Advertisment

Side Effects Of Tobacco: जानें तंबाकू खाने से क्या नुकसान होतेे हैं

हैल्थ: तंबाकू के सेवन से कैंसर समेत कई बीमारियां हो रही हैं। आज के समय में युवाओं के लिए तंबाकू खाना एक फैशन बन गया है। जब देखो तब वह तंबाकू का सेवन कर लेते हैं। जानें अधिक इस ब्लॉग में

author-image
Sonali
New Update
Tobacco

Side Effects Of Tobacco

Advertisment

Side Effects Of Tobacco: तंबाकू उपयोग विशेषकर गैर धूम्रपान या चबाने वाला तंबाकू अत्याधिक उपयोग की जाती है, जो कि चिंतनीय है। तंबाकू के सेवन से कैंसर समेत कई बीमारियां हो रही हैं। आज के समय में युवाओं के लिए तंबाकू खाना एक फैशन बन गया है। जब देखो तब वह तंबाकू का सेवन कर लेते हैं। लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि तंबाकू के ज्यादा सेवन करना स्वस्थ के लिए बहुत हानिकारक हैं। अगर इस पर कंट्रोल न किया जाए तो ये आपकी जान भी ले सकती है। तंबाकू के सेवन से कई सारी बिमारियां हो सकती है जैसे मुहं, फेफड़ा, गला, कंठ, गुर्दे आदि स्थानों में कैंसर हो सकते है। आइए जानते हैं तंबाकू के सेवन से क्या साइड इफेक्ट होंगे

क्या नुकसान होंगे तंबाकू खाने से 

 जानें तंबाकू खाने के 5 बड़े साइड इफेक्ट :-

Advertisment

1. कैंसर

तंबाकू अधिकांश फेफड़ों के कैंसर का कारण बनते है और शरीर पर लगभग कहीं भी कैंसर का कारण बन सकते है जिसमें होंठ, जीभ, मुंह, नाक, अन्नप्रणाली, गला, आवाज बॉक्स, पेट, यकृत, गुर्दे, अग्न्याशय, मूत्राशय, रक्त, गर्भाशय ग्रीवा, योनी, लिंग और गुदा शामिल हैं।

2. दंत की समस्याएं

Advertisment

तंबाकू से मसूड़े के रोग, दांत खराब होने और दांतों की संवेदनशीलता का खतरा बढ़ जाता है। एक बार जब किसी व्यक्ति के मसूड़े क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, तो तंबाकू भी उनके मसूढ़ों को ठीक करने के लिए कठिन बना देते है।

3. हृदय रोग, स्ट्रोक और रक्त परिसंचरण की समस्याएं

तंबाकू हृदय रोग और स्ट्रोक का प्रमुख कारण है। तंबाकू से रक्त के थक्कों का खतरा बढ़ जाते है, जो हृदय, मस्तिष्क या पैरों में रक्त के प्रवाह को अवरुद्ध कर देता है। तंबाकू के कारण होने वाली रक्त परिसंचरण समस्याओं के कारण तंबाकू करने वालों की समस्याएं बढ़ जाती हैं।

Advertisment

4. मधुमेह

तंबाकू मधुमेह का कारण बनता है, गैर तंबाकू करने वालों की तुलना में सक्रिय तंबाकू करने वालों के लिए 30 से 40% अधिक मधुमेह विकसित होने का जोखिम होता है। तंबाकू मधुमेह से संबंधित कुछ स्वास्थ्य स्थितियों को भी खराब कर सकते है, जैसे किडनी रोग।

5. बहरापन

Advertisment

तंबाकू भीतरी कान में रक्त के प्रवाह को कम कर देते है। तंबाकू के सेवन जो नहीं करते है उसके तुलना में जो तंबाकू का सेवन करते है उससे सुनने की शक्ति पहले से भी कम हो सकती है।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Side Effects Of Tobacco तंबाकू युवाओं
Advertisment