Health Tips: गर्मियों में गन्ने का जूस पीने के 5 फायदे

गर्मियों का मौसम आते ही हमें गन्ने के जूस की खास महक और स्वाद की याद आती है। गन्ने का जूस गर्मियों में बेहद ही फायदेमंद होता है, जो हमें शरीर में ठंडाई महसूस कराता है, हमारे स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचाता है और आसानी से कही पर भी मिल सकता है। 

author-image
Ritika Negi
New Update
Benefits of sugarcane juice

(Image Credit: freepik)

5 Benefits of drinking Sugarcane Juice in Summer: गर्मियों का मौसम आते ही हमें गन्ने के जूस की खास महक और स्वाद की याद आती है। गन्ने का जूस गर्मियों में बेहद ही फायदेमंद होता है, जो हमें शरीर में ठंडाई महसूस कराता है, हमारे स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचाता है और आसानी से कही पर भी मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गन्ने का जूस पीने से क्या क्या फायदे होते हैं। 

गर्मियों में गन्ने का जूस क्यों है बेहतर?

Advertisment

गर्मियां शुरू होते ही बहुत सारे लोग हर रोज कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं, ताकि वह अपने शरीर और दिमाग को ठंडा रख सके। लेकिन डेली कोल्ड ड्रिंक पीना सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। वही अगर आप गर्मियों में हर रोज गन्ने का जूस पीते हैं, तो इससे हमारे शरीर को बहुत सारे विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं जैसे की कैल्शियम, पोटेशियम मैग्नीशियम और आयरन। गन्ने का रस हमारी किडनी और लिवर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। 

गर्मियों में गन्ने का जूस पीने के 5 फायदे

1. बॉडी में एनर्जी लाता है 

गन्ने का जूस बॉडी में हाइड्रेशन लेवल को मेंटेन करता है, इसे लगातार पीने से बॉडी डीहाइड्रेटेड नहीं रहती। अगर कोई खिलाड़ी हर रोज गन्ने के रस का सेवन करता है, तो वह अपने गेम में लंबे टाइम तक अपनी एनर्जी दिखा सकता है और वह लंबे टाइम तक अच्छा गेम खेल सकता है। तो इसी वजह से हर प्लेयर को या फिर जितने भी लोग हर रोज एक्सरसाइज करते हैं, जिम जाते हैं उन्हें  रोज गन्ने का रस जरूर से जरूर पीना चाहिए। 

2. त्वचा को निखारता है

अगर आपके चेहरे पर पिंपल, एक्ने या फिर ब्लैक हेड्स हैं, तो आप सभी लोगों को गन्ने का रस पीने का फायदा उठाना चाहिए। क्योंकि यह आपकी त्वचा में निखार लाता है और आपकी पिंपल ब्लैक हेड्स जैसी जो बीमारियां हैं, उन्हें दूर करने में आपकी मदद करता है। 

3. पथरी के समस्या को दूर करता है

Advertisment

आज के समय में पथरी की बीमारी भी एक आम बीमारी बनती जा रही है। पथरी की बीमारी में डॉक्टर खूब पानी पीने को बोलते हैं जिससे यूरिन के दौरान पथरी निकल कर आ जाए। पथरी के समय आप गन्ने का जूस पीकर फायदा उठा सकते हैं, क्योंकि इससे भी आपको ज्यादा से ज्यादा यूरिन आयेगी और आपकी पथरी निकलने के चांस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते है।

4. पीलिया की समस्या को दूर करता है

पीलिया की बीमारी हमारे फैटी लीवर के अंदर हो जाती है। बिलिरुबिन नाम का एक पिगमेंट होता है, जो हमारे लीवर के अंदर फैल जाता है जिसकी वजह से हमारे लीवर में पीलिया हो जाता है। डॉक्टर्स के मुताबिक गन्ने का जूस पीलिया के लिए बेहद फायदेमंद होता है, पीलिया के मरीज को गन्ने का जूस पीते रहना चाहिए। 

5. पाचन क्रिया को सुधारना

गन्ने का जूस पाचन क्रिया को सुधारने में मदद करता है। इसमें मौजूद फाइबर और पोटैशियम पाचन क्रिया को बढ़ाते हैं और आंतों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा, यह जूस एसिडिटी, कब्ज और अन्य पाचन संबंधी समस्याओं को भी दूर करने में मदद कर सकता है।

Advertisment

Disclaimer: इस प्लेटफार्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह लें।

एनर्जी benefits Sugarcane Juice पीलिया गर्मियों में Summer पथरी