पेरेंट्स बनाना इस दुनिया में सबसे अलग अनुभव है। इससे आपकी पूरी दुनिया बदल जाती हैं। पेरेंट्स बनना पूरी तरह से एक चॉइस है इस बात को सामान्यीकृत करना चाहिए। पहले बच्चे के समय पेरेंट्स बहुत ज्यादा प्लानिंग के साथ चलते हैं। इसके साथ ही यह उनके लिए एक नया अनुभव भी होता है जिसके लिए वह नर्वस भी होते हैं और एक्साइटमेंट भी शिखर पर होती है।
जब दूसरे बच्चे की बात करते हैं तो यह एक्साइटमेंट भी कम होती है और पैरंट्स को इस चीज का अनुभव भी होता है।अब बात यह है कि पैरंट्स को दूसरा बच्चा करना चाहिए या नहीं पहली बात तो यह उनकी पर्सनल चॉइस है। उनको इस बात के लिए खुद ही निर्णय लेना पड़ेगा लेकिन फिर भी हम आपको कुछ ऐसे सच बता सकते हैं जिनके लिए उन्हें फैसला लेना आसान हो सकता है।
Second Baby: दूसरे बच्चा प्लान करते समय जाने इन चीजों के बारे में
- पहले बच्चे को सपोर्ट मिलेगी
अगर पेरेंट्स दूसरा बच्चा करते हैं इससे पहले बच्चे को भाई जा बहन मिल सकता है और यह तो सब जानते हैं कि जो सिब्लिंग्स बांड होता है जो सबसे जरूरी होता है। इस बांड का हमारी जिंदगी में बहुत अहम हिस्सा होता है। बच्चा जो बात मां-बाप से शेयर नहीं कर सकता वह अपनी सिब्लिंग्स से कर सकता है। - पहला बच्चा आत्मनिर्भर भी बनेगा
जब घर में दूसरा बच्चा जन्म लेगा इससे पहले बच्चे के ऊपर मां-बाप का ध्यान कम हो जाएगा जिससे वह आत्मनिर्भर बनेगा। वह अपने काम खुद करने लगेगा इसके साथ-साथ वह दूसरे बच्चे का भी ध्यान रखेगा उसके उसको एक जिम्मेदारी महसूस होगी। - पहले अनुभव होगा
जब दूसरा बच्चा पैदा प्लान करेंगे तब आप को सब पता होगा क्योंकि पहले बच्चे के टाइम आपने सब चीजें अनुभव की होती है प्रेगनेंसी में कैसे रहना है कौन-कौन सी चीज खाने में शामिल करनी है? आपके क्या अच्छा है और क्या बुरा। यह सब चीजें आपको पता भी है इसलिए अपनी समस्या नहीं आती। इसके साथ ही आप और मजबूत हो जाती है। - नया सामान खरीदने की भी जरूरत नहीं
दूसरे बच्चे के लिए आपको इतना सामान खरीदने की जरूरत नहीं होती क्योंकि पहले बच्चे का सामान जैसे झूला, खिलौने और कपड़े आदि ये सब चीजें आप बड़े बच्चे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सब काम आपका पहले बच्चे के समय आधा हो चुका होता है इसलिए आपको इन चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं होती।l
image widget