Advertisment

Beer Side Effects : जानें बियर पीने के साइड इफेक्ट

बहुत से लोग बीयर पीना पसंद करते हैं, मगर बियर से होने वाले साइड इफेक्ट के‌ बारे में नहीं जानते। हर चीज एक तरह से अच्छा और बुरा दोनों ही होता है इसलिए जरूरी है की उसका जरूरत अनुसार ही सेवन करें। जानें अधिक इस हैल्थ ब्लॉग में-

author-image
Ayushi
New Update
Beer

5 Side Effects Of Drink Beer

5 Side Effects Of Drink Beer : बीयर एक तरह का एल्कोहल होता है जो उम्र बढ़ने वालों और जवानों दोनों के लिए एक पसंदीदा शराब है। बीयर में अनेक पोषक तत्व भी होते हैं जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। हालांकि, जैसे की दूसरी किसी भी शराब की तरह, बीयर का अति सेवन आपके शरीर के लिए कुछ साइड इफेक्ट भी ला सकता है। बहुत से लोग बीयर पीना पसंद करते हैं मगर बियर से होने वाले साइड इफेक्ट के‌ बारे में नहीं जानते। हर चीज एक तरह से अच्छा और बुरा दोनों ही होता है इसलिए जरूरी है की उसका जरूरत अनुसार ही सेवन करें। तो आइए इस हेल्थ ब्लॉग में हम जानें बियर पीने के साइड इफेक्ट।

Advertisment

बियर पीने से क्या साइड इफेक्ट होते हैं

1. High Blood Pressure 

Advertisment

बीयर में मौजूद अल्कोहल आपके रक्तचाप को बढ़ाने में मदद कर सकता है। अधिक बीयर पीने से आपका रक्तचाप बढ़ता है जो की आपके हृदय संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए जरूरी है की बीयर का सेवन जरूरत अनुसार करें

2. वजन बढ़ना

बीयर में कैलोरी की अधिक मात्रा होती है, जो आपको वजन बढ़ने का कारण बन सकती है। यदि आप बीयर को नियमित रूप से पीते हैं तो आपको वजन बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है। वजन बढ़ने की समस्या से बहुत से लोग परेशान रहते हैं। बियर में कैलोरी की अधिक मात्रा होती है।

Advertisment

3. शरीर का पानी निकलना

बीयर के सेवन से शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है। जिससे शरीर का पानी निकलने का खतरा बढ़ जाता है। पानी निकलने के कारण आपको डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है। पानी निकलने से आपको कई तरह के बीमारियां और कमजोरी महसूस होगी।

4. लीवर की समस्याएं

Advertisment

अधिक मात्रा में बियर पीने से लीवर में समस्याएं हो सकती हैं। आपका लीवर कमजोर हो जाएगा जिससे आपका स्वास्थ बिगड़ जाएगा। शरीर में लीवर खराब होने से बहुत सारी बीमारियां हो सकती है।

5. अस्थमा

बीयर में मौजूद होने वाले सल्फाइट अस्थमा के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। बीयर पीने से अस्थमा के मरीजों के लिए जान का खतरा भी बढ़ सकता है। इसलिए जरूरी है की बीयर का सेवन ना करें।

Advertisment

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

side effects साइड इफेक्ट Beer बियर
Advertisment