Advertisment

Parenting Tips: टीनएज में मेंटल सपोर्ट की क्यों आवश्यकता होती है?

टीनएज के समय हार्मोनल बदलाव के कारण कहीं ना कहीं व्यवहार और आचरण को भी बदलते हैं। ऐसे में हमारे व्यवहार में बदलाव आना, चिड़चिड़ापन और मूड स्विंग होना भी कॉमन माना जाता है। आईए जानते हैं टीनएज में मेंटल सपोर्ट क्यों जरूरी होता है।

author-image
Anshika Pandey
New Update
Precautions Every Teenager Parents Should Know

(Image Credit: File Image)

Mental Support In Teenage: टीनएज लाइफ का एक ऐसा समय होता है जहां पर हम बहुत सारी चीजों को सिखाते हैं बहुत सारी गलतियां करते हैं और उनसे भी कई सारी सीख लेते हैं। टीनएज के टाइम में सभी के अंदर काफी ज्यादा हार्मोनल चेंजेज भी देखने को मिलते हैं। टीनएज के समय हार्मोनल बदलाव के कारण कहीं ना कहीं व्यवहार और आचरण को भी बदलते हैं। ऐसे में हमारे व्यवहार में बदलाव आना, चिड़चिड़ापन और मूड स्विंग होना भी कॉमन माना जाता है। ऐसे में बच्चों को सपोर्ट की आवश्यकता होती है। आईए जानते हैं टीनएज में मेंटल सपोर्ट क्यों जरूरी होता है।

Advertisment

टीनएज में मेंटल सपोर्ट की क्यों आवश्यकता होती है?

हार्मोनल परिवर्तन 

हार्मोनल परिवर्तन के होने के कारण इसका प्रभाव मेंटली भी पड़ता है। जिसमें की पेरेंट्स का सपोर्ट काफी ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में अक्सर कई बार बच्चे अपने भाव के बहाव में कई सारी चीज भी कर लेते हैं। उन्हें गाइड करना आवश्यक होता है।

Advertisment

गलत फैसला लेना 

टीनएज में अक्सर लोगों को ऐसा लगता है कि वह काफी ज्यादा समझदार हो चुके हैं और अपने फैसलों को खुद ले सकते हैं। ऐसे में गलती करना काफी ज्यादा नॉर्मल होता है। वह अपनी बातें यदि पेरेंट्स से शेयर ना करें तो गलती को सुधारना भी मुश्किल हो जाता है। पेरेंट्स का सपोर्ट इसलिए भी आवश्यक है।

माहौल में परिवर्तन 

Advertisment

टीनएज में जाने के बाद अक्सर लोगों की कई सारे दोस्त भी बनते हैं। जिससे उनके माहौल में भी परिवर्तन आता है। ऐसे में अपने बच्चों के बारे में पता रखना, उनके सर्कल के बारे में पता रखना और साथ ही साथ उन्हें गाइड और सपोर्ट करते रहना आवश्यक होता है।

नई चीजों को सिखना

टीनएज में जाने के बाद बच्चे कई सारी नई चीजों का सामना करते हैं। उनके आसपास के माहौल में परिवर्तन आता है। साथ ही उन्हें कई सारी नई चीज जाने को भी मिलती है। ऐसे में पेरेंट्स का सपोर्ट मेंटली स्ट्रांग बनाता है। 

Advertisment

पर्सनल बदलाव

टीनएज के समय में काफी ज्यादा पर्सनल बदलाव से गुजरने के कारण भी बच्चों को काफी तकलीफों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में पेरेंट्स का इंवॉल्व होना भी जरूरी होता है। जिससे कि वह अपने बच्चों को सपोर्ट कर सके।

Parenting Child Mental Health teenage
Advertisment