Advertisment

समाज के नजरिए से यह है आइडल बहु की निशानी

समाज में अभी भी बहुत से ऐसे घर हैं जहां बहु की डेफिनेशन को ऐसे बताया गया है जैसे उनमें कोई कमी ना हो पर उस डेफिनेशन में अभी भी ऐसे पॉइंट है जो इंपॉसिबल है जिसके बारे में आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Bahu.png

(image credit - Hindustan)

Let's Talk About The Point Of View Of Society For Daughter In Law :  समाज में अभी भी बहुत से ऐसे घर हैं जहां बहु की डेफिनेशन को ऐसे बताया गया है जैसे उनमें कोई ना हो पर आज हम उस डेफिनेशन के कुछ ऐसे पॉइंट की बात करेंगे जो इंपॉसिबल है।

Advertisment

समाज के नजरिए से यह है आइडल बहु की निशानी

घर में जब भी शादी की बात हो तो बहु सबको आइडल ही चाहिए, जिसके लिए कुछ करैक्टेरिस्टिक्स बना दिए जाते हैं यदि बहु उनमें से कोई भी कार्य में सक्षम नहीं हो पाती है तो उसे समाज में एक अच्छी बहू का दर्जा नहीं दिया जाता जबकि सबका यह जानना बहुत जरूरी है कि यह सारे करैक्टेरिस्टिक समाज द्वारा जबरदस्ती बनाए गए हैं क्योंकि इसमें दिए गए पॉइंट को पूरा करना यह केवल एक इमेजिनेशन में ही हो सकता है इसलिए आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे समाज के नजरिए से एक आइडल बहु की निशानी क्या है।

मल्टीटास्कर हो

Advertisment

बहु सबको मल्टीटास्क चाहिए यहां मल्टीटास्किंग का मतलब है कैरियर संभालना, फैमिली चलाना, घर के सारे इवेंट संभालना, घर के कामों में हाथ बताना, बच्चों को संभालना और बहुत कुछ इन सब के बाद और भी काम है जिनको उचित रूप से अगर बहु कर पाएगी, तभी वह एक आइडियल बहु कहला पाएगी इनमें से अगर एक भी काम में कोई चूक होती है तो उनके अंदर एक सेल्फ डाउट भर दिया जाता है कि वह पूरी तरह किसी कार्य को करने में सक्षम नहीं है।

डिफरेंट ओपिनियन ना हो

समाज के हिसाब से यह अवधारणा बना ली गई है की बहु किसी भी मेजर टॉपिक में अपना डिफरेंट ओपिनियन नहीं दे सकती अगर वह अपनी बात कह भी रही है तो माना वही जाएगा जो घर के पुरुष या बड़े लोग कहेंगे, बहुत लोगों का यह मानना है कि अब यह सारी चीज समाज में नहीं है पर बहुत जगह इस चीज को अभी भी माना जाता है और महिलाएं अभी भी इस चीज को लेकर परेशान होती हैं।

Advertisment

घर के कामों में माहिर हो

घर के काम केवल एक नहीं होते बहुत सारे होते हैं यदि हम एक लिस्ट भी बनाए तो शायद कार्य खत्म ना हो, पर बाहर वर्कप्लेस में काम करने के बाद घर के सारे काम करने में थोड़ी परेशानी जरूर होती है फिर भी घर वाले यह समझते हैं कि एक बहू को बाहर काम करने के बाद भी घर के सारे कामों को अच्छे से मैनेज करें और जल्दी ही सारे काम खत्म कर पाए जो कि कहीं ना कहीं मुश्किल है महिलाओं की इन स्थिति को समझना घर वालों को बहुत ज्यादा जरूरी है।

हमेशा सजी संवरी रहें 

Advertisment

कहा जाता है एक बहुत अभी अच्छी लगती है जब वह सच कर रहती है जो की सही है पर जब बात यह होती है कि 24 घंटे वैसे ही सज के रहना है और सुंदर दिखना है तब यह बात थोड़ी मुश्किल हो जाती है क्योंकि घर का पूरा काम करने के बाद किसी की भी स्थिति यह नहीं रहती कि वह तैयार होकर रहे इसलिए इस बात को समझना बहुत जरूरी है कि बाहर का काम हो या केवल घर का सारा काम पूरे दिन सर्च करो तैयार रहकर घर में काम करना मुश्किल है।

माईंड रीड में एक्सपर्ट हो

बहुत से यह एक्सपेक्टेशन लगाई जाती है कि वह सबकी मन की बात खुद ही समझ ले जिससे कोई उसे कुछ भी ना बताएं क्योंकि बहुत से लोगों को यही उम्मीद होती है कि काश घर की बहू कुछ दिनों में सबको समझ जाए और उसके बाद सबके अनुसार ही कम करें जो की बहुत कठिन है पर समाज के हिसाब से यह कार्य भी बहुत आसान है

Society बहु
Advertisment