Advertisment

Nipples Hairs: क्या निप्पल पर हेयर होना नॉर्मल है?

blog | sehat: निपल्स के सराउंडिंग वाले एरिया में जो हेयर्स होते हैं। वह ब्लैक और वायरी टाइप के होते हैं। अलग-अलग लोगों पर निर्धारित करता है। आज हम आपको बताने वाले हैं क्या निप्पल पर हेयर होना नॉर्मल है और यह क्यों होते हैं-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Nipples Hair

Nipples Hair

Nipples Hair: आपके निपल्स पर हेयर होना आपको आश्चर्य की बात लगती होगी। लेकिन आपको बता दें कि यह बिल्कुल नॉर्मल है। 40 परसेंट महिलाओं की निप्पल पर वायरी हेयर्स होते हैं। यहां हम ब्रैस्ट पर मौजूद बालों की बात नहीं कर रहे हैं यह बाल निप्पल के डार्क सराउंडिंग वाले एरिया पर कुछ लॉन्ग वायरी बाल होते हैं। इन छोटे बालों को हेयर फॉलिकल्स कहते हैं। हेयर फॉलिकल्स आपके पूरे शरीर पर मौजूद होते हैं जिसकी वजह से आपकी बॉडी पर हेयर की ग्रोथ होती है। अक्सर महिलाएं इस बारे में बात नहीं करती इसको एक बड़ा टैबू मानती हैं। जबकि यह एक साधारण सवाल है जिसका जवाब आपको पता होना चाहिए। आज हम आपको बताने वाले हैं निप्पल पर हेयर होना नॉर्मल है और यह क्यों होते हैं?

Advertisment

Is it normal to have hair on nipples?

ऐरोला पर हेयर क्यों आते है

हमारी पूरी बॉडी पर हेयर फॉलिकल्स होती है यह हेयर फॉलिकल्स बॉडी में बालों को उगाने का काम करते हैं। यह बॉडी फंक्शन है जो बेहद नार्मल है। कम मात्रा में निप्पल हेयर होना नॉर्मल है लेकिन यह अधिक मात्रा में है तो किसी मेडिकल कंडीशन की वजह से हो सकते हैं। कई बार निप्पल हेयर होने का कारण हार्मोन चेंज, प्रेगनेंसी आदि हो सकते हैं।

Advertisment

किस तरह दिखाई देते हैं

निपल्स के सराउंडिंग वाले एरिया में जो हेयर्स होते हैं वह ब्लैक और वायरी टाइप के होते हैं और यह अलग-अलग लोगों पर निर्धारित करता है। जिस तरह व्यक्ति का कलर और हेयर ग्रोथ होगी उसी के अनुसार उनके निप्पल पर भी हेयर्स होंगे। यह हेयर्स अधिक मात्रा में नहीं होते। कई बार यह हेयर्स आपकी बॉडी टेंपरेचर के अनुसार बदलते हैं।

क्या है ये चिंता का विषय?

Nipples पर हेयर्स होना नॉर्मल बात है। लेकिन इसी तरह के हेयर्स आपके चिन के नीचे या लिप्स के ऊपर वाली साइड निकलते हैं। यह एक चिंता का विषय हो सकता है यह संकेत देता है आप में मेल हॉर्मोन्स ग्रो होने का। यह सिम्पटम्स कई बार महिलाओं में पीकॉस की वजह से भी पैदा होते हैं। जब आप की निप्पल पर अधिक हेयर ग्रो होने लगे या चिन पर लम्बे बाल आने लगे तब आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।

Hair hair on nipples Nipples Hair Nipples
Advertisment