Why Women Are Supposed To Be Perfect: आपने इस लाइन को बहुत बार सुना होगा कि हमें बहु सर्वगुणसंपन्न चाहिए। अब इसका मतलब क्या है? क्या कभी अपने पुरुषों के लिए इस लाइन को सुना है? क्या पुरुषों को सर्वगुणसंपन्न बनाने की कोशिश की जाती है? इसका जवाब नहीं होगा क्योंकि हम महिलाओं से ही परफेक्ट बनने की उम्मीद करते हैं। हम उनसे यह अपेक्षा करते हैं कि वे हर काम में निपुण होनी चाहिए। महिलाओं के ऊपर इतना ज्यादा बोझ डाल देते हैं कि उन्हें लगता है, अगर वह किसी एक भी काम में पीछे छूट गईं तो उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए वह हर काम में अच्छी होना चाहती हैं। लड़कियों की ससुराल जाने की ट्रेनिंग बचपन से ही शुरू हो जाती है क्योंकि ससुराल को एक बहू नहीं, एक नौकरानी चाहिए होती है जिसमें कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए। आज हम जानेंगे कि यह आइडिया क्यों समस्यात्मक है।
क्यों महिलाओं को सर्वगुणसंपन्न बनने के लिए प्रेरित किया जाता है?
हमारे समाज में महिलाओं का काम करना बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है। जब एक महिला बीमार होते हुए भी काम करती है तो सब लोग बहुत अच्छा मानते हैं। हमें ऐसा लगता है कि एक महिला को अपनी लिमिट को बढ़ाकर ही काम करना चाहिए क्योंकि यह उसका फर्ज है। अब ये सारी बातें सर्वगुणसंपन्न के विचार से जुड़ी हुई हैं क्योंकि हम महिलाओं से ही अपेक्षा करते हैं कि वह हर स्थिति और माहौल में आसानी से ढल जाएं। उन्हें किसी चीज से कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए। उन्हें एडजस्ट करना आना चाहिए। यह एक तरह से परफेक्ट बनने जैसा है कि एक महिला में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए, लेकिन इसमें कोई भी लॉजिक नहीं दिखाई देगा।
हमें अपने समाज में सर्वगुणसंपन्न महिलाओं को छोड़कर स्वस्थ, आजाद, विचारशील और सेल्फ अवेयर महिलाओं की जरूरत है। आज के समय में हमें सर्वगुणसंपन्न की परिभाषा भी बदलनी होगी कि महिलाएं इमोशनली इंटेलिजेंट हों, उन्हें अपने डिसीजन लेने आने चाहिएं। वह अपनी सेल्फ केयर करती हो। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस करें। अपनी सेहत का ध्यान रखें और अपने लिए स्टैंड लेना सीखे।
इसके साथ ही अगर आपसे कुछ छूट भी जाता है तो उसमें भी कोई प्रॉब्लम नहीं है। अगर आप अपनी जिंदगी में सभी चीजों को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं या कुछ में आप बहुत पीछे हैं तो इसका बोझ लेने की जरूरत नहीं है। यह लाइफ है और आपके ऊपर बोझ डाला जाएगा क्योंकि आप महिला हैं। इसलिए आप सब कुछ मैनेज करके चलने की कोशिश करें, लेकिन कई बार नहीं होता है तो आपने इसकी चिंता नहीं करनी है।