Never Do Such Things If Your Partners Mood Is Not Good (Relationship Tips): कभी ना कभी हम सभी का मूड खराब होता ही है और ऐसे में हमें थोड़ी शांति और सुकून चाहिए होता है। हम खुद के साथ समय बिताना पसंद करते हैं और हमारा मूड धीरे-धीरे ठीक होने लगता है। ऐसा आपके पार्टनर के साथ भी हो सकता है कि किसी बात से उनका मूड खराब हो लेकिन ऐसे में आपको उनकी चिंता होने लगती है। लेकिन उस समय में यह समझना आवश्यक होता है कि किसी भी व्यक्ति का मूड खराब हो सकता है इसलिए उसको स्पेस देने की जरूरत होती है। जब आप ऐसा महसूस करें कि आपके पार्टनर का मूड खराब है या वह अशांत है या फिर वह उदास है तो ऐसे में थोड़ा धैर्य रखकर उसके साथ नरमी से पेश आयें। यह बात समझें कि आपका पार्टनर भी एक व्यक्ति है और उसका मूड खराब हो सकता है इसलिए उसे समय दें जबरदस्ती करने या अर्ग्युमेंट करने से बचें इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है। आइये जानते हैं कि जब पार्टनर का मूड खराब हो तो उस समय क्या नहीं करना चाहिए।
जानिए पार्टनर का मूड खराब हो तो क्या नहीं करना चाहिए
1. अपने पार्टनर को स्पेस दें
कभी जब आप अपने पार्टनर को ऐसा महसूस करें कि उसका मूड खराब है तो ऐसी स्थिति में उससे किसी प्रकार की जोर जबरदस्ती से बचें उसे उसका स्पेस दें। उन्हें अकेले समय बिताने दें कोई भी प्रेसर न करें। जब व्यक्ति का मूड खराब होता है तो सबसे ज्यादा उसे जरूरत होती है खुद के साथ कुछ समय बिताने की ऐसा आपके पार्टनर के साथ भी हो सकता है।
2. बोलने से बचें और सुनने पर ध्यान केन्द्रित करें
अगर मूड खराब होने की स्थिति में भी आपका पार्टनर आपके साथ कम्युनिकेट कर रहा है तो उस समय बोलने से बचें और एक अच्छे लिसनर बनें इससे आपके पार्टनर को अपने मूड को ठीक करने से आसानी होती और आपके रिश्ते पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन यदि आप बोलेंगे तो ऐसा हो सकता है कि इसका उल्टा असर हो और आपके पार्टनर का मूड सही होने की जगह और ज्यादा खराब हो जाये।
3. अकेला छोड़ दें और इन्तजार करें
जब आपके पार्टनर का मूड खराब हो उस समय उससे ज्यादा बात करने से बचें उन्हें अकेला छोड़ दें और बाद में उनसे बात करें। हो सकता है वे आपसे बाद में बात करना चाहते हों लेकिन आप उसी समय उनसे कसी प्रकार का तर्क करने लगें और उनका मूड और ज्यादा खराब हो जाये या वे और अशांत महसूस करने लगें इसलिए जरूरत के अनुसार बाद में बात करें।
4. पेसेंस रखें
यदि आपका पार्टनर आपसे बात नहीं कर रहा है उसका मूड खराब है तो ट्राई करें कि उसे समय दें और खुद धैर्य बनाकर रखें। उसकी ज्यादा केयर करने या बात करें कि कोशिस ना करें। इससे उसका मूड स्वतः ही ठीक हो जायेगा और आपका धैर्य आपके रिश्ते को और मजबूत बना सकता है। क्योंकि किसी का भी मूड खराब होना एक सामान्य बात है लेकिन ऐसे समय में उसे उसका स्पेस देना एक अच्छा व्यवहार माना जाता है।
5. किसी और से तुलना करने से बचें
जब आपके पार्टनर का मूड खराब हो तो ऐसी स्थिति में आप अपने पार्टनर की किसी से भी तुलना ना करें। उनकी देखभाल करें और किसी के साथ कोम्पैरिजन ना करें ऐसा करना उनके मूड और आपके रिश्ते को बिगाड़ सकता है। तुलना आपके पार्टनर को बुरा महसूस करा सकती है और उनकी शांति को ख़त्म कर सकता है। इसलिए प्यार से पेश आयें।