In - Laws के साथ रिश्तें निभाने में ये गलतियाँ करने से बचें महिलाएं

जब एक महिला अपने ससुराल जाती हैं तो उसके ऊपर नए माहोल में ढ़लने और उसी माहोल में नए रिश्तें संभालने की बड़ी जिम्मेदारी आ जाती है। एक महिला के लिए जरुरी होता है कि वो कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि वो अपने ससुराल वालों के साथ बेहतर रिश्ता बना सकें।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
mistakes to avoid with in laws.png

(Image credit : the economic times)

 In - Laws: जब एक महिला अपने ससुराल जाती हैं तो उसके ऊपर नए माहोल में ढ़लने और उसी माहोल में नए रिश्तें संभालने की बड़ी जिम्मेदारी आजाती हैं। एक महिला के लिए जरुरी होता है कि वो कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि वो अपने ससुराल वालों के साथ बेहतर रिश्ता बना सकें। आपके लिए एक बाउंड्री मेन्टेन कर अपने ससुराल वालों के साथ एक बेहतर रिश्ता बनाना सबके लिए बेहतर होगा। इसलिए चलिए हम आपको बताते है कुछ ऐसी गलतियों के बारें में जिसे आप अपने इन-लॉज़ के सामने न करें। 

अपने ससुराल में इन गलतियों को करें अवॉयड 

1. अनादर करना 

Advertisment

दुनिया में हर परिवार अलग होता है, हो सकता है आप जहां से आए हो वहां से आपका ससुराल काफी अलग हो और ये भी आम है कि कई बार लड़ाईयां होंगी पर ऐसे वक्त पर गौर करें कि आपसे किसी बड़े के मान सम्मान पर हानी न पहुंचे। क्योंकी लड़ाईयां भूली जा सकती है पर बेज़्ज़ती नहीं। इसका मतलब ये नही नहीं है कि आप हर गलत सहे सही वक्त पर खुद के लिए भी स्टैंड लें। 

2. कम्युनिकेशन नहीं रखना 

नया परिवार है हो सकता है कि आपको शायद बात करने में थोडी हिचक महसूस हो रहीं होगी पर वक्त के साथ ये जरुरी है कि आप उनसे एक कम्युनिकेशन बनाए रखें। क्योंकि अगर आपके रिश्तों में कम्युनिकेशन गैप रहा तो इससे आपस में एक दूसरे को न समझ पाने के कारण रिश्तों में अड़चने आ सकती हैं। 

3. बाउंड्री सेट करें 

आपको अपने इन लॉज़ के साथ एक बाउंड्री सेट करना जरुरी है। आप उनकी बाउंड्री की रिस्पेक्ट करें और वो आपकी, जिससे आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा अगर आप इसे इग्नोर करेंगे तो घर में कलेश का माहोल बन सकता है। 

4. तुलना न करें 

Advertisment

कई बार ऐसा होता है कि लड़कियां अपने घर से या किसी और से अपने ससुराल के लोगों की तुलना करती हैं। आपको समझना होगा कि हर किसी का परिवार अलग होता है और कोई परफेक्ट नहीं होता तो, तुलना करने से सिर्फ रिश्तों में कठिनाईया आएंगी और आप भी कभी अपने ससुराल वालों के साथ बने रिश्तें से संतुष्ट नहीं रह पाएंगी। 

5. बैलेंस बनाकर रखें

अगर आप काम काजी महिला हैं तो ये जरुरी है कि आप अपने वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाए रखें। इसमें कोई दो राय नहीं की एक महिला होने के नाते आप पर घर की जिम्मेदारी आएगी और आपसे उसे ठीक तरह से निभाने और संभालने की अपेक्षा रखी जाएगी। इसलिए आपको अपने काम का स्ट्रेस और टेंशन घर में न निकाल कर दोनों के बिच बैलेंस बनाना होगा।