Advertisment

Pregnancy Talks: प्रेगनेंसी में सीट्रिक फ्रूट के फायदे

प्रेगनेंसी में अच्छे हाइड्रेटिंग फ्रूट्स को खाना बहुत फायदेमंद होता है जिसमें की काफी मात्रा में फाइबर मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट शामिल हो लिए जानते हैं प्रेगनेंसी के दौरान होते हैं सीट्रिक फ्रूट खाने के क्या फायदे होते हैं?

author-image
Anshika Pandey
New Update
Pregnancy tips

(Image Credit: File Image)

Benefits Of Citric Fruits In Pregnancy: महिलाओं द्वारा प्रेगनेंसी के दौरान अच्छा खानपान और हेल्दी डाइट बहुत आवश्यक होती है। प्रेगनेंसी में अच्छे हाइड्रेटिंग फ्रूट्स को खाना बहुत फायदेमंद होता है जिसमें की काफी मात्रा में फाइबर मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट शामिल हो लिए जानते हैं प्रेगनेंसी के दौरान होते हैं सीट्रिक फ्रूट खाने के क्या फायदे होते हैं?

Advertisment

प्रेगनेंसी में सीट्रिक फ्रूट के फायदे

हाइड्रेट 

शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए साइट्रिक फ्रूट्स काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं। सीट्रिक फ्रूट में काफी मात्रा में नेचुरल हाइड्रेशन पाया जाता है। संतरे, मौसम्मी आदि फ्रूट्स को अपने डाइट में जरूर शामिल करें। 

Advertisment

आयरन एब्जॉर्बशन 

साइंटिफिकली प्रूवन है कि विटामिन सी के सेवन से आयरन का अब्जॉर्प्शन अच्छा होता है। जिसके कारण बॉडी में आयरन की कमी नहीं होती। 

फाइबर

Advertisment

फ्रूट्स में काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है। जो कि हमारे डाइजेशन को ठीक करता है। प्रेगनेंसी में होने वाले अपच और कांस्टिपेशन के लिए यह फायदेमंद होता है। 

विटामिन

सीट्रिक फ्रूट में काफी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। जो की आंखों के लिए बहुत जरूरी होता है। साथ ही यह स्किन और बाल के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।

Advertisment

मिचली और उल्टी का कम होना

प्रेगनेंसी में होने वाली मिचली और उल्टी को भी सीट्रिक फ्रूट कम कर सकता है। मुंह के बिगड़े स्वाद को भी ठीक करने के लिए सीट्रिक फ्रूट का सेवन किया जा सकता है। पानी में नींबू का सेवन भी काफी फायदेमंद होता है।

डाइजेशन

Advertisment

सीट्रिक फ्रूट में काफी मात्रा में फाइबर होता है। साथ ही विटामिन सी डाइजेशन को ठीक करने में मदद करता है। सही डाइजेस्टिव सिस्टम होने से बॉडी में ऊर्जा आती है।

इम्यून सिस्टम 

विटामिन सी आदि से बॉडी का इम्यून सिस्टम अच्छा होता है। प्रेगनेंसी के दौरान महिला के इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होना बहुत जरूरी है। यह बच्चे को भी बीमारियों से बचाता है।

Advertisment

बाल और स्किन

प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले पिंपल्स आदि को विटामिन सी कम कर सकता है। अपने डाइट में नींबू, संतरे, आंवले आदि को शामिल करें। आंवला हेयर हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले हेयर लॉस को ठीक करने में मदद कर सकता है।

Vitamin C Pregnancy Talks
Advertisment