Menorrhagia: माहवारी में औरतों में हैवी ब्लीडिंग की क्या वजहें है

महिलाएं को अक्सर हैवी ब्लीडिंग की समस्या आ जाती है यह आम बात है लेकिन अगर ये समस्या बढ़ जाएं और आपके दिनचर्या में बाधा डाले तब आपको मेडिकल हेल्प लेनी की जरुरत है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
heavy Bleeding (HealthKart).webp

Heavy Bleeding (Image Credit: HealthKart)

Causes Of Menorrhagia In Women: महिलाएं को अक्सर हैवी ब्लीडिंग की समस्या आ जाती है यह आम बात है लेकिन अगर ये समस्या बढ़ जाएं और आपके दिनचर्या में बाधा डाले तब आपको मेडिकल हेल्प लेनी की जरुरत है। यह समस्या बढ़ जाए तो महिलाओं के शरीर में खून की कमी आ सकती है जिसके कारण एनीमिया की समस्या आ सकती है।

Advertisment

Menorrhagia: क्या है मेनोरेजिया ?

हर महिला को  माहवारी के दिनों में बहुत सारी समस्याएँ आती है जैसे ब्लीडिंग, मूड स्विंग, सिर दर्द, क्रैम्प, ब्लोटिंग आदि। यह सब नोर्मल है लेकिन परेशानी तब आती है जब महिलाओं को इतनी ज़्यादा ब्लीडिंग होती है उनका हर एक घंटे में पैड फ़िल हो रहा है कई बार ब्लीडिंग कपड़ों तक आ जाती है।इस कंडिशन को मेनोरेजिया कहा जाता है।

एक आम महिला को  पीरियड महीने में एक बार आती है जो 2-7 सात दिन तक रहते है। इसमें एक साइकल 21 से 35 तक का बनता है लेकिन हेवी ब्लीडिंग हफ़्ते से ज़्यादा रह सकती है इसमें आपको एक पैड से दूसरे पैड बदलने का समय सिर्फ़ 2 घंटे तक का लगता है।

Menorrhagia: माहवारी में औरतों में हैवी ब्लीडिंग की क्या वजहें है 

  • होर्मोन में ख़राब बैलेन्स

    इस स्थिति का एक कारण होर्मोन में ख़राब बैलेन्स भी हो सकता है। महिलाओं के शरीर में मुख्य सेक्स होर्मोन एस्ट्रजेन और प्रोजेस्टरोन होते है जो रीप्रोडक्टिव से जुड़े होते है। इनके संतुलन के कारण ही महिलाओं में मासिक चक्र होता है। जब इनके बीच असंतुलन आ जाता है तब यूटरस की परत काफ़ी मोटी हो जाती है जिसके कारण हेवी ब्लीडिंग का सामना करना पड़ता है।
  • गर्भाशय फाइब्रॉएड

    यह एक तरह ट्यूमर है जो यूटरस में। होता है और जिससे कैन्सर तो नहीं होता है लेकिन इसके कारण महिलाओं में और समस्या आ जाती है। यह ज़्यादातर तब होता है जब महिलाएँ बच्चा पैदा करने लायक़ हो जाती है। इसके कारण हॉर्मोन में बदलाव आ जाते है यह भी एक कारण ज़्यादा रक्तस्राव का हो सकता है। इसके कारण यूटरन की परत पर दबाव पड़ता है जो हेवी ब्लीडिंग का ज़िम्मेदार हो सकता है
  • कैन्सर

    यह भी एक कारण जिसकी वजह से महिलाओं में हेवी वलीडिंग की समस्या आ जाती है जैसे ओवरी में कैन्सर महिलाओं में प्रीमेनोपॉज़ में हो सकता है। 
  • ओवरी में ख़राबी

    ओवरी में ख़राबी कई कारणों से हो सकती है जैसे पीसीओएस के कारण भी हो सकता है इसके कारण शरीर केन होर्मोन में बैलेन्स बिगड़ जाता है। इसके कारण ओवरी में सिस्ट बनते है। इसके साथ ओवरी में ख़राबी के कारण एग रिलीज़ में भी अनियमितता आ जाती है और यूटरन लाइनिंग में मोटापन आ जाता है। यह सब हेवी ब्लीडिंग का कारण बन सकता है।
Advertisment

प्रेगनेंसी 

प्रेगनेंसी में कई सारी परेशानियाँ आ जाती है जैसे कई बार जो फ़र्टिलायज़्ड एग यूट्रस के बाहर पैदा होने लगता है यह भी हेवी ब्लीडिंग की समस्या को पैदा कर सकता है।