Advertisment

Rushing into Love? रिश्ते में जल्दी क्यों नहीं करनी चाहिए

रिलेशनशिप एक पहेली की तरह है जिसे समझना थोड़ा जटिल हो जाता है। बहुत बार लोग रिलेशनशिप में जल्दी कर जाते हैं जिसके परिणाम उन्हें भुगतने पड़ते हैं। रिश्ते में आने के बाद आपको कभी भी जल्दी नहीं करनी चाहिए।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Couple

File Image

The Importance of Taking Your Time in Relationships: रिलेशनशिप एक पहेली की तरह है जिसे समझना थोड़ा जटिल हो जाता है। बहुत बार लोग रिलेशनशिप में जल्दी कर जाते हैं जिसके परिणाम उन्हें भुगतने पड़ते हैं। रिश्ते में आने के बाद आपको कभी भी जल्दी नहीं करनी चाहिए। बहुत सारे लोग समाज के प्रेशर के नीचे आकर जल्दी शादी कर लेते हैं या फिर किसी के साथ रिश्ते में आ जाते हैं। इसके साथ ही FOMO के चलते भी वे गलत पार्टनर का चुनाव कर लेते हैं। बहुत बार ऐसा भी होता है कि हमें लगता है कि हम अकेले नहीं रह सकते हैं और फिर भी हम पार्टनर ढूंढने की जल्दी करते हैं लेकिन इन सब के परिणाम आगे चलकर गलत हो सकते हैं। आज हम बात करेंगे कि रिश्ते में जल्दी क्यों नहीं करनी चाहिए?

Advertisment

रिश्ते में जल्दी क्यों नहीं करनी चाहिए

रिश्ते में जल्दी इसलिए नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसमें हम अपना टाइम, एफर्ट्स और फीलिंग्स को इन्वेस्ट करते हैं जो हमारी सबसे जरूरी पूंजी होती है। जब हम किसी गलत इंसान में ये सब चीजें इन्वेस्ट कर लेते हैं तो हमारा बहुत ज्यादा टाइम खराब हो जाता है। इसके साथ ही हमारी फीलिंग्स भी हर्ट हो जाती है जिसके चलते हम खुद को संभाल नहीं पाते हैं। हम बहुत सारी चीजों को दांव पर भी लगा देते हैं और कई बार हम उनका नुकसान झेल नहीं पाते हैं। इसलिए रिश्ते में कभी भी जल्दी नहीं करनी चाहिए। 

आप रिश्ते में क्यों आना चाहते हैं?

Advertisment

आजकल सोशल मीडिया के जमाने में जब हम कपल गोल्स देखते हैं या फिर किसी के हाथों में हाथ देखते हैं तो हमें लगता है कि शायद हमें भी एक रिश्ते की जरूरत होती है। सबसे पहले आपको यह समझना चाहिए कि आप रिलेशनशिप में क्यों आ रहे हैं। यह किसी का प्रेशर है या फिर आप खुद रिश्ते में आना चाहते हैं। कई बार हमें किसी रिलेशनशिप की जरूरत नहीं होती है लेकिन समाज या फिर दोस्तों के दबाव में आकर हम रिश्ता चुन लेते हैं जो बिल्कुल सही नहीं है।

धीरे-धीरे आगे बढ़े

रिश्ता चुनते समय धीरे-धीरे बढ़े। अपने पार्टनर की परख जरूर करें। अगर आपको उनमें कोई रेड फ्लेक्स दिखाई दे रहे हैं तो उन्हें हाईलाइट करना बहुत जरूरी है। छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज मत करें क्योंकि यही बातें आगे जाकर बढ़ जाती है। अगर आपको रिश्ते में इंपॉर्टेंस नहीं मिल रही है या फिर आपको नीचा दिखाई जा रहा है और आपकी चॉइस के ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं तो यह रिश्ता आपके लिए कभी भी सही नहीं है। रिश्ते में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग और कंप्रोमाइज होना बहुत जरूरी है लेकिन अगर कंप्रोमाइज सिर्फ आपकी तरफ से हो रहा है और पार्टनर आपको ही यह फील कर रहा है कि आप रिश्ते में कम कर रहे हो तो यह एक सही रिश्ता नहीं है।

Advertisment

रिश्ते को तब तक लेबल नहीं करना चाहिए जब तक आप तैयार नहीं है। इसके साथ ही रिश्ते में ईमानदारी भी होनी जरूरी है। आप कभी भी अपनी फीलिंग्स को लेकर पार्टनर के साथ झूठ मत बोले और उनके साथ बिल्कुल क्लियर रहे क्योंकि जब आप पार्टनर को मैनिपुलेट करने की कोशिश करते हैं या फिर उनसे कुछ छुपाते हैं तो यह रिश्ते में आगे चलकर प्रॉब्लम दे सकता है। रिश्ते में हमेशा ही पार्टनर के साथ वफादार रहे। पहले सच्चाई थोड़ी कड़वी लग सकती है लेकिन इससे आपकी उनके साथ अपेक्षाएं ज्यादा नहीं रहेगी और वे भी आपसे ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाएंगे।

relationship First Relationship
Advertisment