Advertisment

जानें शिशु के लिए Breast Milk के अनेक फायदे

किसी भी शिशु के लिए माँ के दूध से स्वस्थ और पोष्टिक कुछ भी नहीं डॉक्टर्स भी जन्म के 2 साल तक बच्चों को माँ का दूध पीने का ही सुझाव देते हैं। ब्रैस्ट फीडिंग दोनों माँ और बच्चें के लिए फायदेमंद है।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
breast milk).png

( Image credit : Babycenter)

Breast Milk: किसी भी शिशु के लिए माँ के दूध से स्वस्थ और पोष्टिक कुछ भी नहीं डॉक्टर्स भी जन्म के 2 साल तक बच्चों को माँ का दूध पिने का ही सुझाव देते है। ब्रैस्ट फीडिंग दोनों माँ और बच्चें के लिए फायदेमंद है। ब्रैस्ट मिल्क से बच्चा कोई भी बीमारी के संक्रमण से बचता है साथ ही फीडिंग से दोनों माँ और बच्चें के बिच एक इमोशनल बौंड बनता है। ब्रैस्ट मिल्क के और भी कई सारें अनगिनत फायदे है आइये उन फायदों के बारें में हम विस्तार से जानते हैं।

Advertisment

जानें शिशु के लिए Breast Milk के अनेक फायदे

1. ब्रैस्ट मिल्क में रहता है भरपूर पोषण 

बच्चें के जन्म के बाद आपके स्तन में उत्पन हुए दूध में आपके बच्चें को सीचने के लिए सारा पोषण मौजूद रहता है इसलिए डॉक्टर्स हमेशा नए जन्मे शिशु को माँ का दूध ही पीने का सुझाव देते हैं जन्म के बाद के पहले महीने में आपके स्तन में आपके बच्चें के जरुरत के हिसाब से दूध उत्पन होगा और वक्त के साथ जैसे आपका बच्चा बड़ा होता है दूध की मात्रा भी बढ़ती है। इसलिए जन्म के करीबन 6 महीने तक बच्चें को कोई पाउडर फार्मूला पिलाने के बजाए ब्रैस्ट मिल्क पिलाए।

Advertisment

2. ब्रैस्ट फीडिंग से बच्चा रहता है बीमारियों से दूर 

अगर आपने अपने बच्चें को उनके जन्म के 26 हफ्ते तक अपना दूध फीड किया है तो वो अनगिनत बीमारियों से उन्हें बचाएगा ब्रैस्ट मिल्क से गले, नाक और कान के इन्फेक्शन से शिशु को सुरक्षा मिलती है साथ ही साइनस, सर्दी और झुकाम से भी बच्चा ब्रैस्ट मिल्क पीने के कारण बचा रहता है। माँ के दूध से बच्चा कोई भी पेट की समस्या से सुरक्षा पा सकता है और फीडिंग से मधुमेह और लेकिमिया जैसे बिमारियों से भी सुरक्षा मिलती है।

3. ब्रैस्ट मिल्क से बच्चें का वेट होता है मेन्टेन    

Advertisment

अगर आप अपने बच्चें को ब्रैस्ट मिल्क पिलाते हैं तो ये आपके शिशु के हेल्थी वेट को मेन्टेन करने में मदद करता है साथ ही ये उन्हें मोटापे से भी बचाता है और पेट में होने वाले कोई भी इन्फेक्शन से बच्चें को ब्रैस्ट मिल्क से सुरक्षा मिलती है और ये उनका इम्यून भी बढाता है जिससे वह रोगों से लड़ने के काबिल बन  सकते हैं।

4. माँ का दूध बच्चें के मानसिक विकास में करता है मदद 

जो बच्चें जन्म के बाद के 6 महीने लगातार माँ का दूध पीते है उनका दिमाग किसी फार्मूला के दूध पिने वाले बच्चें से ज्यादा विकसित और मजबूत रहता है यह एक स्टडी कहती है। लॉन्ग टर्म ब्रेन डेवलपमेंट के लिए माँ का दूध से अच्छा एक बच्चें के लिए कुछ भी नहीं है।  

Advertisment

5. ब्रैस्ट मिल्क करता है इम्यून सिस्टम को बूस्ट 

ब्रैस्ट मिल्क में भरपूर मात्रा में एंटी बॉडीज मौजद होती है जोकि आपके बच्चें के इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद करती है। फार्मूला वाले दूध में ये एंटीबाडीज नही मौजूद होते है जिसके कारण बच्चें जो इसका सेवन करते है उनमें कमजोरी आजाती है। ब्रैस्ट मिल्क कई सारी बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करती है।  

 Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Breast Milk
Advertisment