Advertisment

Signs Of Toxic Parents: टॉक्सिक पेरेंट्स होने की ये निशानियाँ जान लें

टॉक्सिक पैरेंट ऐसे होते हैं जो बच्चे की गलती पर मारते हैं उन्हें लगता है ऐसे व्यवहार से बच्चे सुधर जाएंगे लेकिन यह सोच गलत है। इससे बच्चे के अंदर डर बैठता है और उसकी मानसिक सेहत बहुत ज्यादा प्रभावित होती है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Toxic parents (hindustan times).png

(Image Credit: Hindustan Times)

Signs Of Toxic Parents: हमारे समाज में मां-बाप को सबसे ऊपर दर्जा दिया जाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपने बच्चों के साथ जो करते हैं वह सही है। पेरेंट्स भी टॉक्सिक हो सकते हैं उन्हें समाज में बहुत ओवररेटेड किया है। उनसे भी पेरेंटिंग में गलतियां हो सकती हैं लेकिन अगर वह उन्हें व्यवहार को समझ लें और उसमें बदलाव कर लें तो उसके जैसी भी बात कोई नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि टॉक्सिक पेरेंटिंग के क्या लक्षण हो सकते हैं-

Advertisment

टॉक्सिक पेरेंट्स होने की ये निशानियाँ जान लें

मारपीट और गाली गलोच

टॉक्सिक पैरंट ऐसे होते हैं जो बच्चे की गलती पर मारते है उन्हें लगता है ऐसे व्यवहार से बच्चे सुधर जाएंगे लेकिन यह सोच गलत है। इससे बच्चे के अंदर डर बैठता है और उसकी मानसिक सेहत बहुत ज्यादा प्रभावित होती है। बच्चा सही काम करने से पहले भी कई बार सोचता है कि वह कुछ गलत तो नहीं कर रहा है। 

Advertisment

बच्चों को कंट्रोल करना

मां-बाप को लगता है कि अगर बच्चों को  कंट्रोल नहीं करेंगे तो बच्चे उनके हाथ से निकल जाएंगे गलत संगत में पड़ जाएंगे। बच्चों को कंट्रोल करने से ज्यादा जरूरी है बच्चे को गाइड करना अगर आप बच्चे को गाइड करेंगे इससे बच्चा सही गलत के बीच में अंतर जाने लगेगा जिससे वह खुद ही ऐसी संगत से या ऐसे मामले से दूर रहेगी जिस जिससे उसे नुकसान हो सकता है लेकिन कंट्रोल करने से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के ऊपर बहुत बुरा असर पड़ता है।

अपनी सोच बच्चे पर थोपना

Advertisment

भारत में बहुत सारे  पेरेंट्स ऐसे हैं जो बच्चों पर अपनी सोच थोपते हैं जैसे बच्चे को शौक नहीं पूरे करने देते मान लीजिए अगर बच्चा आर्ट्स में जाना जाता है और अपने पैशन को फॉलो करना चाहता है तो पैरेंट्स उसे इंजीनियरिंग या डॉक्टर में डाल देते हैं फिर बच्चे इंटरेस्ट की कमी के कारण टेस्ट पास नहीं कर पाते आखिरकार वह सुसाइड कर लेते हैं। ऐसा मत करें बच्चे को वो करने दे जिसमें उसका मन है।

मां बाप और बच्चों के बीच बाउंड्रीज का ना होना

हर रिश्ते की एक मर्यादा और सीमा होती है अगर जब वो हम पर कर जाते हैं तो रिश्ता खराब होने लगता है ऐसे ही मां-बाप और बच्चों के बीच भी बाउंड्री होना जरूरी है। कई बार मां-बाप उस बाउंड्री को पार कर जाते हैं जिससे बच्चे मानसिक तौर से परेशान हो जाते हैं जैसे बच्चों को हर समय पूछते रहना कहां जा रहे हो, कहां से आ रहे हो किसके साथ थे। ऐसी चीज बच्चों को बहुत परेशान करती हैं ऐसा मत करें।

Advertisment

बच्चों की प्राइवेसी में शामिल होना

प्राइवेसी हर व्यक्ति के लिए जरूरी है चाहे वह पेरेंट्स, बच्चे और  पार्टनर्स हो। इसलिए उनकी प्राइवेसी में मत शामिल होइए। उन्हें उनकी पर्सनल स्पेस दीजिए। इससे बच्चा सहज और सुरक्षित महसूस करेगा। 

उनकी Sexuality को न अपनाना

Advertisment

हमारे बीच ऐसे बहुत कम पैरेंट्स होंगे जो बच्चों के एलजीबीटी होने पर उनके साथ देते होंगे। बहुत सारे इस बात पर इतने टॉक्सिक हो जाते हैं कि वह बच्चों को सेक्सुअलिटी को मानने के लिए ही तैयार नहीं होते। इस बात के लिए बच्चों को मारपीट करते हैं लेकिन इससे सच नहीं बदलेगा।

ऐसे ही और बहुत सारे लक्षण है टॉक्सिक  पेरेंटिंग में आते हैं। ऐसी प्रिंटिंग में रूढ़िवादी और पितृसत्ता सोच का असर है इसके साथ पैरेंट्स के साथ भी ऐसा व्यवहार हुआ होता है जो वह आगे अपने बच्चों के साथ करते हैं लेकिन इसे बदलने की जरूरत है इससे हम बच्चों की मानसिक और शारारिक सेहत पर असर डाल रहे हैं।

Advertisment