Aak Plant: बंजर भूमि में उगने वाला बहुत गुणकारी है आक या अकौआ का पेड़

हैल्थ: आक के पत्ते, इसकी जड़, इसका दूध और फूल बहुत काम का होता है। आक के बहुत से शारीरिक और मानसिक फायदे हैं। मुख्य रूप से इसकी दो प्रकार की किस्में पाई जाती हैं : कैलोट्रोपिस प्रोसेरा और कैलोट्रोपिस जिगांटे।

author-image
Prabha Joshi
New Update
aak plant

आक के पौधे

Aak Plant: अकसर जगह-जगह सड़क के किनारे या बंजर भूमि में मोटे पत्तों वाले छोटे-छोटे पौंधे देखने में आते हैं। ये कहीं भी सूखी जगह या सूखी मिट्टी में दिख जाते हैं। दरअसल ये होते हैं आक के पौधे या आक के पेड़ । आक के पौधे को मदार का पौधा भी कहा जाता है। इसे अकौआ भी कहते हैं। भले ही ये सड़क किनारे उग आते हैं पर इसके फायदे बहुत से हैं। 

Advertisment

आक के पत्ते, इसकी जड़, इसका दूध और फूल बहुत काम का होता है। आक के बहुत से शारीरिक और मानसिक फायदे हैं। मुख्य रूप से इसकी दो प्रकार की किस्में पाई जाती हैं : कैलोट्रोपिस प्रोसेरा और कैलोट्रोपिस जिगांटे। कैलोट्रोपिस प्रोसेरा बैंगनी फूल वाला पौधा है वहीं कैलोट्रोपिस जिगांटे में सफेद रंग के फूल लगते हैं। दोनों ही स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं।

आक के क्या फायदे हैं

आक हमारे शरीर के लिए बहुत फायदा करता है, आइए जानें :-

दांत दर्द दूर करे 

आक के पौधे में पाया जाने वाला दूध दांत के दर्द के लिए लाभकारी है। इसके दूध को नमक में मिलाकर मसूड़ों में दर्द वाले स्थान पर लगा देने से मसूड़ों या दांत का दर्द ठीक हो जाता है। बहुत बार दांद दर्द के कारण बहुत से काम प्रभावित होते हैं ऐसे में आक का इस्तेमाल लाभप्रद है। आक में दर्द को दूर करने के गुण होते हैं। इसके साथ ही इसके पत्तों को गर्म कर जोड़ों के दर्द में रख देने से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है। आक के दूध को सिर दर्द में लगाने से सिर दर्द में राहत मिलती है। इसके दूध को माथे पर लगाने से माइग्रेन का दर्द दूर होता है। वहीं आक को चोट के स्थान पर लगा देने से चोट का घाव जल्दी भर जाता है।

त्वचा के लिए लाभदायक 

Advertisment

आक के पौधे का इस्तेमाल त्वचा संबंधी समस्याओं में किया जाता है। आक के पौधे में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। आक में एंटीफंगल गुण होने के कारण त्वचा में किसी भी तरह के इंफेक्शन में इसको लगाया जा सकता है। इसके दूध को हल्दी में मिलाकर त्वचा में खुजली होने पर लगाने से खुजली दूर हो जाती है। इसके साथ ही इसके दूध का इस्तेमाल दाग-धब्बों में करने से दाग-धब्बे जल्दी ठीक हो जाते हैं। इसके जल्दी चेहरे पर झुर्रियां भी नहीं पड़तीं। किसी भी जहरीले कीट के काटने पर इसके दूध का इस्तेमाल करना लाभदायक होता है। 

इस तरह देखा जा सकता है कि आक के पेड़ या पौधे कहीं भी उग आने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होत हैं। हालांकि लोग इसे जहरीला मानते हैं लेकिन इसके अपने फायदे हैं। गर्भवती महिलाएं आक के इस्तेमाल से पूर्व विशेषज्ञ से परामर्श ले लें।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Aak Plant आक मदार अकौआ