर्णा कृष्णन एक भारतीय इंगेजमेंट मैनेजर हैI अपर्णा के पिताजी भारतीय नेवी ऑफिसर के. आर कृष्णन है और उनकी माता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पूर्व कर्मचारी रह चुकी है जिनका नाम है सावित्री कृष्णनI
रोहण मूर्ति का विवाह इससे पहले 2011 में लक्ष्मी वेणु से हुआ था जो एक भारतीय बिजनेस वूमेन है और टीवीएस मोटर्स के अध्यक्ष वेणु श्रीनिवासन की बेटी हैI