/hindi/media/media_files/2025/02/04/6d38R93ySc7SJhNQlu0U.png)
Photograph: (Canva)
Body Signals That Indicate a Serious Health Issue: हमारा शरीर हमेशा हमें संकेत देता है, लेकिन अक्सर हम इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। कभी सिरदर्द, कभी थकान, कभी अचानक वजन बढ़ना या गिरना ये सभी संकेत हमारे शरीर में चल रही किसी बड़ी समस्या की ओर इशारा कर सकते हैं। लेकिन जब तक परेशानी बढ़ नहीं जाती, हम इन संकेतों को गंभीरता से नहीं लेते। क्या यह लापरवाही हमें किसी गंभीर बीमारी की चपेट में ला सकती है?
आपके शरीर के ये संकेत किसी गंभीर बीमारी का इशारा हैं?
लगातार सिरदर्द और चक्कर आना
अगर आपको बार-बार सिरदर्द होता है या बिना किसी स्पष्ट कारण के चक्कर आते हैं, तो यह सिर्फ तनाव या नींद की कमी नहीं हो सकता। माइग्रेन, हाई ब्लड प्रेशर, ब्रेन ट्यूमर या न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर जैसी समस्याओं का यह संकेत हो सकता है। अगर दर्द लगातार बना रहता है या बहुत तेज़ हो जाता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
अचानक वजन कम होना या बढ़ना
अगर बिना किसी डाइटिंग या एक्सरसाइज के आपका वजन तेजी से घट रहा है, तो यह थायरॉइड, डायबिटीज, कैंसर या किसी अन्य गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। इसी तरह, अगर आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है और साथ में सुस्ती या सूजन महसूस हो रही है, तो यह हार्मोनल असंतुलन या हृदय रोग का लक्षण हो सकता है।
लगातार थकान और कमजोरी महसूस करना
हर वक्त थका हुआ महसूस करना या बिना मेहनत किए भी कमजोरी आना आम बात नहीं है। यह एनीमिया, डायबिटीज, डिप्रेशन या किसी क्रोनिक बीमारी का संकेत हो सकता है। अगर आपको बिना वजह सुस्ती रहती है और एनर्जी कम लगती है, तो अपने हेल्थ चेकअप को टालें नहीं।
सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द
अगर बिना किसी भारी काम के आपको सांस फूलने लगती है या सीने में दर्द महसूस होता है, तो इसे हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। यह हृदय रोग, अस्थमा, फेफड़ों की समस्या या हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों की ओर इशारा कर सकता है। खासकर, अगर यह लक्षण बार-बार दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
पेट की लगातार समस्या
अगर आपको अकसर पेट दर्द, कब्ज, एसिडिटी या डायरिया जैसी समस्याएं होती हैं, तो यह सिर्फ पाचन खराब होने की वजह से नहीं, बल्कि आंतों में संक्रमण, अल्सर, लिवर या पित्ताशय की बीमारी का संकेत भी हो सकता है। लंबे समय तक बनी रहने वाली पेट की समस्या को अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है।
त्वचा पर बदलाव और घाव जल्दी न भरना
अगर आपकी त्वचा पर अचानक बहुत ज्यादा खुजली, लाल चकत्ते, दाने या सूजन होने लगे और यह लंबे समय तक ठीक न हो, तो यह एलर्जी, स्किन इन्फेक्शन या यहां तक कि स्किन कैंसर का भी संकेत हो सकता है। इसी तरह, अगर शरीर में कोई चोट या घाव जल्दी नहीं भरता, तो यह डायबिटीज या इम्यून सिस्टम की कमजोरी का लक्षण हो सकता है।
बार-बार पेशाब आना या यूरिन में बदलाव
अगर आपको बार-बार पेशाब आना, जलन होना, रंग में बदलाव दिखना या बदबू महसूस हो रही है, तो यह यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI), किडनी से जुड़ी समस्या या डायबिटीज का संकेत हो सकता है। ऐसे लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
हाथ-पैर सुन्न होना या झुनझुनी महसूस होना
अगर आपको बार-बार हाथ-पैर सुन्न होने लगते हैं या झुनझुनी महसूस होती है, तो यह सिर्फ गलत पोजीशन में बैठने की वजह से नहीं हो सकता। नसों की कमजोरी, डायबिटीज, न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर या हार्ट प्रॉब्लम का यह संकेत हो सकता है।
अचानक दृष्टि धुंधली होना या सुनाई देने में दिक्कत
अगर आपकी नजर अचानक धुंधली हो रही है, आंखों के सामने धब्बे दिख रहे हैं या सुनने में दिक्कत हो रही है, तो इसे उम्र बढ़ने का सामान्य संकेत मानना गलत हो सकता है। डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या न्यूरोलॉजिकल समस्या की वजह से भी ऐसा हो सकता है।
क्या करना चाहिए?
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण लंबे समय तक महसूस होते हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें। समय पर सही जांच और इलाज से किसी भी गंभीर बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। याद रखें, शरीर हमें पहले ही संकेत दे देता है बस जरूरत है इन्हें समझने और सही समय पर एक्शन लेने की।
अगर आपको भी इनमें से कोई लक्षण महसूस होते हैं, तो खुद से इलाज करने के बजाय डॉक्टर से सलाह लें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।