Advertisment

Diabetes : औरतें कभी इग्नोर ना करें डायबिटीज के यह लक्षण

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपका ब्लड ग्लूकोस यानी कि ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। यदि आपको डायबिटीज हो जाती है तो आपकी बॉडी में इनफ इंसुलिन नहीं होता। ऐसे में ग्लूकोज खून में बढ़ जाता है और आपके सेल तक नहीं पहुंच पाता।

author-image
Shruti
New Update
diabetes freepik

(Image Credit - Freepik)

Early signs of Diabetes in Women : डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपका ब्लड ग्लूकोस यानी कि ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। आपके शरीर का मेन सोर्स ऑफ एनर्जी ग्लूकोस होता है। आपका शरीर भी ग्लूकोस बनाने में सक्षम है। परंतु शरीर खाए गए खाने से भी ग्लूकोस लेता है। पैनक्रियाज द्वारा बनाया गया इंसुलिन हार्मोन इस ग्लूकोज को आपका सेल तक पहुंचने में मदद करता है। जिससे कि एनर्जी बन सके। यदि आपको डायबिटीज हो जाती है तो आपकी बॉडी में इनफ इंसुलिन नहीं होता। या फिर शरीर इंसुलिन को सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाता। ऐसे में ग्लूकोज खून में बढ़ जाता है और आपके सेल तक नहीं पहुंच पाता। डायबिटीज कई प्रकार के हेल्थ डैमेज करती है, जैसे कि आंखों को, किडनी को, दिल को इत्यादि। ऐसे में डायबिटीज के यह लक्षण कभी भी नजरअंदाज ना करें

Advertisment

जानिए डायबिटीज होने के यह लक्षण

1. ज्यादा प्यास लगना

इंसान को दिन में थोड़े-थोड़े समय पर प्यास लगना आम बात है। ऐसे में पर्याप्त पानी पीना चाहिए। परंतु यदि पर्याप्त पानी पीने के बाद भी आपको थोड़े-थोड़े समय पर बहुत प्यास लग रही है तो यह डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं। यदि ऐसा हो तो अपना डायबिटीज का चेकअप जरूर करवा लें।

Advertisment

2. बार बार बाथरूम जाना

बार-बार पानी पीने के बाद बाथरूम जाना आम बात है। परंतु जरूरत से ज्यादा बार बाथरूम जाना डायबिटीज का सिंपटम हो सकता है। परन्तु यदि आप प्रेग्नेंट है या आपकी उम्र ज्यादा है तब भी बार-बार बाथरूम जाना आम बात है। 

3. यूरीनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन

Advertisment

ब्लड का शुगर लेवल ज्यादा होने के कारण औरतों को यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन (यूटीआई) होने का भी खतरा रहता है। यदि आपको बार-बार यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शंस हो रहा है तो यह भी डायबिटीज का एक लक्षण हो सकता है। साथ ही साथ वेजाइनल इनफेक्शन भी संभव है। ऐसे में अपना डायबिटीज का चेकअप जरूर करवाएं।

4. हैवी पीरियड

पीरियड के समय हार्मोन चेंज होने के कारण आपके ब्लड के शुगर लेवल फ्लकचुएट हो सकते हैं। ऐसे में आपके पीरियड्स लंबे हो सकते हैं या आपका फ्लो हैवी भी हो सकता है। अगर आपको ऐसे चेंज दिख रहे हैं तो एक बार डायबिटीज का चेकअप जरूर करवा लें।

Advertisment

5. विज़न खराब होना

यदि डायबिटीज को जल्दी डायग्नोज नहीं किया गया तो यह आपकी आंखों के ब्लड वेसल्स को भी डैमेज करती है। जिसके कारण विजन लॉस हो सकता है। यदि आपको देखने में मुश्किल आ रही है या आपके विज़न में आप चेंज महसूस कर रहे हैं तो यह भी डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में हमेशा बीच-बीच में अपना डायबिटीज का चेकअप जरूर करवाते रहें।

6. अनइंटेंशनल वेट लॉस

Advertisment

अच्छे खान-पान और व्यायाम से वज़न कम करना अच्छी बात है। परंतु यदि आपके बिना कोई एफर्ट किए आपका वेट कम हो रहा है तो यह भी डायबिटीज का अर्ली साइन हो सकता है। ऐसे में अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

7. स्किन डीकलर होना

यदि आपको आपकी त्वचा का रंग अलग रहा है, पहले से ज्यादा डार्क लग रहा है, खासकर की गर्दन के पास या आर्मपिट पर, तो यह भी डायबिटीज का एक लक्षण हो सकता है।  

Advertisment

8. मेनोपॉज के बाद वज़न बढ़ना

मेनोपॉज होने के बाद बहुत सी औरतों में वेट गेन हो जाता है। हार्मोन चेंज होने के कारण ब्लड के शुगर लेवल पर असर पड़ सकता है। जिससे वेट का अंतर पड़ता है। ऐसे में मेनोपॉज के बाद ज्यादा वेट बढ़ना भी  डायबिटीज की एक निशानी हो सकती है।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Diabetes डायबिटीज
Advertisment