Violence Without Bruises: क्या आप रिश्तों में नॉर्मल दिखने वाले hidden abuse को पहचानती हैं?

क्या आप अपने रिश्ते में होने वाली उस छुपी हुई हिंसा को पहचानती हैं जो बाहर से “नॉर्मल” लगती है, लेकिन अंदर ही अंदर आपको तोड़ती रहती है? जानिए वो subtle abuse जो बिना चोट के भी गहरा असर छोड़ जाता है।

author-image
Deepika Aartthiya
New Update
Violence Without Bruises

Photograph: (Pinterest via Creative Market)

अक्सर महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को एक ही रूप में देखा जाता है जो कि उसके बॉडी पर दिखने वाले घाव या चोटिल शरीर तक ही सीमित होती है। लेकिन सच यह है कि महिलाओं के प्रति होने वाला abuse कई बार ऐसा भी होता है जिसे बाहरी लोग नहीं देख पाते। यहाँ तक कि पीड़ित महिला खुद भी इसे “normal” समझ बैठती हैं। यह छुपी हुई हिंसा मानसिक, भावनात्मक, आर्थिक और डिजिटल रूपों में भी हो सकती है। आइए जानते हैं उन अनदेखी हिंसाओं के बारे में जिन्हें पहचानना और जिसके खिलाफ कदम उठाना बेहद ज़रूरी है।

Advertisment

Violence Without Bruises: क्या आप रिश्तों में नॉर्मल दिखने वाले hidden abuse को पहचानती हैं?

1. छुपी हुई मानसिक और भावनात्मक हिंसा

बहुत बार abuse दिखाई नहीं देता। पार्टनर का कंट्रोलिंग या डिसमिसिव बिहेवियर, आपकी राय को अनदेखा करना, या लगातार आपकी भावनाओं को नजरअंदाज करना subtle लेकिन damaging forms हैं। इसमें आपका मूड, दोस्तों, फीलिंग्स और सोच पर लगातार नियंत्रण रखना भी शामिल है। यह धीरे-धीरे self-confidence को तोड़ता है और आपकी स्वतंत्रता पर हमला करता है।

2. डिसीज़न एंड लाइफ कंट्रोल 

जब आपका पार्टनर आपके हर फैसले, राय या चॉइस को बार-बार question या जज करता है, या डर दिखाकर और दबाव डालकर अपने हिसाब से फैसला करवाता है, तो यह subtle emotional abuse है। इससे धीरे-धीरे आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास कमजोर होता है।

Advertisment

3. डिजिटल हैरेसमेंट 

लगातार मैसेज, कॉल्स, सोशल मीडिया पर निगरानी या नियंत्रण रखना, या आपकी प्राइवेट जानकारी बिना अनुमति शेयर करना digital harassment है। यह आपके प्राइवेसी और सेफ्टी पर खतरा पैदा करता है।

4. आइसोलेशन एंड ह्यूमिलिएशन 

अगर पार्टनर आपको दोस्तों, परिवार या सोशल सर्कल से अलग करता है, और छोटे-छोटे मामलों में भी आपको नीचा दिखाता या शर्मिंदा करता है, यह साइकोलॉजिकल abuse का हिस्सा है।

5. इकोनॉमिक कंट्रोल 

आपके पैसे या assets पर पूरी तरह नियंत्रण रखना, खर्चों पर रोक लगाना या आपको आर्थिक रूप से निर्भर बनाए रखना या फाइनेंशियल डिसिजंस पर हमेशा सवाल करना भी एक गंभीर abuse form है।

Advertisment

6. फिज़िकल हार्म 

हिंसा का सबसे साफ-साफ रूप physical harm है। धक्का, मारपीट, हाथ-पैर जोड़ना या किसी भी तरह की शारीरिक चोट ये सभी तुरंत नजर आते हैं और गंभीर कानूनी कार्रवाई के दायरे में आते हैं।

7. मैनिपुलेशन एंड वर्बल अबूसे

कभी-कभी पार्टनर आपको सिखाने या गिल्ट ट्रिप करने के बहाने नीचा दिखाता है, जैसे “तुम्हें इतना भी नहीं पता” या “तुम समझ नहीं सकती”। इसमें आपकी भावनाओं का misuse करना और subtle manipulation भी शामिल है। यह लम्बे समय के लिए मानसिक तनाव पैदा कर सकता है।

Emotional Abuse पार्टनर Abuse