Advertisment

Kids Safety: जानिए ऐसे खतरे जो घर पर बच्चों के लिए जानलेवा हो सकते हैं?

छोटे बच्चों की देखभाल करना बहुत कठिन है। अगर आप अपना ध्यान जरा भी उनसे दूर करते हैं तो उनके साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में एक मां के लिए यह बहुत बड़ा चैलेंज हो जाता है क्योंकि जब बच्चा चलना सीखता है तो बहुत ज्यादा एक्टिव हो जाता है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Responsibility on kids

File Image

Hidden Danger In Your Home That Can Harm Your Kids: छोटे बच्चों की देखभाल करना बहुत कठिन है। अगर आप अपना ध्यान जरा भी उनसे दूर करते हैं तो उनके साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में एक मां के लिए यह बहुत बड़ा चैलेंज हो जाता है क्योंकि जब बच्चा चलना सीखता है तो बहुत ज्यादा एक्टिव हो जाता है। वह घर में कहीं पर भी घूमने लग जाता है और कोई भी चीज उठा लेता है। ऐसे में डर ही रहता है कि वह कहीं अपने आप को नुकसान न पहुंच ले। बच्चे के साथ ऐसी घटनाएं भी हो सकती है जो जानलेवा हो सकती हैं। आज हम आपके साथ ऐसी कुछ घटनाओं के ऊपर बात करेंगे और आपको कुछ टिप्स जरूर बताएंगे-

Advertisment

जानिए ऐसे खतरे जो घर पर बच्चों के लिए जानलेवा हो सकते हैं

बेड पर रेलिंग

जब बच्चा चलने की कोशिश करता है तो वह बेड पर बहुत ज्यादा एक्टिविटी करने लग जाता है। ऐसे में यह खतरा होता है कि बच्चा कहीं बेड से ना गिर जाए तो ऐसे में आप बैड के आसपास एक रेलिंग लगा सकते हैं और बच्चे की सेफ्टी को निश्चित कर सकते हैं। ऐसे में आपको कोई डर भी नहीं रहेगा। अगर बच्चा सो भी रहा है तो आपको उसके पास नहीं रहना पड़ेगा। आप अन्य काम कर सकते हैं क्योंकि रेलिंग से बच्चा गिरने से बच सकता है।

Advertisment

अलग रूम

आप बच्चों के खेलने के लिए एक रूम बना सकते हैं। बच्चे को पूरे घर में मत घूमने दें क्योंकि जब बच्चा पूरे घर में घूमता है तो वह कोई भी चीज उठा सकता है या फिर सोफा या बालकनी पर चढ़ने की कोशिश कर सकता है और ऐसे में कई बार वह गिर भी जाता है जिससे उसे गहरी चोट भी लग सकती है। इसलिए आप बच्चों के खेलने के लिए स्पेस बनाएं और बच्चों को वहां पर खेलने की आदत डालें। 

बच्चे को ज्यादा समय दें

Advertisment

बच्चों के हमेशा आसपास ही रहें ऐसे समय में आप खुद की एक्टिविटी कम कर दें और बच्चे को ज्यादा समय दें क्योंकि बच्चा जब चलना सीखता है तो उसे आपकी बहुत ज्यादा जरूरत होती है। वह सही गलत की पहचान नहीं कर सकता है। ऐसे में आप ही उसका मार्गदर्शन कर सकते हैं। बच्चे को एक्टिविटी करने देॅ लेकिन सावधान और सतर्क जरूर रहें क्योंकि बच्चे की एक गलती उसके लिए जानलेवा भी हो सकती है।

खुली जगह

बच्चों को आप खुली जगह ले जा सकते हैं जहां पर उनके लिए कोई भी खतरा न हो। आप उसे ऐसे बच्चों के साथ भी रख सकते हैं जो अभी चलना सीख रहे हैं। आप घर पर ऐसा माहौल बनाएं या फिर उसे पार्क में ले जाए जहां पर वह सुरक्षित महसूस करें। बच्चे को कभी भी अकेला मत छोड़े। बच्चों के साथ हमेशा किसी को जरूर रखें ताकि बच्चा गिरने से बचे और उसे चोट ना लग जाए।

child safety safety adopting kids
Advertisment