Period Comments: महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दौरान उन्हें बहुत सारी बातों को भी सुनना पड़ता है। मूड स्विंग्स, पेन और तमाम तरह की प्रॉब्लम्स को एकदम आम माना जाता है। इसलिए महिलाओं को बहुत कुछ बोला भी जाता है। पीरियड के दौरान महिलाएं बहुत सी ऐसी बातें सुनती हैं जिनसे उनके शारीरिक और मानसिक जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याओं के लिए महिलाओं को इस तरह भी बोला जाता है कि यह आम बात है आप अकेली नहीं हैं जो यह सब झेलती हैं यह सभी महिलाओं को होता है आदि।
जानिए पीरियड्स के दौरान कौन सी बातें महिलाओं को सुननी पड़ती हैं
1. क्या पीरियड्स आ रहे हैं
अक्सर महिलाओं को जब चिड़चिड़ापन या गुस्सा महसूस होता है या फिर मूड स्विंग्स जैसा होता है तो ऐसे में उनके आस-पास के लोग अक्सर यह सवाल करते हैं कि तुम्हारे पीरियड्स आने वाले हैं कि तुम ऐसा व्यवहार कर रही हो।
2. तुम ज्यादा सेंसिटिव हो रही हो
अक्सर ही महिलाएं अपने पीरियड्स के दौरान ज्यादा सेंसिटिव हो जाती हैं और उनके व्यवहार में बदलाव दिखाई देता है ऐसे में उन्हें अक्सर यह सुनने को मिलता है कि तुम ज्यादा सेंसिटिव हो रही हो तुम्हे मालूम है कि पीरियड्स हैं और यह तो हर बार होता है तो तुम्हे ऐसा नही करना चाहिए।
3. यह सब तुम्हारे मन में है
अक्सर ही महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में यह सुनने को मिलता है कि यह सब तुम्हारे मन की बातें हैं यह तुम्हारे दिमाग में बैठा हुआ है। ऐसा रियलिटी नहीं है यह सब कुछ सच नहीं होता। महिलाओं की सारी परेशानियों को मन गढ़ंत बता दिया जाता है।
4. तुम ड्रामा मत करो
महिलाएं जब पीरियड्स के दौरान परेशान होती हैं उन्हें मूड स्विंग्स होते है या दर्द होता है तो अक्सर महिलाएं उदास हो जाती हैं या परेशान होती तो उन्हें अक्सर यह कहा जाता है कि ड्रामा मत करो तुम अकेली नहीं हो जिसको पीरियड्स आते हैं बाकी की लड़कियों को भी होता है और इतनी भी कोई बड़ी प्रॉब्लम नही है।
5. अपनी फीलिंग्स को कण्ट्रोल करना सीखो
महिलाओं को अक्सर ही पीरियड्स के दौरान मूड स्विंग्स होते हैं ऐसे में उनके व्यवहार में बदलाव देखने को मिलते हैं। ऐसे में अक्सर उन्हें यह बात सुनने को मिलती है कि तुम अपनी फीलिंग्स को कण्ट्रोल भी कर सकती हो ऐसा करना सीखो।