Signs of Toxic Behavior: क्या आप तो नहीं है इसका शिकार, जानें कैसे

आजकल के समय में हमारे आस-पास बहुत सारे टॉक्सिक लोग होते है जो हमें शारीरिक और ख़ासकर मानसिक तौर पर प्रभाव डालते है। यह तनाव, डिप्रेशन और ट्रॉमा का कारण बनते है। आज हम आपके साथ टॉक्सिक लोगों के लक्षण बताएँगे जिसे आप इन्हें पहचान कर पाएँगे-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Toxic People(New Straits Times)

Signs of Toxic Behavior

Signs of Toxic Behavior:- आजकल के समय में हमारे आस-पास बहुत सारे टॉक्सिक लोग होते है जो हमें शारीरिक और ख़ासकर मानसिक तौर पर प्रभाव डालते है। यह हमारी एनर्जी का निकास करते है और तनाव, डिप्रेशन और ट्रॉमा का कारण बनते है। गंभीर समस्या तब आती है जब हम इन्हें पहचान नहीं पाते है। आज हम आपके साथ टॉक्सिक लोगों के लक्षण बताएँगे जिसे आप इन्हें पहचान कर पाएँगे-

Advertisment

Signs of Toxic Behavior: क्या आप तो नहीं है इसका शिकार, जाने कैसे

कंट्रोल

टॉक्सिक बिहेवियर में व्यक्ति दूसरों के ऊपर नियंत्रर बनाने की कोशिश करता है। वह चाहता है दूसरे लोग उस के हिसाब से ही चले। 

अपनी गलती को नहीं मानना 

जो लोग टाक्सिक होते है वह कभी भी अपनी गलती नहीं मानते है। वह दूसरों पर अपनी ग़लतियों का दोष डालते रहते है।

सीमा को पार करते है

जो व्यक्ति  टॉक्सिक होते है वह हमेशा ही रिश्तों में सीमा पार करते है। वह यह नहीं समझते कि रिश्तों में एक बारीक़ लाइन जिसकी हमें मरियादा होती अगर वह पार कर ली जाए तो यह रिश्तों की ख़राब कर सकता है।

Advertisment

मतलबी होते है

जिन लोगों का स्वभाव टॉक्सिक होता है वह मतलब के लिए ही दूसरों का इस्तेमाल करते है। उनके साथ छल करते है।

भद्दा मज़ाक़ करते है

ऐसे लोग हमेशा दूसरे व्यक्ति का भद्दा मज़ाक़ उड़ाते है और कहते है कि यार! तुम तो थोड़ा सा मज़ाक़ भी नहीं सहन करते है यानि वह आप को ग़लत कहने लग जाएँगे जब आप उन्हें गलती का अहसास कराएँगे। 

असुविधाजनक महसूस कराते है

टॉक्सिक लोगों की  आदतों में दूसरे लोगों को असुविधाजनक महसूस कराते है। वह कभी आपकी बॉडी, कपड़े, आदतों, विकल्प और पसंद पर कॉमेंट करेंगे।

Advertisment

झूठ बोलते है

टॉक्सिक लोग झूठ भी बोलते है वह कभी भी ऐसे बात नहीं बताएँगे जैसे वह असल में होती है। वह अक्सर ही आपके साथ झूठ बोलते है और आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते है।

नीचा दिखाते है

टाक्सिक व्यक्ति हमेशा ही दूसरों को  नीचा दिखाते रहते है । वह दूसरों की भावनाओं को कभी भी आदर नहीं करते है। उन्हें सिर्फ़ अपने आप को लोगों के सामने  बढ़ा दिखाना चाहे उन्हें किसी भी हद तक जाना पड़े।

पार्ट्नर के साथ अब्यूसिव व्यवहार

जब आप टॉक्सिक रिश्ते में है तब  आपका पार्ट्नर  अब्यूसिव हो सकता है। वह आपको मारपीट करेंगे। आपकी रिस्पेक्ट नहीं करेंगे। आपको हमेशा नीचा दिखाएँगे।

Advertisment
Signs of Toxic Behavior toxic