What Are The Risks Involved In Online Dating: ऑनलाइन डेटिंग का ट्रेंड चल रहा है। आजकल लोग एक दूसरे को वर्चुअल दुनिया में मिलते हैं। इस वर्चुअल दुनिया में स्वाइप लेफ्ट करने से आप रिजेक्ट कर देते हैं और स्वाइप राइट करने से आपको अपना सोलमेट भी मिल सकता है। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। ऐसे ही ऑनलाइन डेटिंग में जहां पर पार्टनर मिलना आसान हैं। वहीं पर इसमें बहुत सारे खतरे शामिल हैं। चलिए आज इसके बारे में बात करते हैं।
जानें ऑनलाइन डेटिंग में क्या खतरे हैं?
Catfishing
ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया में कैटफिशिंग की बात की जाए तो इसमें व्यक्ति फेक प्रोफाइल के जरिए आप तक पहुंच जाता है। उसकी पहचान झूठी होती है। उसका इरादा लोगों को मुर्ख बनाना और धोखा देना है। ऐसे लोग गलत जानकारी के साथ प्रोफाइल बनाते हैं जिस पर किसी अन्य की तस्वीरें शेयर करते हैं और लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। इन लोगों की पहचान यह होती है कि यह आपसे ज्यादा वीडियो कॉल पर बात नहीं करेंगे। अगर आप इनसे फिजिकल डेट पर मिलने की बात करेंगे तो वह इसे भी अवॉइड करेंगे।
यह अपनी पर्सनल लाइफ को आपके साथ शेयर नहीं करेंगे। इनके साथ बातचीत से आप संतुष्ट नहीं होते हैं। इसलिए आपको हमेशा ही किसी के साथ अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने से पहले उसकी प्रोफाइल को अच्छी तरीके से चेक करना चाहिए। इस बात को भी निश्चित करें कि आप पहले उन्हें फिजिकल लाइफ में जरूर मिलें, हमेशा अपनी गट फिलिंग पर यकीन रखें और जल्दबाजी मत करें।
Dealing With Stranger People
ऑनलाइन डेटिंग में आपको अजनबी लोगों के साथ डील करना पड़ता है। ऐसे में आप सामने वाले के इरादे के बारे में नहीं जान पाते हैं। कई बार जब हम उनके साथ चैटिंग या फिर वीडियो कॉल करते हैं तब हम उनके मकसद को समझ नहीं पाते हैं। हम उनके जाल में फंस जाते हैं। ऐसे में यह लोग हमारी एक्सप्लिसिट फोटोस तक भी मंगवा लेते हैं और बाद में ब्लैकमेल करते हैं। अगर आप इन्हें किसी कैफे या रेस्टोरेंट में भी मिलते हैं तब भी इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि आप उनके साथ सेफ है। आपकी जान को भी खतरा हो सकता है। इसलिए आपको हमेशा ही सावधानी से ऑनलाइन डेटिंग का इस्तेमाल करना चाहिए और कभी भी किसी की बातों के ऊपर पूरा यकीन नहीं करना चाहिए।
Ghosting
ऑनलाइन डेटिंग में घोस्टिंग का सामना भी बहुत बार करना पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति बिना कुछ बताएं आपके साथ बात करना बंद कर देता है। आपके पास उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है जिस कारण उन तक पहुंचना मुश्किल होता है। ऐसे में आपको बहुत ज्यादा मेंटल स्ट्रेस मिलता है। आप खुद को गिल्ट में ले लेते हैं। आपको लगता है कि आपकी वजह से रिश्ता टूटा है। आपके बीच में कम्युनिकेशन गैप रहता है। यह सब चीजें बहुत ज्यादा स्ट्रेस देती है। अगर आप भी ऐसी किसी स्थिति में है तो आपको आगे बढ़ने के ऊपर फोकस करना चाहिए। ऐसी स्थिति के बारे में सोच कर खुद की सेहत को अफेक्ट नहीं करना चाहिए।
Scam
आजकल के समय में लोग आसानी से पैसा कमाने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। इसके लिए वह ऑनलाइन डेटिंग का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। ऑनलाइन डेटिंग में भी ऐसे बहुत सारे स्कैम होते हैं जहां पर ब्लैकमेल या फिर गलत तरीके से पैसे लिए जाते हैं। ऐसे में यह लोग आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन का इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए करते हैं। यह लोग आपकी भावनाओं के साथ खेलते हैं और उसके जरिए आपसे गिफ्ट्स या फिर पैसे की डिमांड करते हैं। अगर आप वह पूरी नहीं कर पाते हैं तो यह किसी भी हद तक जा सकते हैं।
ऑनलाइन डेटिंग में बहुत सारे रिस्क हैं जिनमें से हमने आपके साथ कुछ सांझा किए हैं। ऐसे में आपको हमेशा ही अपनी वेलबीइंग का ध्यान रखना चाहिए और किसी भी तरीके की एक्टिविटी करते समय हमेशा ही सावधान रहना चाहिए। आपको जल्द से जल्द उस व्यक्ति को असल जिंदगी में मिलने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आपको किसी भी गतिविधि पर शक होता है तो तुरंत उसके ऊपर एक्शन लेना चाहिए।