Self-Sufficient Kids: घर छोड़ने से पहले बच्चे को ये आवश्यक स्किल्स आने चाहिए

बच्चों की परवरिश का मतलब यह नहीं है कि आप सिर्फ उनका ध्यान रखें या फिर पढ़ाई-लिखाई पर जोर देने के लिए कहें। बच्चों की ओवरऑल ग्रोथ बहुत जरूरी है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Responsibility on kids

Teach Your Kids These Skills Before They Leave Your House: बच्चों की परवरिश का मतलब यह नहीं है कि आप सिर्फ उनका ध्यान रखें या फिर पढ़ाई-लिखाई पर जोर देने के लिए कहें। बच्चों की ओवरऑल ग्रोथ बहुत जरूरी है। ऐसे में आपको चाहिए कि आप बच्चे को हर स्किल सिखाएं जो उसके जरूरी है। बच्चे को दुनिया की हर रियलिटी से वाकिफ होना चाहिए ताकि वे इसमें सरवाइव कर सके। किसी भी बच्चों के लिए दुनिया के साथ डील करना आसान नहीं होता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बच्चे को घर से निकलन से पहले किन बातों को सिखाना चाहिए-

घर छोड़ने से पहले बच्चे को ये आवश्यक स्किल्स आने चाहिए

पर्सनल स्किल

Advertisment

बच्चों के लिए पर्सनल स्किल्स सीखना बहुत जरूरी है जैसे बच्चे को टाइम मैनेजमेंट आना चाहिए। अगर बच्चा समय की वैल्यू नहीं करेगा तो वह कभी भी जिंदगी में सफल नहीं हो पाएगा। बहुत सारे लोग जिंदगी में फैसले लेने से डरते हैं लेकिन जब आप बच्चे को छोटी उम्र से ही फैसला लेने देंगे तो इससे उसके अंदर कॉन्फिडेंस आएगा। इस तरह वह जरूरत के समय पर अपने लिए फ़ैसले सकता है। बच्चों की क्रिटिकल थिंकिंग को डेवलप होने देना चाहिए ताकि बच्चे किसी भी बात पर आंख बंद करके भरोसा ना करें बल्कि उसके बारे में सवाल पूछे और चीजों को जानने की इच्छा रखें।

कम्युनिकेशन स्किल

बच्चों को बातचीत करने का हुनर जरूर सीखना चाहिए। इससे उनके कनेक्शन बन सकते हैं और बच्चा दूसरे लोगों के सामने घबराएगा नहीं बल्कि कॉन्फिडेंस से बात करेगा। बहुत सारे बच्चे अपना नाम तक नहीं बता पाते लेकिन यह कोई मजाक की बात नहीं है। आपको इस बात को सीरियस लेना चाहिए और अपने बच्चों के कम्युनिकेशन स्किल में सुधार करना चाहिए। बच्चे की उम्र कम हो जा ज्यादा लेकिन उसे दूसरों से बातचीत करने का तरीका जरूर आना चाहिए।

सेल्फ केयर

बच्चों को सेल्फ केयर सिखाना बहुत जरूरी है ताकि वह अपनी वेल्बीइंग का ध्यान रख पाएं। बच्चों को बताना चाहिए कि कैसे नींद उनके लिए बहुत जरूरी है। इसके साथ ही बच्चे को एक्सरसाइज के महत्व के बारे में बताना चाहिए ताकि वे अपनी फिजिकल वेल्बीइंग का ध्यान रख सके। मेंटल वेल्बीइंग के मेडिटेशन या ब्रीदिंग टेक्निक्स के बारे में जरूर बताना चाहिए क्योंकि आजकल छोटे-छोटे बच्चों में भी स्ट्रेस बढ़ता जा रहा है।

सोशल स्किल

Advertisment

बच्चों के लिए सोशल स्किल्स सीखना बहुत जरूरी है। बच्चे को manners होने चाहिए कि दूसरों के सामने कैसे पेश आना है। कई बार बच्चे दूसरे से असहमत हो जाते हैं तो ऐसे में भी बताना चाहिए कि कैसे स्थिति के साथ डील करना है और दूसरों के साथ कैसे संबंध बनाने हैं। इससे बच्चे नए दोस्त जल्दी बना पाएंगे। 

हेल्थ 

बहुत सारे लोग बुजुर्ग होने तक भी अपनी हेल्थ के महत्व को नहीं समझते। इसलिए छोटी उम्र से ही बच्चे को हेल्थ के बारे में गाइड करें। हमें हेल्थ को फॉर ग्रांटेड नहीं लेना चाहिए और हमेशा इसे अपनी प्राथमिकता में रखना चाहिए। बच्चों को जंक फूड बिल्कुल भी खाने नहीं देना चाहिए और उसकी मेंटल हेल्थ के बारे में भी ध्यान रखना चाहिए। बच्चों को हमेशा ही स्वस्थ आहार देना चाहिए जो उनके लिए जरूरी है और जिसमें सभी पौष्टिक तत्व मौजूद हैं।

Children Care And Parenting Parenting parenting tips Parenting Tips parenting parenting Suggestion