Treesha Thosar: नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली यंगेस्ट विनर

4 साल की Treesha Thosar ने ‘Naal 2’ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। बनीं भारत की सबसे कम उम्र की नेशनल अवॉर्ड विनर।

author-image
Deepika Aartthiya
New Update
SheThePeople Images (9)

Photograph: (Instagram)

मराठी सिनेमा की छोटी सी स्टार Treesha Thosar ने इतिहास रच दिया है। मात्र 4 साल की उम्र में उन्होंने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड जीतकर सबका दिल जीत लिया। इस उपलब्धि के साथ Treesha भारत की अब तक की सबसे कम उम्र की नेशनल अवॉर्ड विनर बन गई हैं। यह सम्मान उन्हें मराठी फिल्म ‘Naal 2’ में उनके शानदार अभिनय के लिए मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर Treesha गोल्डन रंग की साड़ी में नज़र आईं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Advertisment

Treesha Thosar: नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली यंगेस्ट विनर

‘Naal 2’ में निभाया दिल छू लेने वाला किरदार

‘Naal 2’ मराठी सिनेमा की बहुचर्चित फिल्मों में से एक रही है। फिल्म में Treesha ने एक मासूम, जिज्ञासु और भावनात्मक बच्ची का किरदार निभाया। यह उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने “चिमी” नाम की प्यारी और मासूम बच्ची का रोल किया। ये किरदार इतना नैचुरल और दिल से जुड़ा हुआ था कि दर्शक उनके अभिनय से भावुक हो उठे। Treesha की सच्ची और ईमानदार एक्टिंग ने हर किसी का दिल छू लिया। दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक, सभी ने उनके नैचुरल परफॉर्मेंस की तारीफ की।

मराठी सिनेमा के लिए गर्व का पल

Treesha की जीत ने ना केवल उनके परिवार बल्कि पूरे मराठी सिनेमा को गर्व का एहसास कराया है। उनका इतनी छोटी उम्र में नेशनल लेवल पर सम्मानित होना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। सोशल मीडिया पर लोग Treesha को “Wonder Girl of Marathi Cinema” कह रहे हैं।

Advertisment

सबसे कम उम्र की नेशनल अवॉर्ड विनर

Treesha Thosar ने ये साबित कर दिया है कि “Talent has no age, only passion matters.” सिर्फ 4 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतना किसी चमत्कार से कम नहीं है। Treesha की ये उपलब्धि ना सिर्फ मराठी सिनेमा बल्कि पूरे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक प्राउड मोमेंट है। उन्होंने साबित किया कि टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती बस जुनून और सच्चाई होनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़

Treesha की जीत की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम दर्शकों तक, सभी ने इस छोटी स्टार को प्यार और शुभकामनाएं दीं। कई लोगों ने इसे “Marathi Cinema’s Proud Moment” बताया।

Treesha बनी प्रेरणा का स्रोत

Treesha Thosar की कहानी उन सभी बच्चों और पैरेंट्स के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों पर यकीन रखते हैं। इतनी छोटी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि ये दिखाती है कि अगर किसी काम के प्रति सच्चा जुनून हो, तो उम्र या अनुभव कभी मायने नहीं रखते। Treesha की मुस्कान और आत्मविश्वास आने वाले समय में बच्चों और पेरेंट्स दोनों के लिए प्रेरणादायक मिसाल बन सकते हैं।

Advertisment