Advertisment

कौन होते हैं Dink Couple और क्यों हो रहे युवा आकर्षित?

रिलेशनशिप: कुछ ऐसे भी कपल्स हैं जो एक का कॉन्सेप्ट तो दूर की बात वो नो किड्स पर फोकस करते हैं। ऐसे कपल्स को ही डिंक कपल यानी ड्यूल इनकम नो किड्स कहा जाता है, जो अपने जीवन को अच्छे से जीने में विश्वास रखते हैं।

author-image
Ruma Singh
New Update
Couple

(Credit Image-File Image)

Who Are Dink Couple? हमेशा से ही माना जाता है कि शादी और बच्चा दोनों सही उम्र तक कर लेना जीवन के लिए बेहतर होता है, लेकिन अब समय बदल चुका है। आजकल कपल्स परिवार बढ़ाने को नहीं बल्कि अपने करियर को प्राथमिकता दे रहे हैं। करियर को प्राथमिकता देने में ही वो इतने व्यस्त हो जाते कि परिवार को आगे नहीं बढ़ा पाते। “हम दो हमारे दो” का कॉन्सेप्ट तो आपने सुना ही होगा लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोगों ने इसे दो से बदलकर एक कर दिया है। वहीं कुछ ऐसे भी कपल्स हैं जो एक का कॉन्सेप्ट तो दूर की बात वो नो किड्स पर फोकस करते हैं। ऐसे कपल्स को ही डिंक कपल यानी ड्यूल इनकम नो किड्स कहा जाता है, जो अपने जीवन को अच्छे से जीने में विश्वास रखते हैं।

Advertisment

कौन होते हैं डिंक कपल?

ड्यूल इनकम नो किड्स का ट्रेंड आजकल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस टर्म को उन लोगों के प्रति इस्तेमाल किया जा रहा, जो शादी तो करते हैं लेकिन अपने बीच फैमिली प्लानिंग को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते। ऐसे लोग अपने करियर को तरजीह देते हैं और अपने अनुसार फैसला लेते। दरअसल इस ट्रेंड को फॉलो करने वाले जोड़े जो भी कमाते हैं या तो उसे सेविंग्स करते हैं या खुद के शौक को पूरा करने में खर्च करते हैं। उनका मानना होता है कि इससे उन्हें एक दूसरे को बेहतर समझने में आसानी होगी और दोनों को खुद को निखारने और स्किल को डेवलप करने का भी ज्यादा मौका मिलेगा।

क्यों हो रहे युवा आकर्षित?

Advertisment

आजकल के युवा करियर ओरिएंटेड होते हैं। अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में विश्वास रखते हैं। ऐसे लोग अक्सर सोचते कि शादी और बच्चे के बीच में उनका आर्थिक तौर पर विकास नहीं हो पाता क्योंकि शादीशुदा जोड़े अपने कमाई का लगभग 30 प्रतिशत बचत करते हैं। जिसे देखते हुए युवा डिंक कपल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इस ट्रेंड को फॉलो करने वाले लोग ज्यादातर अपने शौक को प्राथमिकता देते हैं। इस ट्रेंड को युवाओं के बीच प्रसिद्ह होने के और भी कई कारण हैं।

1. एक दूसरे का साथ मिलना 

इस टर्म को फॉलो करने वाले लोग अपने पार्टनर के समर्थन और सहयोग से लक्ष्य को पूरा करना चाहते हैं। जिससे उन्हें एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझने का भी अवसर मिल जाता और साथ वक़्त गुजारने का भी।  

Advertisment

2. जीवन शैली में सुधार

ऐसे कपल्स करियर और निजी जीवन में संतुलन बनाकर अपने जीवन शैली में सुधार करना चाहते, क्योंकि इन्हें शादी के बाद तुरंत फैमिली प्लानिंग की जल्दबाजी नहीं रहती। जिससे यह अपने जीवन शैली में बेहतर संतुलन बना पाते हैं।

3. आर्थिक तौर पर मजबूत

Advertisment

जब कपल्स का पूरा फोकस अपने करियर पर रहता है, तब वह वित्तीय तौर पर काफी उन्नति करते हैं। जिससे उनमें सकारात्मक ऊर्जा आती है और सही समय आने पर वो आगे बढ़ने का सोचते हैं।

क्या-क्या चुनौतियां आ सकती हैं?

1.ऐसे लोग ज्यादातर मानसिक तनाव से जूझते हैं, क्योंकि वो परिवार, बच्चे और समाज से पूरी तरह खुद को दूर कर चुके होते हैं।

Advertisment

2.पार्टनर से नोकझोंक या लड़ाई होने के बाद अक्सर ये खुद को अकेला महसूस करने लगते हैं।

कपल couple relationship
Advertisment