Advertisment

गैसलाइटिंग के संकेत

गैसलाइटिंग एक एसी सिचुएशन है जिसका पता लगाना बहुत जरूरी होता है जिस वजह से लोग बहुत बुरी सिचुएशन में भी पड़ जाते हैं इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे गैसलाइटिंग के साइन-

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Fake.png

Sign Of Gaslighting (image credit - sandstone care)

Sign Of Gaslighting: गैसलाइटिंग एक एसी सिचुएशन है जिसका पता लगाना बहुत जरूरी होता है जिस वजह से लोग बहुत बुरी सिचुएशन में भी पड़ जाते हैं इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे गैसलाइटिंग के साइन-

Advertisment

गैसलाइटिंग के संकेत

गैसलाइटिंग का अर्थ होता है जब कोई अपने फायदे के लिए दूसरों को मैनिपुलेट करता है बहुत बार ऐसी सिचुएशन का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि मैनिपुलेट करने वाला इंसान भी आपका सबसे करीबी होता है जो केवल आपके नुकसान में ही लगा रहता है पर फिर भी लोग अपना नुकसान नहीं समझ पाते और उसी में भ्रमित होकर रह जाते हैं इनके साइन समझना थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड है पर आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे गैसलाइटिंग के क्या साइन होते हैं

रियलिटी से दूर रखना

Advertisment

गैसलाइटर यानी संदेह पैदा करने वाला इंसान हमेशा आपको सच्चाई से दूर रखने की कोशिश करेगा वह आपके मन में एक अलग ही पर्सपेक्टिव जगाएगा इसलिए आपको बहुत बार खुद पर ही संदेह होने लगता है वह इंसान आपकी मेमोरी और पर्सपेक्टिव को आपकी तरफ नेगेटिव तौर पर लेकर आता है इसलिए यह पॉइंट समझना बहुत जरूरी है कि एक सच्चा व्यक्ति कभी भी आपको रियलिटी से दूर नहीं रखेगा हमेशा कोशिश करेगा की आपको एक रियलिटी चेक मिले

पूरी इनफार्मेशन ना देना

गैसलाइटर हमेशा यह कोशिश करेगा कि आप तक पूरी इनफार्मेशन ना मिल पाए और आपके अंदर एक सेंस ऑफ कंफ्यूजन आए, जिससे आपके लिए एक ऐसी सिचुएशन क्रिएट कर देंगे कि आप कोई भी डिसीजन लेने के लिए असमर्थ हो जाएंगे इस सिचुएशन में ना आपके पास कोई पूरी जानकारी होगी और ना ही कोई कंफर्म्ड इनफॉरमेशन

Advertisment

कॉन्फिडेंस को कम करना

किसी भी व्यक्ति में कॉन्फिडेंस होना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि जीवन का ऐसा कोई भी कार्य पूरी तरह से संपन्न नहीं हो पाएगा जब तक उस इंसान में कॉन्फिडेंस नहीं होगा और गैसलाइटर इसी कॉन्फिडेंस को कम करने की कोशिश करता है जिसमें वह आपके अंदर सेल्फ डाउट भर देता है और आप अपनी एबिलिटी, फिलिंग्स और कॉन्फिडेंस को लेकर हमेशा संदेह करते हैं और कोई भी काम करने से रुक जाते हैं

हमेशा ब्लेम करना

Advertisment

एक सच्चा व्यक्ति हमेशा यही कोशिश करेगा की मुश्किल समय में हमेशा दोस्त साथ में ही रहे पर गैसलाइटर हमेशा यह कोशिश करेगा कि सारा ब्लेम आप पर ही आए जिस वजह से वह खुद को साइड कर देंगे और बहुत बार अपने एक्शन और बिहेवियर के लिए भी आप ही के ऊपर सारी रिस्पांसिबिलिटी डाल देते हैं इसलिए हमेशा उन लोगों से दूर रहे जो हर सिचुएशन में आपको ब्लेम करते हैं और आपके अंदर एक सेल्फ डाउट पैदा करते हैं जिस वजह से आप खुद को हमेशा ब्लेम करने लगते हैं

Gaslighting गैसलाइटिंग
Advertisment