Advertisment

Birth Control Pills: महिलाओं के दिमाग और शरीर पर इन पिल्स का असर

बर्थ कण्ट्रोल पिल्स, जिसे गर्भनिरोधक गोलियां भी कहते हैं, का सेवन करने से महिला के शरीर पर बहुत ही अलग अलग किस्म का असर परता है। सारे ड्रग्स की तरह इसके भी अपने फायदे और साइड इफेक्ट्स हैं। 

author-image
Ayushi Jha
New Update
Contraceptive Pills(HealthLine)

(Image source: HealthLine)

Effects Of Birth Control Pills On Women's Mind And Body: बर्थ कण्ट्रोल पिल्स, जिसे गर्भनिरोधक गोलियां भी कहते हैं, का सेवन करने से महिला के शरीर पर बहुत ही अलग अलग किस्म का असर परता है। लोगों को लगता है के बर्थ कण्ट्रोल पिल्स अपना एक ही दाइत्व को पूरा करता है और वो है प्रेगनेंसी को रोकना लेकिन यह पूरा सच नहीं है। सारे ड्रग्स की तरह इसके भी अपने फायदे और साइड इफेक्ट्स हैं। इसके बहुत ही सारे ऐसे इफेक्ट्स हैं जो की बहुत अजीब जानकारियां होतीं हैं और कुछ आपको इंटरनेट से भी आसानी से पता चल जायेगा। हम आज बात करेंगे ऐसे ही कुछ इफेक्ट्स जो की बर्थ कण्ट्रोल पिल्स लेने पर किसी भी महिला के शरीर और दिमाग पर होता है। आइये, आगे इस ब्लॉग में पढ़ें। 

Advertisment

महिलाओं के दिमाग और शरीर पर इन पिल्स का असर

शारीरिक:

Advertisment

1. कम मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स

कुछ महिलाओं को यह पिल्स लेने के बाद पीरियड्स में मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स के दर्द से रहत मिलती है। इसी वजह से कुछ महिलाएं इन पिल्स को बिना डॉक्टर से जांचे खुद खा लेते हैं जो की बहुत ही खतरनाक होसकता है। 

2. कार्डियोवैस्कुलर परेशानियां 

Advertisment

महिलों को इस पिल से ब्लड प्रेशर बढ़ने की दिक्कत आ सकती है। हलाकि यह कम ही देखा गया है लेकिन जबभी देखा गया है तो सीरियस साबित हुआ है। 

3. एक्ने 

इन पिल्स को लेने से बहुत ही एक्स्ट्रा होर्मोनेस होजातें हैं जो की स्किन के लिए फायदेमंद नहीं होता। इससे एक्ने और फेसिअल हेयर ग्रोथ जैसें दिक्कतें आ सकतीं हैं। 

Advertisment

मानसिक:

4. मूड स्विंग्स 

आपको इन पिल्स का सेवन करने के बाद अपने मूड में बहुत जल्दी जल्दी बदलाव आते दिखेगा। आपका दिमाग आपको बहुत ही अस्थिर लगेगा और आपके इमोशंस आसानी से ट्रिगर हो सकतें हैं। हार्मोनल बदलाव के कारन ऐसा होता है। 

Advertisment

5. माइल्ड डिप्रेशन 

इन पिल्स को लेने के सीरियस साइड इफेक्ट्स में से एक यह भी की यह आपको डिप्रेस्ड बना सकता है। इन पिल्स से आपके दिमाग पर बहुत असर परता है और इससे आपको माइल्ड या फिर सीरियस डिप्रेशन हो सकता है। 

Disclaimer:"इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।"

Birth control pills पीरियड्स महिलाएं
Advertisment