How To Get Rid Of Mosquitoes :
मच्छरों के कारण मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जीका जैसी गंभीर बीमारियों हो सकती हैं। ये सभी बीमारियां गर्भावस्था में खतरनाक साबित हो सकती हैं। आपके लिए संभावित जटिलताएं पैदा कर सकती हैं। यदि आप मच्छरों को खुद से दूर रखेंगे तब इन बीमारियों से आप बच सकते है।
मच्छरों से हम कैसे बच सकते हैं
1. मच्छरदानी लगाएं
पलंग पर मच्छरदानी लगाने से मच्छर नहीं कटते साथ ही आपसे दूर रहेंगे। इस समय मच्छर काफी आते हैं। मच्छरदानी के अंदर कोई मच्छर नही आ सकता जिसके कारण आप बीमारियों से दूर रहेंगे। अगर महिला शिशु के जन्म के बाद उसके साथ बिस्तर पर सोती हैं, तो भी यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा। मगर यदि आपको शिशु को दूध पिलाने के लिए रात में इसे बार-बार खोलना पड़े तो इसका असर कम हो जाएगा।
2. सुगंध वाले निरोधकों को आजमाएं
मच्छर निरोधकों में ऐसी सुगंध होते है, जो मच्छरों को दूर रखते है। आपको अगरबत्ती से लेकर सुगंधिक मोमबत्ती और एसेंशियल ऑयल तक बहुत से ऐसे उत्पाद मिलेंगे जो आपके घरों को मच्छर को आपसे दूर रखने में मदद करेंगे और अच्छी खुशबू बनाए रखेंगे।
3. नियमित पेस्ट कंट्रोल करवाएं
नियमित रूप से पेस्ट कंट्रोल करवाने से मच्छरों और अन्य कीड़ों को दूर रखने में आपको मदद मिलेगी।आपको कुछ सावधानी बरतने की जरुरत है जैसे कि स्प्रे को सांस के जरिए अंदर लेने से बचना होगा, क्योंकि इसमें साइड इफेक्ट मौजूद होते है। जैसे कि सिरदर्द, चक्कर, मिचली या श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।बेहतर है कि जिस दिन स्प्रे को नियंत्रण किया गया हो उस दिन कमरे या फिर घर से बाहर ही रहें।
4. रैकेट इस्तेमाल करें
मच्छर मारने वाले रैकेट के संपर्क में आने वाले मच्छरों को इलैक्ट्रिक करंट के जरिए मारते हैं। इन रैकेट को आप कही भी ले जा सकते है साथ ही मच्छर आपके आस-पास भटकेंगे। रैकेट को नियमित रूप से चार्ज करना पड़ता है। रैकेट को सुरक्षित स्थान पर छोटे बच्चों से दूर चार्जिंग पर लगाना चाहिए।
5. दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगवाएं
मच्छरों को घर में घुसने से रोकने के लिए आपको दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगवाना चाहिए। समय-समय पर जांच करती रहें कि जाली में छेद न हो। देखें कि दरवाजों और खिड़कियों के फ्रेम और दीवार के बीच में ज्यादा खाली जगह तो न है। यह उपाय करके आप मच्छरों और कीटों को आपके घर में घुसने से रोक सकेंगे साथ ही आप ताजा हवा का आनंद भी ले सकेंगी।