Advertisment

Healthy Parenting: ये बातें कभी भी बच्चों के सामने नहीं कहनी चाहिए

पेरेंटिंग: पेरेंट्स बच्चों के सामने हर तरह की बातें करने लगते हैं बिना किसी तरह का सोच विचार किए कि इससे बच्चों के दिमाग पर क्या असर पड़ेगा। ध्यान रखना चाहिए कि हम उनसे जो बातें करें उससे बच्चे कोई भी दबाव या तकलीफ न महसूस करें। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में -

author-image
Priya Singh
New Update
Healthy Parenting(Regain)

These Things Should Never Be Said In Front Of Children (Image Credit - Regain)

These Things Should Never Be Said In Front Of Children (Healthy Parenting): बच्चों का माइंड बहुत ही सेंसिटिव होता है। उनके सामने कुछ बातों को करते समय ध्यान रखना चाहिए। पेरेंट्स बच्चों के सामने हर तरह की बातें करने लगते हैं बिना किसी तरह का सोच विचार किए कि इससे बच्चों के दिमाग पर क्या असर पड़ेगा। बच्चों के साथ बातचीत करते समय उनके इमोशंस के बारे में सोच कर ही बोलना चाहिए। उनका दिमाग जिन बातों को समझ सके बच्चों से ऐसी ही बातें करनी चाहिए उनके सामने कोई ऐसी बात नही की जानी चाहिए जो उनके दिमाग पर गलत असर डाले और ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों को पॉजिटिव और हेल्दी एनवायरनमेंट मिले, हम उनसे जो बातें करें उससे बच्चे कोई भी दबाव या तकलीफ न महसूस करें। साथ ही छोटे बच्चे आपकी सारी चीजों को बहुत जल्दी सीखते हैं तो इस बात का भी ध्यान रखें कि उनके सामने ऐसी एक्टिविटीज न करें जो उनके लिए खतरा साबित हो सकती हों। आइये जानते हैं कि कौन सी बातें माता पिता को बच्चों के सामने नहीं करनी चाहिए।

Advertisment

जानिए कौन सी बातें बच्चों के सामने नहीं करनी चाहिए 

1. आपत्तिजनक और अब्युजिव लैंग्वेज का इस्तेमाल  

अपशब्दों या अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि बच्चे आपकी चीजों को पूरी तरह से नहीं समझ सकते हैं और वे आपके व्यवहार की नकल कर सकते हैं जो कि उनके लिए काफी हानिकारण हो सकता है।

Advertisment

2. एडल्ट टॉपिक्स पर ना करें बात 

वाइलेंस, सेक्स या ऐसे अन्य एडल्ट टॉपिक्स पर यदि आप बात करते हैं तो ध्यान रखें कि आपके बच्चे इसमें शामिल न हों। उन्हें ऐसी चीजों से दूर रखें। जब भी ऐसे टॉपिक्स पर बातचीत करें तो ऐसी जगह पर करें जहाँ पर बच्चे उपस्थित न हों।

3. सेंसिटिव और डरावनी चीजों से बच्चों को दूर रखें

Advertisment

बच्चों को मृत्यु, बीमारी या डरावनी चीजों से दूर रखने का प्रयास करें क्यों उनमे इन चीजों की समझ नहीं होती है और वे समझाने पर भी इन चीजों को आसानी से नहीं समझ सकते हैं ऐसे में उनके दिमाग में डर की भावना पैदा हो सकती है जो उनके लिए खतरा साबित हो सकती है। 

4. फाइनेंसियल प्रॉब्लम बच्चों के सामने ना डिस्कस करें 

कभी भी माता-पिता को अपने बच्चों के सामने कोई फाइनेंसियल प्रॉब्लम डिस्कस नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके बच्चे के माइंड पर दबाव पड़ सकता है और वह बच्चा दबाव या चिंता जैसी चीजों का अनुभव कर सकता है। इससे बच्चे के दिमाग पर गलत इफेक्ट पड़ता है।

Advertisment

5. घर की निजी और कान्फिडेंसियल बातें   

सावधान रहें कि बच्चों के सामने निजी या गोपनीय बातें कभी भी साझा ना करें क्योंकि वे इन बातों को किसी अंजान व्यक्ति हो शेयर कर सकते हैं। जिससे आपको और आपके बच्चे को खतरा हो सकता है। इसलिए जब तक आपके बच्चे समझदार नहीं होते उनसे ऐसी जानकारियों को दूर रखें।

6. परफोर्मेंस के बारे में ना बात करें 

Advertisment

आपके बच्चे के ग्रेड्स अगर अच्छे नहीं आ रहे हैं तो उन पर काम करवाइए लेकिन उन बातों को बच्चों के सामने करने से बच्चें। कुछ ग्रेड या उपलब्धियां हासिल करने के लिए बच्चों पर दबाव डालने से बचें क्योंकि इससे तनाव और चिंता हो सकती है।

children बातें Healthy Parenting बच्चों के सामने
Advertisment