Advertisment

Birth Control Pills: बर्थ कंट्रोल पिल्स इस्तेमाल करने का सही तरीका

Sehat/blog: ध्यान रखें की कभी भी गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। हम आपको बताएंगे बर्थ कन्ट्रोल पिल्स को इस्तेमाल करने का सही तरीका-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Birth Control Pills

Birth Control Pills

Birth Control Pills: बर्थ कंट्रोल पिल्स के अंदर प्रोजेस्ट्रोन और एस्ट्रोजन नामक हार्मोन की जगह गर्भनिरोधक गोलियों में प्रोजेस्टिन नामक सिंथेटिक हार्मोन का इस्तेमाल किया जाता है। यह हार्मोन गर्भधारण करने में अथवा गर्भनिरोध करने में सहायक होते हैं। प्रोजेस्टिन नामक हार्मोन फीमेल ओवरी से एग्स रिलीज होने में समस्या पैदा करते हैं। यह स्पेर्म्स को एग्स के साथ फर्टाइल होने से रोकते हैं जिसकी वजह से महिलाएं गर्भधारण नहीं पाती पति है। महिलाएं कई बार प्रेगनेंसी रोकने के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं। ध्यान रखें की कभी भी गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। हम आपको बताएंगे बर्थ कन्ट्रोल पिल्स को इस्तेमाल करने का सही तरीका।

Advertisment

Right Way To Use Birth Control Pills

1. टाइप्स जानें 

Advertisment

बर्थ कंट्रोल पिल्स का इस्तेमाल करने से पहले उनके टाइप के बारे में जानना बेहद जरूरी है। यह पिल्स कई अलग-अलग प्रकार की होती हैं अथवा अलग-अलग तरह से काम करती हैं। गर्भनिरोधक पिल्स अधिकतर तीन प्रकार की होती हैं। कॉम्बिनेशन पिल्स, एमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स, मिनि पिल्स आदि। कॉम्बिनेशन पिल्स 21 डे पैक में आती है इसका सेवन पीरियड के दौरान करना चाहिए। एमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स यह पिल सेक्स के 72 घंटे के अंदर ली जानी चाहिए। मिनि पिल्स पीरियड के आखिरी वीक में लेनी चाहिए।

2. टाइम पर लें

बर्थ कंट्रोल पिल्स का केवल एक सुनिश्चित समय पर करें। आप यदि सुबह गोलियां खाते हैं तो प्रत्येक दिन सुबह लें और यदि आप शाम के समय खाते हैं तो प्रत्येक दिन शाम में लें। अधिक पिल्स का सेवन करने से आपके बॉडी के हार्मोन्स डिस्टर्ब हो सकते हैं। डिस्टर्ब हार्मोन्स होने की वजह से आपकी बॉडी में कई अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। आप यदि किसी दिन पिल्स लेना भूल गए हैं तो अगले 12 घंटे के भीतर आप पिल्स का सेवन कर सकते हैं।

Advertisment

3. कितनी सहायक है पिल्स

गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करना गर्वधारण करने से बचाता है। आप यदि हार्मोन्स के द्वारा बर्थ कंट्रोल करना चाहते हैं तो बर्थ कंट्रोल पिल्स एकमात्र ऑप्शन है। गर्भनिरोधक गोलियों को सही प्रकार से इस्तेमाल किया जाए तो यह 99% तक गर्भधारण करने से रोकती है यह गर्भधारण ना करने के साथ-साथ कई अन्य शरीर की समस्याओं से लड़ने में भी सहायता करती है। यह पिल्स हालाँकि एच आई वि या किसी अन्य सेक्स रिलेटेड संक्रमण से नहीं बचती।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Birth control pills गर्भधारण एमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव बर्थ कंट्रोल बर्थ कंट्रोल पिल्स
Advertisment