Advertisment

Situationship से Relationship की तरफ बढ़ने के लिए इन बातों पर दे ध्यान

सिचुएशनशिप में आप अपने पार्टनर के साथ मिलते हैं, मजे करते हैं, उनके साथ इंटीमेट भी होते हैं लेकिन आप दोनों के बीच कोई कमिटमेंट नहीं होती। इसका मतलब है कि आप उस रिलेशनशिप को कोई नाम नहीं देते या फिर उसे स्वीकार नहीं करते-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Relations (Freepik)

Tips to Move From Situationship To Relationship (Image Credit: Freepik)

Tips to Move From Situationship To Relationship: Gen Z जेनरेशन को समझना बिल्कुल भी आसान नहीं है। उनकी तरह उनके रिलेशनशिप भी बहुत कॉम्प्लिकेटेड है, क्योंकि आज की जनरेशन हर चीज करने से पहले बहुत ज्यादा सोचती है, जिस कारण कई बार वह खुद ही फसा हुआ महसूस करती है। ऐसी ही एक रिलेशनशिप टर्म सिचुएशनशिप है, जिसमें आप अपने पार्टनर के साथ मिलते हैं, मजे करते हैं, उनके साथ इंटीमेट भी होते हैं लेकिन आप दोनों के बीच कोई कमिटमेंट नहीं होती। इसका मतलब है कि आप उस रिलेशनशिप को कोई नाम नहीं देते या फिर उसे स्वीकार नहीं करते लेकिन यह दोनों के बीच एक तरह का रिश्ता ही है। आईए जानते हैं कि कैसे आप उसके साथ डील कर सकते हैं-

Advertisment

Situationship से Relationship की तरफ बढ़ने के लिए इन बातों पर दे ध्यान

रिश्ते को डिफाइन करें

अगर आप सिचुएशनशिप जैसे रिश्ते में है तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपने रिश्ते को डिफाइन करें। उसे एक नाम दे। आप इस बात को क्लियर रहें कि आपका रिश्ता सिर्फ दोस्ती के लिए है, कैजुअल रिलेशनशिप है या आप इसे लॉन्ग टर्म लेकर चलना चाहते हैं और आगे जाकर आप शादी भी करेंगे। इन सब बातों की क्लियर क्लेरिटी आपको होनी चाहिए। इससे आप सिचुएशनशिप से निकल सकते हैं। 

Advertisment

अपनी अपेक्षाओं के प्रति ईमानदार रहे

रिश्ते में आपको अपने पार्टनर से और खुद से जो भी अपेक्षाएं हैं उसके प्रति ईमानदार रहें। इससे आप एक एक सीमा तय कर पाएंगे और इससे किसी को हर्ट नहीं होगा।

रिश्ते में निरंतरता होनी चाहिए

Advertisment

सिचुएशनशिप रिश्ते का सबसे बड़ा लक्षण निरंतरता का ना होना है। जब भी आप ऐसे रिश्ते में फंसे हुए होते हैं तब रिश्ते में निरंतरता को लेकर आना चाहिए।इससे आप ऐसे रिश्ते में से निकल सकते हैं। आप रेगुलर एक दूसरे से मिलिए, बात कीजिए, एक-दूसरे को जानिए और अवॉयड मत करें। जितना हो सकता है साथ में समय बताएं। आपका रिश्ता सिचुएशनशिप से रिलेशनशिप में जरूर बदलेगा।

इमोशनल कनेक्शन पैदा कीजिए

सिचुएशनशिप से डील करने के लिए आप पार्टनर के साथ इमोशनल कनेक्शन पैदा कीजिए। रिश्ते को अपनी कन्वीनियंस के हिसाब से मत चलाएं। इससे आपका रिश्ता कभी भी स्ट्रांग नहीं बनेगा और आपके बीच में दूरियां बनी रहेगी। जब तक आप दूसरे व्यक्ति की भावनाओं की वैल्यू नहीं करेंगे, उन्हें नहीं समझेंगे या फिर उनके साथ समय नहीं बिताएंगे, आपके बीच इमोशनल कनेक्शन नहीं पैदा होगा और आप सिचुएशनशिप में ही भटकते रहेंगे। 

Advertisment

रिश्ते में एफर्ट डालिए

सिचुएशनशिप रिश्ते में आप रिश्ते को संभालने का एफर्ट नहीं डालते हैं। आप उनके साथ रिश्ता रहना चाहते हैं लेकिन आप कदम बढ़ाने से डरते हैं। जब तक आप एफर्ट नहीं डालेंगे, आप ऐसी ही स्थिति में फंसे रहेंगे ,इसलिए रिश्ते में एफर्ट डालिए। उनके लिए कुछ प्लान कीजिए जो उन्हें अच्छा लगे। अपने दिल की बात आप जुबान पर लाए। उनके सामने बोलने की हिम्मत रखें। रिश्ते अपने आप सुधरते जाएंगे।

बात कीजिए

Advertisment

सबसे जरूरी है कि आप एक दूसरे से बात करें।  आप इस रिश्ते को ऐसे ही रखना चाहते हैं या इसे एक स्टेप आगे बढ़कर रिलेशनशिप में बदलना चाहते हैं। आप सिर्फ दोस्त रहना चाहते हैं। इन सभी चीजों का स्पष्टीकरण अपने पार्टनर से मांगे। ऐसी सिचुएशन में आप फंसे रहने से ना आप आगे बढ़ पाएंगे इसके अतिरिक्त आपको स्ट्रेस ही होगा।

 

Gen Z relationship Situationship
Advertisment