How To Deal With Workaholic Partner? आजकल रिश्ते अच्छे से बन पाते नहीं कि पहले ही टूट जाते हैं। जिसके लिए आपसी समझ की कमी, प्यार, गलतफहमी जैसी चीजें जिम्मेदार हैं, लेकिन अब एक नई समस्या को लेकर ज्यादातर कपल्स शिकायत कर रहे हैं। वह है वक्त ना दे पाना या रिश्तों में वक्त की कमी। रिश्तो में दरार आने की यह सबसे बड़ी वजह बन गई है। कामकाजी होना अच्छी बात है, लेकिन ज्यादा Workaholic होने के वजह से आज के रिश्ते बनने से पहले ही बिखर जाते हैं। आप रिश्तों में अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पा रहे। जिस कारण सामने वाले को अकेला महसूस होने लगता है और रिश्ता टूट जाता है।
पार्टनर के Workaholic होने पर ऐसे संभाले रिश्तों को
अगर आपका पार्टनर वर्कहॉलिक है और आपको समय नहीं दे पा रहा है तो यह वाकई समस्या का कारण बन सकता है। कई बार सामने वाले इसे इगो के तौर पर ले लेता है, जिस वजह से रिश्ता टूटने के कगार पर आ जाता है। आपको उस वक़्त जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए बल्कि अपने पार्टनर को बातों के जरिए काम और रिश्ते के बीच फर्क को समझना चाहिए और उसको इसे सुधारने में आपको भी मदद करना चाहिए। इन कुछ तरीके से आप अपने रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं।
1. बातचीत का तरीका अपनाएं
नौकरी के कारण आपका पार्टनर आपको समय नहीं दे पा रहा तो इसका अर्थ यह नहीं कि वो आपसे प्यार नहीं करता, आपकी फिक्र नहीं करता। इस दौरान आपको अपनी समझ दिखाने की ज़रुरी है। साथ ही उससे बातचीत कर उसके काम के बारे में पूछना चाहिए ताकि उसे लगें कि आप सपोर्टिव हो। आप उसके सिचुएशन को समझें फिर उससे बात करने की कोशिश कर अपने रिश्ते को बेहतर बनाएं।
2. समय तय करें
यदि आप दोनों एक दूसरे को इतना समय नहीं दे पा रहे हैं तो उससे इस बारे में बात करें। उसके साथ मिलकर अपने रिश्ते को लेकर कुछ नियम बनाएं। साथ ही चैट, फोन, कॉल पर बात करने का समय भी तय करें।
3. वीकेंड का प्लान बनाएं
छोटी-छोटी कोशिश करें जिससे आपको अपने पार्टनर के साथ समय बिताने को मिलें। आप वीकेंड पर अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान भी बना सकते हैं, जिससे आप दोनों को साथ वक़्त गुजारने का मौका मिल जाएगा।