Period Comments: बातें जो पीरियड्स में महिलाओं को सुनने को मिलती हैं

ओपिनियन: पीरियड्स के दौरान महिलाओं को बहुत कुछ सुनने को मिलता है। उन महिलाओं के साथ यह ज्यादा होता है जिन्हें पीरियड्स के दौरान दर्द, तकलीफ ज्यादा होती है। आस-पास रहने वाले लोग महिलाओं के पीरियड्स को लेकर सवाल करते और बोलते हैं। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में -

author-image
New Update
Period Comments

Things That Women Get To Hear During Periods ( Image Credit - Manhattan Times )

Period Comments: महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दौरान उन्हें बहुत सारी बातों को भी सुनना पड़ता है। मूड स्विंग्स, पेन और तमाम तरह की प्रॉब्लम्स को एकदम आम माना जाता है। इसलिए महिलाओं को बहुत कुछ बोला भी जाता है। पीरियड के दौरान महिलाएं बहुत सी ऐसी बातें सुनती हैं जिनसे उनके शारीरिक और मानसिक जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याओं के लिए महिलाओं को इस तरह भी बोला जाता है कि यह आम बात है आप अकेली नहीं हैं जो यह सब झेलती हैं यह सभी महिलाओं को होता है आदि।

जानिए पीरियड्स के दौरान कौन सी बातें महिलाओं को सुननी पड़ती हैं

1. क्या पीरियड्स आ रहे हैं 

Advertisment

अक्सर महिलाओं को जब चिड़चिड़ापन या गुस्सा महसूस होता है या फिर मूड स्विंग्स जैसा होता है तो ऐसे में उनके आस-पास के लोग अक्सर यह सवाल करते हैं कि तुम्हारे पीरियड्स आने वाले हैं कि तुम ऐसा व्यवहार कर रही हो।

2. तुम ज्यादा सेंसिटिव हो रही हो

अक्सर ही महिलाएं अपने पीरियड्स के दौरान ज्यादा सेंसिटिव हो जाती हैं और उनके व्यवहार में बदलाव दिखाई देता है ऐसे में उन्हें अक्सर यह सुनने को मिलता है कि तुम ज्यादा सेंसिटिव हो रही हो तुम्हे मालूम है कि पीरियड्स हैं और यह तो हर बार होता है तो तुम्हे ऐसा नही करना चाहिए।

3. यह सब तुम्हारे मन में है

अक्सर ही महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में यह सुनने को मिलता है कि यह सब तुम्हारे मन की बातें हैं यह तुम्हारे दिमाग में बैठा हुआ है। ऐसा रियलिटी नहीं है यह सब कुछ सच नहीं होता। महिलाओं की सारी परेशानियों को मन गढ़ंत बता दिया जाता है।

4. तुम ड्रामा मत करो 

Advertisment

महिलाएं जब पीरियड्स के दौरान परेशान होती हैं उन्हें मूड स्विंग्स होते है या दर्द होता है तो अक्सर महिलाएं उदास हो जाती हैं या परेशान होती तो उन्हें अक्सर यह कहा जाता है कि ड्रामा मत करो तुम अकेली नहीं हो जिसको पीरियड्स आते हैं बाकी की लड़कियों को भी होता है और इतनी भी कोई बड़ी प्रॉब्लम नही है। 

5. अपनी फीलिंग्स को कण्ट्रोल करना सीखो 

महिलाओं को अक्सर ही पीरियड्स के दौरान मूड स्विंग्स होते हैं ऐसे में उनके व्यवहार में बदलाव देखने को मिलते हैं। ऐसे में अक्सर उन्हें यह बात सुनने को मिलती है कि तुम अपनी फीलिंग्स को कण्ट्रोल भी कर सकती हो ऐसा करना सीखो।

सेंसिटिव Period Comments पीरियड्स Period